जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड में 18 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

धनबाद। गर्मी के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से डीडीसी शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड प्रखंड में 18 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई। जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि सोमवार को निरसा प्रखंड के तिलतोड़िया व मदनपुर में 2 - 2 तथा पाण्ड्रा पश्चिम, बोलडीह, निरसा कांटा, यशपुर एवं सिमुलडांग में एक - एक टैंकर से पानी सप्लाई किया गया। 

वहीं एगारकुंड प्रखंड के गोपीनाथपुर मांझी टोला, गोपीनाथपुर बाउरी टोला, गोपीनाथपुर शिवडंगाल, शिवलीबाड़ी उत्तर, डूमरकुंडा उत्तर एवं डूमरकुंडा दक्षिण तथा नूतनग्राम में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

 उन्होंने कहा की जैसे जैसे आवश्यकता होगी वैसे वैसे टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी। अन्य पंचायतों में भी टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं हो।

तो क्या फिर होगा धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन बंद...?,इस बार बंद का कारण भूमिगत आग नही, बल्कि जमीन के नीचे दबा हुआ 295 मिलियन टन कोयला होगा...!

इसको लेकर इसी महीने होगी दिल्ली में कैबिनेट की बैठक ,होगा इस पर चर्चा,

धनबाद : धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन की जमीन के नीचे 295 मिलियन टन कोयला है। रेल लाइन को शिफ्ट करने में करीब दो हजार करोड़ राशि खर्च आएगा। रेल लाइन के शिफ्ट होने से सबसे अधिक फायदा कोल इंडिया को होगा। कमेटी ने शिफ्ट करने पर खर्च को लेकर रेल मंत्रालय को ही करने के लिए कहा है।

राशि काफी बड़ी है इसलिए रेल और कोयला मंत्रालय मिलकर नीति तय करेगी। इसे लेकर इसी महीने कैबिनेट सचिव की बैठक में चर्चा होगी। झरिया मास्टर प्लान को लेकर पीएमओ द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने भी ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाना है।

कोकिंग कोल पर है नजर

धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे भूमिगत आग में कोकिंग जल रहा है। जल रहे कोकिंग कोल को बचाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। नीति आयोग के पास भेजी गई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 

रेल लाइन के नीचे 295 मिलियन टन कोयले का भंडार है।

34 किमी के इस रेल लाइन के किनारे 195 मिलियन टन कोकिंग कोल है, जिसकी कीमत करीब 65 हजार करोड़ बताई जा रही है। यह लागत समय और बाजार के साथ कोयला के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद एक लाख करोड़ तक पहुंच सकती है। कोकिंग कोल देश की जरूरत है। इस जरूरत को पूरा करने की दिशा में कोयले का आयात किया जा रहा है।

कोकिंग कोल की मांग को करेगा पूरी

2030 तक लोहा और इस्पात के उत्पादन के लिए कोकिंग कोल एक आवश्यक कच्चा माल है। घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन 140 मिलियन टन तक पहुंचने की संभावना है। इस्पात क्षेत्र को लगभग 15 मिलियन टन वॉश हुए कोकिंग कोयले की आपूर्ति करने में सक्षम होगी, जिससे कोकिंग कोयले का आयात कम होगा। देश में कोकिंग कोल की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षमता बढ़ाने के लिए और अधिक वाशरी स्थापित करने की आवश्यकता है।

17 किमी लंबाई पर सात मेगा प्रोजेक्ट का प्लान

बीसीसीएल अधिकारी सूत्रों ने बताया कि डीसी लाइन के हटने से कुसुंडा से लेकर महेशपुर के आगे तक करीब 17 से 20 किमी लंबाई तक सात मेगा प्रोजेक्ट खोलने की योजना है। यह सारी परियोजना 25 साल के लांग ट्रम प्लान के तहत खोली जाएगी। ताकि कोयला उत्पादन व डिस्पैच का प्लान को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। बीसीसीएल को अगले दस साल में सौ मिलियन टन कोकिंग कोल उत्पादन करने की योजना पर काम करने के लिए पहले ही कोयला मंत्रालय से दिशा निर्देश दिया गया है।

धनबाद बार चुनाव में 16 पदों के लिए 89 प्रत्याशी मैदान में,कल होगी अंतिम सूची जारी


धनबाद : बार एसोसिएशन की 16 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी के लिए चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन शनिवार को किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया गया। 16 विभिन्न पदों के लिए 89 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं।

चुनाव समिति के वरीय अधिवक्ता देवीशरण सिन्हा तथा अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए छह, सचिव के लिए छह, कोषाध्यक्ष के लिए सात, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए सात, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए छह तथा गवर्निंग काउंसिल के नौ पदों के लिए सर्वाधिक 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि 23 मई तक स्कूटनी की प्रक्रिया की जाएगी तथा 24 मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

 इधर, चुनाव आयोग के निर्देश पर धीरेंद्र ब्रह्मचारी तथा धनेश्वर महतो की ओर से लगाए गए पोस्टरों को हटा लिया गया।

बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा- कोयला खनन में सर्वाधिक जटिलता है,इसी लिए सुरक्षा के उपाय सर्वोपरि है



धनबाद : कोयला खनन में सर्वाधिक जटिलता बीसीसीएल में है। इसलिए सुरक्षा सबसे बड़ा सरोकार है। भूमिगत आग, भू-धंसान जैसी समस्याएं हैं। खनन में सुरक्षा संबंधी मामलों को देखने वाली संस्था खान सुरक्षा महानिदेशालय का मुख्यालय धनबाद में है।

इसलिए खान सुरक्षा पर मंथन के लिए धनबाद सबसे मुफीद जगह है। उक्त बातें बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने रविवार को कोयला नगर कम्यूनिटी हॉल में एल (लेबर)-20 पर भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही। सीएमडी ने कहा कि एल-20 खनन में सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर मंथन के लिए बेहतर मंच है।

भारतीय खदान मजदूर संघ के दो दिवसीय कंपनी बोर्ड कार्यालय का शुभारंभ सामुदायिक भवन कोयला नगर में धनबाद में किया गया। प्रथम सत्र में जी-20 एवं एल-20 पर भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।

बीएमएस के कोयला प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने उदघाटन भाषण में कहा कि जी-20 में भारत सरकार को अध्यक्षता करने को मौका मिला है। वहीं भारतीय मजदूर संघ देश को नंबर वन श्रम संगठन होने के कारण एल-20 की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है। वहीं सुरेंद्र कुमार पांडेय उप महामंत्री बीएमएस सह जेबीसीसीआई सदस्य ने कहा कि एल-20 के तहत देश मे पहला कार्यक्रम चंडीगढ़ में संपन्न हुआ। दूसरा कार्यक्रम पटना में होगा। एल-20 के कार्यक्रम में देश-विदेश के श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा श्रमिक हितों के वर्तमान हालात पर संकल्प पत्र तैयार कर भारत सरकार को दिया जाएगा। पांडेय ने चार लेबर कोड पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। 

कहा कि भारतीय मजदूर संघ की ओर से डीजीएमएस पर सोमवार को किए जाने वाले प्रदर्शन में श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता टिकेश्वर सिंह राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने की। संचालन आशीष कृष्णमूर्ति कोषाध्यक्ष सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड ने किया। प्रमुख वक्ता सुरेंद्र कुमार पांडे उप महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, केएल रेड्डी कोल उद्योग प्रभारी सह जेबीसीसीआई सदस्य, सैफुल्ला अंसारी निदेशक कोयला खान सुरक्षा महानिदेशालय, विजय कुमार मिश्रा आयुक्त सीएमपीएफ, सुधीर घुरडे महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, केपी गुप्ता जेबीसीसीआई सदस्य के साथ इंटक के महामंत्री एके झा, झारखंड प्रदेश के महामंत्री बृज बिहारी शर्मा के साथ-साथ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कोल इंडिया के समस्त कंपनियों के बोर्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।

अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन के बीच जेएमएम नेता के साथ महाप्रबंधक का हुआ वार्ता ,आंदोलन स्थगित

धनबाद: कतरास क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के महाप्रबंधक के साथ झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी के साथ शनिवार को महाप्रबंधक कार्यालय में हुई वार्ता के बाद एसटीजी डेको जेभी आउटसोर्सिंग कंपनी में 21 मई 2023 को आयोजित अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया है.अजमुल अंसारी ने बताया कि महाप्रबंधक ने उनसे समय मांगा है उनकी 3 सूत्री मांग स्थानीय लोगों को 75% रोजगार पानी,बिजली तथा क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने आदि मांगों पर वार्ता हुई. 

वार्ता के बाद तत्काल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है.महाप्रबंधक ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई वार्ता में उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.

 वार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हराधन रजवार, नकुल चंद्र महतो, सपन बनर्जी,धीरेंद्र रवानी, प्रवीण कुमार लाला, उमाशंकर, मो शकील अहमद, नाथ मुनि दुबे, मनोरंजन दसौंधी, दिलीप मिश्रा जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक जीसी साहा,क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी अमित कुमार, परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच का जायजा

लचर व्यवस्था देख सीएस और अस्पताल उपाधीक्षक को लगाया फटकार

धनबाद। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज तथा अजय कुमार सिंह शनिवार को धनबाद पहुंचे। यहां उन्होंने सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच जाकर स्वास्थ व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों मिलने वाले लाभ की जानकारी ली।

 संयुक्त सचिव अस्पताल के ओपीडी, पैथोलॉजी, ड्रेसिंग रूम, टीकाकरण केंद्र, वार्ड, बाथरूम, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूता विभाग का जायजा लिया। जहाँ उन्हें भारी अनियमितता दिखी जिसके बाद उन्होंने ने सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा और अस्पताल के उपाधीक्षक संजीव कुमार प्रसाद को जमकर फटकार लगाई। 

संयुक्त सचिव को मिली कई खामियां

निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव आई विभाग पहुंचे जहां मरीजों के लिए इलाज के लिए लाखों की लागत से खरीदी गई मशीन बंद पड़ा मिला और डॉक्टर की मौजूदगी में पुरानी तकनीक से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। 

उन्होंने मशीन चालू करने को कहा लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टर इस में नाकाम हो गए, जिससे संयुक्त सचिव बिफर पड़े और कहा की जब इन्हें मशीन स्टार्ट करना नहीं आता तो यह मरीजों का इलाज क्या करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वय प्रसूता विभाग पहुंचे, प्रसूता महिलाओं के लिए बने बाथरूम के दरवाजे पर ओन्ली फॉर स्टाफ लिखा मिला। 

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन वाली महिला के लिए इसे बनाया गया है लेकिन यहां मौजूद स्टॉफ़ इस बाथरूम को खुद यूज करती है और मरीजो को बाहर भेजती है इन सभी पर कार्यवाही की जाएगी। प्रसूता वार्ड में भर्ती तमन्ना परवीन ने संयुक्त सचिव को बताया कि उन्हें कल से भोजन नहीं दिया गया है आज का नाश्ता भी नहीं मिला है जिसे सुन वे एक बार फिर से बिफर पड़े और अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ सिविल सर्जन उपाधीक्षक को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद खाना देंगे नहीं तो भूखे मरने देंगे क्या।

धनबाद: पत्रकार गोलीकांड के विरोध में दिया गया धरना, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग हुई तेज


जब तक राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं लागू होता तब तक पत्रकार खुद को असुरक्षित करेंगे महसूस : योगेश सोनी

धनबाद। धनबाद के बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो पर पिछले दिनों हुए गोलीबारी की घटना के विरोध में शनिवार को झरिया प्रेस क्लब झरिया और आल इंडिया स्मॉल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आक्रोश रैली निकाल रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। 

आक्रोश मार्च झरिया से शुरू होकर धनसार मोड़, बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक कोर्ट रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची और फिर यहां पत्रकारों द्वारा एक दिवसीय धरना देकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। धरना में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता सहित कई समाजसेवी भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

 इस दौरान धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह झमुमो महानगर अध्यक्ष जेपी वालिया, गौशाला शांति समिति की अध्यक्ष सावित्री पांडेय ने धरना में शामिल होकर अपना नैतिक समर्थन दिया। प्रवीर पर गोली चलानेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ - साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। धरना को सम्बोधित करते हुए झरिया प्रेस क्लब के सचिव सह आल इंडिया स्मॉल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र जैसवाल उर्फ बंटी ने कहा कि अगर पत्रकार सच लिखता है तो कभी उसपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो कभी उसपर हमला होता है। बीते दिनों बलियापुर की घटना यह दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है। 

वहीं एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में लागू नहीं हो जाता तब तक राज्य भर के पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे और अपराधी इसी तरह पत्रकार को अपना निशाना बनाता रहेंगे। उन्होंने स्थानीय पुलिस से प्रवीर महतो पर हमले के सभी आरोपियों को जल्द जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ताकि कोई भी पत्रकारों के साथ ऐसा कृत्य करने से पहले दस बार सोंचे। 

उन्होंने धरना के माध्यम से राज्य भर में पत्रकारों पर हुए फर्जी मामलों की सीआईडी जांच करने और राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग मुख्यमंत्री से की। मौके पर कतरास प्रेस क्लब के महासचिव बिनोद रजक, झरिया प्रेस क्लब के राकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, संजय सिंह, सतेन्द्र चौहान, बबन झा, रोबिन दत्ता, अभिषेक सिंह, बसंत विश्वकर्मा, अशोक कुमार, विक्की कुमार, हरेंद्र चौहान सहित दर्जनों पत्रकार और छायाकार मौजूद थे।

धनबाद जिला भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न,प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,ने कहा मोदी के कार्यक्रम का लांभ देश के साथ विदेश को भी

धनबाद। धनबाद जिला भाजपा महानगर की ओर से शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मौजूद रहे। 

कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और शक्तिशाली हो रहा है। नरेंद्र मोदी के सरकार में बने कार्यक्रम का लाभ देश को तथा विदेशों को भी प्राप्त हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए देश में 215 करोड़ वैक्सीन दिया गया। 

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों देशों को भारत की ओर से वैक्सीन दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के 9 वर्ष में ऐतिहासिक विकास यात्रा हुई। इस उपलक्ष्य पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी। महा जनसंपर्क अभियान का लक्ष्य नरेंद्र मोदी के सरकार मे हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस महा जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं सहित सरकार के कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे। 

राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड की जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार में जनता त्रस्त है। इस सरकार में झारखंड का विकास रुक गया है। जनता को ना बिजली मिल रही है, ना पेयजल मिल रहा है। नगर निगम का चुनाव नहीं करवा कर सरकार विकास को रोकने का कार्य कर रही है। खनिज संपदा की लूट मुख्यमंत्री स्तर पर हो रही है। बैठक का संचालन महामंत्री श्रवण राय तथा नीतिन भट्ट ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने दिया। प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रियंका पाल, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, मानस प्रसून, रूपेश सिन्हा,मिल्टन पार्थसारथी,रमा सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

नरेंद्र मोदी की सरकार में धनबाद लोकसभा क्षेत्र का भी काफी विकास हुआ है : पशुपतिनाथ सिंह

धनबाद। धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा महा जनसंपर्क अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को हम सभी संकल्पित होकर समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के फल स्वरुप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है किसी भी वैश्विक समस्या या गंभीर विषय पर पूरे विश्व की नजर रहती है कि नरेंद्र मोदी का क्या विचार होगा ? महा जनसंपर्क अभियान और आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने वाला कार्यक्रम साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में धनबाद लोकसभा क्षेत्र का भी काफी विकास हुआ है।

धनबाद जिला महानगर में सफल होगा महाजनसंपर्क अभियान और आजीवन सहयोग निधि कार्य्रकम : राज सिन्हा

इस अवसर पर धनबाद के विधायक श्रीमान राज सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान तथा आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम मे धनबाद जिला महानगर मे सफल होगा,यहाँ के कार्यकर्ता जो भी कार्यक्रम मिलता है पूरे मनोयोग से उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करते हैं।

धनबाद: सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया की ओर से गोविंदपुर में सम्मेलन आज, जुटेंगे देश भर से चिकित्सक

धनबाद: गोविंदपुर. सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया (सेमी) की ओर से शनिवार को पार्कलेन रिसोर्ट कौआबांध, गोविंदपुर में इमरजेंसी मेडिसिन पर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें चेन्नई , हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ व रांची के नामचीन चिकित्सक के अलावा सेमी के तेलंगाना राज्य सचिव विधायक डॉ सुधाकर रेड्डी, डॉ एम राजदुराई, डॉ इमरोन, डॉ श्रीनाथ टीएस, डॉ सुदीप, डॉ रामयाजीत, डॉ अपराजिता प्रियदर्शनी आदि भाग लेंगे. 

शुक्रवार को यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ अपराजिता प्रियदर्शिनी व धनबाद के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ एमआर महापात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दी. कहा कि मुख्य अतिथि आइएमए के झारखंड अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह होंगे. सम्मेलन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा .

 इधर, सम्मेलन के पूर्व सेमी के जीवन रक्षक प्रशिक्षकों ने आइआइटी आइएसएम परिसर में संकाय व छात्रों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण का आयोजन किया. डॉ अपराजिता प्रियदर्शनी, डॉ इमरोन सुभान, डॉ तेजस्वी व डॉ सुधाकर द्वारा दिखाया गया कि कार्डियक अरेस्ट में पीड़ित को कैसे पुनर्जीवित किया जाए.

झरिया में देखते ही देखते खड़ी बाइक धू-धूकर जलने लगी, मचा अफरा तफरी

धनसार/झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के पसरीचा मार्केट के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग जाने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अगलगी में देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गया। आग की लपटों से घिर बाइक को बचाने तथा आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई।

घटनास्थल के इर्द-गिर्द तत्काल पानी मुहैया न होने लोगों ने मिट्टी व धूल फेंककर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना और अग्नि शमन विभाग को दी। जानकारी के मुताबिक महुदा के रहने वाले राहुल कुमार साव झरिया जो एक फाईनेंस कंपनी में कार्यरत है, हर दिन की तरह शुक्रवार को भी पसरिचा मार्केट के बाहर बाइक खड़ी की थी।

जैसे ही बाइक लगा कर मार्केट के अंदर दुकान में गए की थोड़े देर बाद ही शोरगुल सुनकर बाहर आकर देखा तो उनकी बाइक धू धू कर जल रही थी। बताया जा रहा है कि बाइक में अचानक आग लग गई।

गनीमत ये रहा कि इस आगजनी की किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे झरिया थाना के एसआई मोहमद फारूक ने बताया कि सूचना मिली थी कि झरिया बाजार में बाइक में अचानक आग लग गई है, आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने लिए बहुत कोशिश की, जब तक आग पर काबू पाते तब तक बाइक जल चुका था।