*आजमगढ़ :एक दिन पूर्व लापता युवक की मिली लाश ,20 दिन पूर्व विदेश से आया था युवक*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर देहात सीवन मे बुधवार को सुबह एक दिन पूर्व लापता युवक का शव मिला। मृतक की पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद उज़ैर पुत्र हाफिज यहिया के रूप में हुई है। युवक 20 दिन पूर्व विदेश से घर आया था ।युवक का शव बरामद होने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई चीख-पुकार मच गया।
युवक 20 दिन पूर्व विदेश से घर आया था ।मौके पर पहुची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जुट गयी है ।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद उज़ैर मंगलवार को फूलपुर कस्बा स्थिति ताजकटरा मे अपने चाचा की दुकान पर गया था। लेकिन काफी देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दूसरे दिन सुबह फूलपुर देहात सीवन मे शौच करने गये ग्रामीणो ने देखा इसकी सूचना पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी गई।
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान मोहम्मद उज़ैर के रूप में किया।
युवक के मौत की वजह का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। परिवार वालो के मुताबिक वह मानसिक रोगी था।
20 दिन पूर्व वह विदेश से इलाज के लिये घर आया था। वह दो लड़को का पिता है। विदेश आए आये युवक का शव मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।
May 25 2023, 19:37