स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप विधायक राज सिन्हा ने की आउटसौर्सिंग कर्मियों की छटनी पर रोक लगाने की मांग
धनबाद : शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एस.एन.एम.एम.सी.एच) में आउट सौर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत कर्मियों की छटनी के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया.
विधायक ने अवगत कराया कि अस्पताल में आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे कर्मचारियों को हटाने के आदेश से अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है.यहाँ के डॉक्टरों ने भी ओ.पी.डी. एवं इमरजेंसी सेवा के बंद होने की चेतावनी दी है.
एसएनएमएमसीएच लगातार बढ़ते हुए मरीजों के बोझ से दबा जा रहा है.गिरिडीह,धनबाद, बोकारो, जामताड़ा आदि कई जिले के मरीज धनबाद इलाज के लिए आते है। अस्पताल का आधारभूत संरचना लगातार बढ़ते जा रहा है .
कोरोना काल में जब मरीज को उनके परिवार के लोग भी नहीं छूते थे, उस समय ये सभी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है। ऐसे में उम्र के इस पड़ाव पर इनको बैठा देना मानवता के दृष्टिकोण से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. ऐसे में मांग है कि व्यक्गित रूप से हस्तक्षेप करते हुए विभाग के इस गलत निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाई जाए.
मंत्री ने छटनी पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ मनोज मालाकार भी उपस्थित रहे.
May 19 2023, 20:19