स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच का जायजा
लचर व्यवस्था देख सीएस और अस्पताल उपाधीक्षक को लगाया फटकार
धनबाद। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज तथा अजय कुमार सिंह शनिवार को धनबाद पहुंचे। यहां उन्होंने सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच जाकर स्वास्थ व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों मिलने वाले लाभ की जानकारी ली।
संयुक्त सचिव अस्पताल के ओपीडी, पैथोलॉजी, ड्रेसिंग रूम, टीकाकरण केंद्र, वार्ड, बाथरूम, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूता विभाग का जायजा लिया। जहाँ उन्हें भारी अनियमितता दिखी जिसके बाद उन्होंने ने सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा और अस्पताल के उपाधीक्षक संजीव कुमार प्रसाद को जमकर फटकार लगाई।
संयुक्त सचिव को मिली कई खामियां
निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव आई विभाग पहुंचे जहां मरीजों के लिए इलाज के लिए लाखों की लागत से खरीदी गई मशीन बंद पड़ा मिला और डॉक्टर की मौजूदगी में पुरानी तकनीक से मरीजों का इलाज किया जा रहा था।
उन्होंने मशीन चालू करने को कहा लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टर इस में नाकाम हो गए, जिससे संयुक्त सचिव बिफर पड़े और कहा की जब इन्हें मशीन स्टार्ट करना नहीं आता तो यह मरीजों का इलाज क्या करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वय प्रसूता विभाग पहुंचे, प्रसूता महिलाओं के लिए बने बाथरूम के दरवाजे पर ओन्ली फॉर स्टाफ लिखा मिला।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन वाली महिला के लिए इसे बनाया गया है लेकिन यहां मौजूद स्टॉफ़ इस बाथरूम को खुद यूज करती है और मरीजो को बाहर भेजती है इन सभी पर कार्यवाही की जाएगी। प्रसूता वार्ड में भर्ती तमन्ना परवीन ने संयुक्त सचिव को बताया कि उन्हें कल से भोजन नहीं दिया गया है आज का नाश्ता भी नहीं मिला है जिसे सुन वे एक बार फिर से बिफर पड़े और अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ सिविल सर्जन उपाधीक्षक को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद खाना देंगे नहीं तो भूखे मरने देंगे क्या।
May 22 2023, 10:40