धनबाद: पत्रकार गोलीकांड के विरोध में दिया गया धरना, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग हुई तेज
जब तक राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं लागू होता तब तक पत्रकार खुद को असुरक्षित करेंगे महसूस : योगेश सोनी
धनबाद। धनबाद के बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो पर पिछले दिनों हुए गोलीबारी की घटना के विरोध में शनिवार को झरिया प्रेस क्लब झरिया और आल इंडिया स्मॉल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आक्रोश रैली निकाल रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया।
आक्रोश मार्च झरिया से शुरू होकर धनसार मोड़, बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक कोर्ट रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची और फिर यहां पत्रकारों द्वारा एक दिवसीय धरना देकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। धरना में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता सहित कई समाजसेवी भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
इस दौरान धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह झमुमो महानगर अध्यक्ष जेपी वालिया, गौशाला शांति समिति की अध्यक्ष सावित्री पांडेय ने धरना में शामिल होकर अपना नैतिक समर्थन दिया। प्रवीर पर गोली चलानेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ - साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। धरना को सम्बोधित करते हुए झरिया प्रेस क्लब के सचिव सह आल इंडिया स्मॉल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र जैसवाल उर्फ बंटी ने कहा कि अगर पत्रकार सच लिखता है तो कभी उसपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो कभी उसपर हमला होता है। बीते दिनों बलियापुर की घटना यह दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है।
वहीं एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में लागू नहीं हो जाता तब तक राज्य भर के पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे और अपराधी इसी तरह पत्रकार को अपना निशाना बनाता रहेंगे। उन्होंने स्थानीय पुलिस से प्रवीर महतो पर हमले के सभी आरोपियों को जल्द जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ताकि कोई भी पत्रकारों के साथ ऐसा कृत्य करने से पहले दस बार सोंचे।
उन्होंने धरना के माध्यम से राज्य भर में पत्रकारों पर हुए फर्जी मामलों की सीआईडी जांच करने और राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग मुख्यमंत्री से की। मौके पर कतरास प्रेस क्लब के महासचिव बिनोद रजक, झरिया प्रेस क्लब के राकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, संजय सिंह, सतेन्द्र चौहान, बबन झा, रोबिन दत्ता, अभिषेक सिंह, बसंत विश्वकर्मा, अशोक कुमार, विक्की कुमार, हरेंद्र चौहान सहित दर्जनों पत्रकार और छायाकार मौजूद थे।
May 20 2023, 20:13