*दरगाह मुबारक खां शहीद के उर्स के तीसरे दिन लंगर का हुआ आयोजन*
गोरखपुर । हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्ला अलेह के तीन दिवसीय उर्स के मौके पर आज दरगाह मुबारक खां शहीद पर लंगर का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने बाबा को खिराजे अकीदत पेश किया इसके बाद दुआ खानी हुई और लोगों ने लंगर तक्सीम किया गया।
लंगर लेने के लिए महिलाओं के लिए अलग लाइन और पुरुषों के लिए अलग लाइन लगी हुई थी जहां पर एक कतार में खड़े लोगों ने तबर्रुक (प्रसाद) लेकर अपने घर के लिए निकले।
देर रात सजी रही कव्वाली की महफिल
नार्मल स्थिति हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्ला अलेह के तीन दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर बृहस्पतिवार की रात को कव्वाली का जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें बेंगलुरु से आए सुल्तान नाजा और बदायूं से जुबैर सुलतानी के बीच मुकाबला हुआ देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होते हुए कव्वाल ने देशभक्ति तराना पढ़कर लोगों में जोश भरने का काम किया कि हम हिंदुस्तान के लोग वतन से मोहब्बत करते हैं ।
कव्वाली ने जैसे ही कलाम को पढ़ा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा कव्वाल ने पढ़ा जायरीन झूम उठे कार्यक्रम के दौरान दरगाह कमेटी के सदर इकरार अहमद ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर रहे सैय्यद इकबाल अहमद, रजी अहमद शहाब अहमद पार्षद शहाब अंसारी हाजी इब्तेदा हुसैन विजय श्रीवास्तव, हाजी खुर्शीद आलम,इरशाद बग्गी वाले,सैय्यद दानिश, गोलू चौधरी, नवाब फारुख अशरफ,राजघाट थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पांडेहाता चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज शेर बहादुर सिंह,सदानन्द सिन्हा बसंतपुर चौकी इंचार्ज, राजवंश सिंह चौकी इंचार्ज अमरुद मंडी समेत तमाम लोगों को सम्मानित किया गया।
![]()
May 19 2023, 18:33