माईन्स रूल्स रेगुलेशन की अवहेलना के कारण होती है दुर्घटना: के लक्ष्मा रेडडी
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीएमएस ने किया डीजीएमएस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
धनबाद।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा सोमवार को डीजीएमएस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपमहामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाडेय, कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी सहित कोल इण्डिया एवं सभी कम्पनी स्तरीय सुरक्षा ,सलाहकार एवं कल्याण समिति सदस्य, जे. बी. सी. सी. आई सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुये सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर कोयले का उत्पादन किया जा है। जिस कारण खदानों में जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही है, इसके बावजूद कोल इण्डिया प्रबंधन एवं खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा दुर्घटना को रोकथाम करने हेतु गंभीर नहीं है।
कोल प्रभारी सह स्थाई सुरक्षा समिति सदस्य भारत सरकार के.लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि माईन्स रूल्स रेगुलेशन की अवहेलना के कारण ही दुर्घटना हो रही है। सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन नहीं करने के कारण गंभीर एवं जानलेवा दुर्घटना में बढोत्तरी हो रही है। संगठन यह महसुस कर रहा है कि डीजीएमएस द्वारा खदानों का समय पर निरीक्षण न करना एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों को सुधार हेतु प्रबंधन को बाध्य न करना, दुर्घटना के जिम्मेवार दोषियों को दण्डित न कर मात्र खानापूर्ती करना जिससे खदान में कार्यरत मजदूरों एवं अधिकारियों असुरक्षीत महसुस कर रहें है, जिससे भय का वातावरण बना हुआ है।
इस दौरान 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीजीएमएस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में जयनाथ चौबे, अरुण प्रधान, मजरूल हक अंसारी, अयोध्या मिश्रा सिंह, माधव नायक, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार रजक, महेन्द्र पाल सिंह, रंजर बेहरा, आषिश मुर्ती, अशोक कुमार मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में संघ कार्यकर्ताओ एवं कोयला के श्रमिक उपस्थित थे।
May 23 2023, 20:11