*बृजभूषण शरण सिंह की फिसली जुबान, पहलवान विनेश फोगाट को बताया मंथरा*
#brijbhushansinghtoldwomenwrestlersas_manthara
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अभी विवादों में चल रहे हैं। महिला पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और उन पर एफआईआर तक दर्ज की जा चुकी है।खिलाफ पहलवानों का जंतर मंतर पर एक महीने से धरना जारी है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह का विवादास्पद बयान सामने आया है।बृजभूषण सिंह ने महिला रेसलर्स विनेश फोगाट को मंथरा कहा। वहीं खुद की तुलना भगवान राम से की है।
यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी नेता और रेसलिंग फेडरेशन के चीफ ने कहा कि यह मामला गुड टच और बैड टच का है। मामला असल में छुआछूत का है. विनेश फोगाट को मंथरा बताते हुए उन्होंने कहा कि जैसे कैकेयी ने रोल प्ले किया था, उसी तरह विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। परिणाम आने के बाद इस मंथरा को भी जवाब दिया जाएगा। पहले हजारों पहलवान धरना दे रहे थे, लेकिन अब सिर्फ तीन पति और तीन पत्नियां धरने पर हैं।
खुद की तुलना श्रीराम से की
लृजभूषण शरद ने आगे कहा कहा, मंथरा ने राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेज दिया था, लेकिन यदि राम वन नहीं जाते तो वह कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर न खाते। हनुमान और सुग्रीव से मित्रता न होती और रावण जैसे महापापी का अंत कैसे होता। सांसद ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ईश्वर ने मेरे लिए अभी कुछ और काम कार्य निर्धारित कर रखा है। उन्होंने कहा कि वह सब कुछ हो सकते हैं लेकिन जो आरोप लगा है वह नहीं हो सकते।
विनेश फोगाट का पलटवार
बृजभूषण सिंह के इन बयानों पर विनेश फोगाट ने पलटवार किया। विनेश ने कहा कि उनके घर में भी मां-बेटियां-महिलाएं हैं। अगर ऐसी घटना उनके किसी अपने के साथ होती तो भी क्या वह इस तरह की छुआछूत की बात करते। बृजभूषण महिलाओं को टीवी पर आकर अपमानित कर रहे हैं। अगर वह टीवी पर आकर ऐसा कर सकते हैं तो सोचिए बंद कमरे में लड़कियों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे।
एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी नॉर्को टेस्ट की मांग पर कहा था कि वे इसके लिए तैयार हैं। लेकिन शर्त यही है कि पहलवान भी टेस्ट के लिए तैयार हों। जवाब में पहलवानों ने भी कहा था कि वे इसके लिए तैयार हैं।
May 23 2023, 15:20