dhanbad

May 19 2023, 20:21

एसएनएमएमसीएच में 120 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाये जाने के मामले में झरिया विधायक सीएम से मिली

धनबाद विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर्मचारियों की पुनः बहाली की रखी मांग

धनबाद। पिछले दिनों शहर एक सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल से 120 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर अस्पताल के कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी सेवा ठप कर दी तो दूसरी ओर झरीया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रांची में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर सभी को पुनः बहाल करने की मांग की जबकि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को फिर बहाल करने हेतु मांग पत्र सौंपा।

झरिया विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर चले गए जिससे कि अस्पताल में आने जाने वाले व भर्ती मरीजो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही पुरे मामले पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन विधायक को दिया।

वहीं विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर्मियों के हटाये जाने के बाद अस्पताल में उतपन्न स्तिथि की जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल की स्तिथि दयनीय हो गयी है। यहां तक अस्पताल के डॉक्टरों ने भी धमकी दी है की वे भी ओपीडी और इमरजेंसी की सेवा बंद कर देंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन ने 120 आउटसोर्सिंग कर्मियों को काम से हटाने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद अस्पताल में कर्मियों की कमी हो गयी है।

ऐसे में डाइलिसिस, एक्सरे के अलावे कई प्रकार की जरूर चिकित्सीय सेवा पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है। हटाये गए आउटसोर्सिंग कर्मियों में कई विभिन्न विभाग के टेक्नीशियन भी हैं।

dhanbad

May 19 2023, 20:20

धनबाद: सांसद ने किया धनबाद भाजपा के आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम की शुरुआत

धनबाद। शुक्रवार को धनबाद महानगर भाजपा में आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद पशुपतिनाथ सिंह के द्वारा किया गया।उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी राजनीति के हर स्तर पर सुचिता और शुद्धता को स्थापित करती है।

एक ओर जहाँ की विशिष्ट विचार धारा है वही दुसरी ओर आजीवन सहयोग निधि जैसी अनुठी पारदर्शी व्यवस्था भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर मुख्य रूप से धनबाद नगर निगम के निवर्तमान महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह , संजीव अग्रवाल, रमेश राही, नितिन भट्ट, श्रवण राय, संजय झा, मानस प्रसून, उमेश यादव, धनेश्वर महतो, बिरेंद्र हांसदा, कन्हैया पांडे, महेन्द्र शर्मा, सुरेश महतो, मिल्टन पार्थ सारथी, चन्द्र शेखर मुन्ना, रंजीत सिंह, मौसम सिंह, निर्मल प्रधान, प्रभात रंजन, बाबु जैना, दीपक झा, दीपक गुप्ता, कर्पूर रवानी उपस्थित थे।

dhanbad

May 19 2023, 20:19

धनबाद: पत्रकार गोलीकांड में एक हिरासत में, रिम्स जाकर मिले भाजपा व कांग्रेस विधायक

धनबाद। बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो गोलीकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रबीर द्वारा दिये गए बयान पर उन्ही के गांव रघुनाथपुर के धानु गोराई और राजू महतो को नामजद बनाते हुए दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। गुरुवार को धानु गोराई को पुलिस ने हिरासत में लिया था शुक्रवार को भी खबर लिखे जाने तक धानु से पूछताछ जारी थी।

वहीं शुक्रवार को रघुनाथपुर के दर्जनों महिला व पुरुष बलियापुर थाना पहुंच गए और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबीर महतो के प्रति हमारी भी सहानुभूति है पर पुलिस किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करें और दोषी को गिरफ्तार करे।

भाजपा व कांग्रेस विधायक रिम्स जाकर मिले घायल प्रबीर से

शुक्रवार को धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा और झरिया से कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रिम्स में गोली लगने से घायल इलाजरत बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो से अलग अलग मिले और उनका हाल जाना।

राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर रिम्स में प्रबीर के चल रहे उपचार की जानकारी दी और उन्हें बेहतर सुविधा दिलाने का अनुरोध किया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने दूरभाष पर रिम्स प्रबन्धन से बात कर प्रबीर को बेहतर सुविधा देने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर विधायक पूर्णिमा सिंह ने भी रिम्स के चिकित्सकों से प्रबीर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर सुविधा देने की बात कही। साथ प्रबीर के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

dhanbad

May 19 2023, 18:05

स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप विधायक राज सिन्हा ने की आउटसौर्सिंग कर्मियों की छटनी पर रोक लगाने की मांग

धनबाद : शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एस.एन.एम.एम.सी.एच) में आउट सौर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत कर्मियों की छटनी के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया.

विधायक ने अवगत कराया कि अस्पताल में आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे कर्मचारियों को हटाने के आदेश से अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है.यहाँ के डॉक्टरों ने भी ओ.पी.डी. एवं इमरजेंसी सेवा के बंद होने की चेतावनी दी है.

एसएनएमएमसीएच लगातार बढ़ते हुए मरीजों के बोझ से दबा जा रहा है.गिरिडीह,धनबाद, बोकारो, जामताड़ा आदि कई जिले के मरीज धनबाद इलाज के लिए आते है। अस्पताल का आधारभूत संरचना लगातार बढ़ते जा रहा है .

कोरोना काल में जब मरीज को उनके परिवार के लोग भी नहीं छूते थे, उस समय ये सभी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है। ऐसे में उम्र के इस पड़ाव पर इनको बैठा देना मानवता के दृष्टिकोण से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. ऐसे में मांग है कि व्यक्गित रूप से हस्तक्षेप करते हुए विभाग के इस गलत निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाई जाए.

मंत्री ने छटनी पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ मनोज मालाकार भी उपस्थित रहे.

dhanbad

May 19 2023, 17:59

गोविंदपुर में कल होगा डॉक्टरों का जुटान, इमरजेंसी में मरीज की जान बचाने पर होगा मंथन

धनबाद : सोसायटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया (सेमी) व आईएमए धनबाद की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर डॉक्टरों का सम्मेलन 20 मई को गोविंदपुर के एक होटल में होगा.

सम्मेलन में धनबाद के अलावा चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ, रांची व अन्य शहरों के विशेषज्ञ चिकित्सक हिस्सा लेंगे. झारखंड आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह समारोह में बतौर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

यह जानकारी सेमी संस्था की सचिव व अपोलो कोलकाता की इमरजेंसी कंसल्टेंट डॉ. अपराजिता प्रियदर्शिनी और डॉ. आरएन महापात्रा ने 19 मई को यहां प्रेसवार्ता में दी. सम्मेलन में हार्ट व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की आपात स्थिति में कैसे जान बचाई जाय इस पर मंथन होगा. कार्यक्रम का पार्टनर असर्फी हॉस्पिटल है.

डॉ. प्रियदर्शिनी धनबाद से ही पढ़ी-लिखी हैं. इनके पिता डॉ. आरएन महापात्रा 1995 से धनबाद में न्यूरो के डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा बहुत ही महत्वपूर्ण चिकित्सा है. इससे विकट परिस्थितियों में मरीज की जान बचाई जा सकती है. संस्था की ओर से शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम में 200 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (एनबीएलएस) पद्धति का प्रशिक्षण दिया गया.

वहीं, शनिवार को सम्मेलन में डॉक्टरों, नर्सेस, व पारा मेडिकल स्टाफ को इसका नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी की सुविधा होनी चाहिए, ताकि पीड़ित मरीज की तुरंत जान बचाई जा सके. इसको लेकर सेमी संस्था प्रयासरत है.

सम्मेलन में चेन्नई के डॉ. एम राजदुराई, हैदराबाद के डॉ. इमरान, डॉ. श्रीनाथ टीएस, कोलकाता के डॉ. सुदीप, डॉ. रमयजीत, डॉ. अपराजिता प्रियदर्शिनी, लखनऊ की डॉ. शेफाली शर्मा व डॉ. सुधाकर रेड्डी शरीक होंगे.

dhanbad

May 19 2023, 17:16

धनबाद के तपोवन कॉलोनी में मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर निकली कलश यात्रा

धनबाद : शहर के भुईफोड मंदिर के पास तपोवन कॉलोनी में आज शुक्रवार को श्री श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

मंदिर से निकलकर कलश यात्रा सहयोगी नगर स्थित राजाबांध तालाब पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया. सिर पर कलश लेकर महिलाएं शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस तपोवन स्थित विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची.

dhanbad

May 19 2023, 16:40

राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते को लेकर कोलकाता में जेबीसीसीआई की बैठक शुरू

धनबाद : राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते को लेकर शुक्रवार को कोलकाता में जेबीसीसीआई की अहम बैठक शुरू हो गई। मालूम हो कि कोल इंडिया के मौजूदा चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के कार्यकाल में यदि वेतन समझौता संपन्न होना है, तो बैठक को निर्णायक माना जा रहा है।

हालांकि यूनियन सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को समझौते की उम्मीद कम है। सहमति बन भी जाती है, तो करार पर हस्ताक्षर के लिए एक और बैठक बुलाई जा सकती है। बहरहाल, कोल सेक्टर की नजर शुक्रवार की बैठक पर है। मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) पर पहले ही सहमति बन गई है। भत्तों (अलाउंसेस) आदि पर निर्णय होना बाकी है।

जेबीसीसीआई की बैठक शुरू होने के पहले यूनियन नेताओं की आपस में बैठक होगी। यूनियन नेता भी चाह रहे हैं कि मौजूदा चेयरमैन के कार्यकाल में ही वेतन समझौता हो जाए। अगले माह 30 जून को कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

dhanbad

May 19 2023, 11:37

पत्रकार गोलीकांड : जिले के पत्रकार संगठनों ने जताया विरोध, 20 मई को करेंगे रैली

धनबाद। बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो पर बुधवार की रात गोली चलने के बाद से जिले के सभी पत्रकारों में रोष वयाप्त है। सभी प्रखंडों में अलग अलग तरीके पत्रकार साथी विरोध जता रहे हैं। धनबाद प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध जताया साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों से प्रबीर महतो गोलीकांड को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नें गुरूवार को मुलाकात कर घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया है। 

अब तक पुलिस के द्वारा की गई कारवाई से पुलिस पदाधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया है। वहीं अध्यक्ष ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस पहले से संवेदनशील रहती तो शायद घटना नहीं घटती। 

पुलिस की संवेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना के 12 घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद घायल पत्रकार का फर्द बयान रांची रिम्स जा कर लिया गया जबकि पुलिस अगर घटना के तुरंत बाद अपनी तत्परता दिखाती तो शायद धनबाद में ही घायल पत्रकार से पुलिस बयान ले पाती और नामजद लोगों की गिरफ्तारी रात में ही सम्भव हो सकती थी। जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आश्वस्त पुलिस की ओर से आश्वस्त कराया गया है। प्रतिनिधिमंडल में धनबाद प्रेस क्लब में शरद पांडेय, महफूज आलम, प्रकाश कुमार सुरेन्द्र यादव, कन्हैया पांडेय, लखन यादव, नीतीश चौरसिया इत्यादि थे। 

पत्रकारों ने कार्य के दौरान काला बिल्ला लगाकर घटना पर जताया विरोध

बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रेस क्लब झरिया और सिंदरी के पत्रकारों ने गुरुवार को कार्य के दौरान काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। झरिया प्रेस कल्ब में एक बैठक का आयोजन कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में ऑल इंडिया स्माल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह झरिया प्रेस क्लब के सचिव शैलेन्द्र जायसवाल उर्फ बन्टी जायसवाल ने कहा इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। आये दिन देश भर में पत्रकारों पर हमले की खबर आती रहती है जो कि चिंतनीय है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठानी चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस प्रकार के हमले के विरोध में आगामी 20 मई को पत्रकारों द्वारा झरिया से एक रैली निकाली जाएगी जो कि जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक तक जाएगी। बैठक में ऑल इंडिया स्माल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, संजय सिंह, रोबिन दत्ता, अंकित झा, सतेंद्र चौहान, जॉन मिर्जा, गुड्डू वर्मा, हरेंद्र चौहान सहित कई पत्रकार शामिल थे।

बलियापुर के पत्रकारों ने की बैठक, कहा जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए पीड़ित को करेंगे आर्थिक मदद

वहीं घटना के दूसरे दिन बलियापुर में भी पत्रकारों ने अपने साथी पत्रकार प्रबीर महतो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया साथ ही शाम में आगे की रणनीति के लिए बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साथी पत्रकार अभी इलाजरत है उसके इलाज में किसी प्रकार से कोई व्यवधान पैदा न हो इसी लिए जरूरत पड़ी तो क्षेत्र के सभी पत्रकार मिलकर आर्थिक सहयोग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावे सरकार से लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से यह अपील की गया कि राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया जाए ताकि पत्रकारों की जाना माल की सुरक्षा हो सके।

dhanbad

May 18 2023, 19:10

धनबाद: पत्रकार गोलीकांड के बाद पुलिस हुई रेस, ताबड़तोड़ कर रही है छापामारी, बुधवार की देर रात घर लौटते समय अपराधियों ने मारी थी गोली


धनबाद। बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो पर बुधवार की देर रात हुए गोली मारने की घटना के बाद कोयलांचक के पत्रकार, राजनीतिक पार्टियां, समाजसेवा संगठनों में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश है। घटना ने एक बार फिर आपराधिक प्रवृति के लोगों के बढ़े मनोबल दर्शाया है।

 फिलहाल प्रबीर महतो रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत हैं। वहीं गुरुवार को बलियापुर थाना की एक टीम ने रिम्स पहुंच कर घायल प्रबीर महतो से फर्द बयान लिया है। लिए गए बयान पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर की जा रही है। 

साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है और घटना के समय की कूल रिपोर्ट निकाला जा रहा है ताकि पता चल सके कि जिस समय घटना घटी उस क्षेत्र में कौन कौन लोग सक्रिय थे। 

वहीं घटना के बाद से पत्रकारों में रोष वयाप्त है। जिले के कई पत्रकार संगठन अलग अलग तरीके से इस घटना की तीव्र निंदा कर रहे हैं। साथ आगे के आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार करने में लगे हैं। 

क्या है पूरा मामला...?

बुधवार की रात करीब 10 बजे बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो को राखितपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब वे मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद प्रबीर जमीन में गिर पड़े। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें पहले बलियापुर स्वास्थ केंद्र फिर एसएनएमएमसीएच उपचार के लिए ले जाया गया।

 वहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। एक गोली प्रबीर के पीठ की बायीं ओर रीढ़ की हड्डी में फंसे होने की बात कही जा रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि उनकी न तो किसी से दुश्मनी थी और न ही किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश थी।

घायल प्रबीर ने पुलिस को बताया हमलावरों के नाम

गुरुवार को बलियापुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार चौधरी ने रांची रिम्स पहुंचकर इलाजरत प्रबीर महतो का बयान ले लिया है। सूत्रों की माने तो घायल प्रबीर ने पुलिस को दिए गए बयान में हमलावरों के नाम बताए हैं। जिसके बाद से उक्त हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी जारी है। वहीं सूत्रों का दावा है कि पूरा मामला आपसी रंजिश का है।

dhanbad

May 17 2023, 19:39

रंजय हत्याकांड : आरोपी मामा को देख चश्मदीद राजा ने कहा इसी ने रंजय भैया को मारी थी गोली

  


गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पत्नी रूमी सिंह व हत्याकांड के गवाह राजा

धनबाद: बुधवार को जिला एंव सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में जिले के चर्चित रंजय हत्याकांड का चश्मदीद गवाह सह मामले का सूचक राजा यादव ने न्यायालय के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। 

एक ओर राजा ने बयान दर्ज कराने के दौरान घटना का पूर्ण समर्थन किया तो दूसरी ओर हत्याकांड के आरोपी रांची के होटवार जेल में बंद नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा को देखते ही उसने कहा कि रंजय भैया को इसी ने गोली मारी थी। नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही थी। जबकि हर्ष सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं थे उनकी ओर से प्रतिनिधित्व का आवेदन दीया गया था। 

राजा यादव की ओर से अधिवक्ता पंकज प्रसाद, रंजय की पत्नी रूमी की ओर से मोहम्मद जावेद ने पैरवी की, वहीं अभियोजन का संचालन अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा एवं अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया बचाव पक्ष की ओर से प्रति परीक्षण अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने की। बताते चलें कि 29 जनवरी 2017 को सरायढेला थाना क्षेत्र में बिग बाजार के समीप चाणक्य नगर के पास रंजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे राजा यादव और रूमी सिंह

राजा यादव और मृतक रंजय सिंह की पत्नी रूमी सिंह को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर कोर्ट पहुंची थी। 

चश्मदीद राजा यादव ने कोर्ट को दिए बयान में कहा कि 29 जनवरी 2017 की शाम पांच बजे वह रंजय सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के साथ स्कूटी से रघुकुल सरायढेला के आगे स्थित चाण्क्य नगर जा रहा था तभी देखा कि रघुकुल के गेट पर पहले से दो व्यक्ति खड़े थे और हम लोगों की ओर इशारा कर कुछ बात कर रहे थे।

चाणक्य नगर में कुछ देर रुकने के बाद जब वह और रंजय स्कूटी से वापस सिंह मेनशन आने के लिए चले। करीब शाम के 5:30 बजे रामेश्वर तिवारी के घर के पास पहुंचे तो वहां सड़क खराब होने के कारण गाड़ी धीरे किए तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो व्यक्ति उसके सामने आ गए जिसमें से एक व्यक्ति जो लंबा था उसने रंजय सिंह के कनपटी में सटाकर गोली मार दी। रंजय जब नीचे गिर गए तो उस पर और फायर करने लगे। नाटा कद वाले व्यक्ति ने भी उस पर गोली चलाई जो उसे नहीं लगी।

 दोनों व्यक्ति का रंग गेहुआ था। जो दोनों व्यक्ति रघुकुल के गेट के पास खड़े थे और इन लोगों की ओर इशारा कर रहे थे। वह जब डर कर भागने लगा तो नाटा कद वाले व्यक्ति ने पीछे से उस पर गोली चलाई जो उसे नहीं लगी फिर नाटा कद वाला व्यक्ति लौटकर आया और रंजय भैया पर गोली चलाया। 

इसी बीच लंबा कद वाला व्यक्तिमोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा हो गया। वह पल्सर मोटरसाइकिल था जिसका रंग काला था जिस पर नाटा कद वाला व्यक्ति बैठकर दोनों रघुकुल की ओर भाग गए। जब लंबा कद वाला व्यक्ति रंजय भैया को गोली मार रहा था तो नाटा कद वाला व्यक्ति फोन पर बोल रहा था बॉस काम फाइनल हो गया। तब उसने घटना की जानकारी रंजय भैया के भाई संजय भैया को फोन पर दी वह आए फिर घायल अवस्था में रंजय को उठाकर सेंट्रल हॉस्पिटल सरायढेला ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।