पत्रकार गोलीकांड : जिले के पत्रकार संगठनों ने जताया विरोध, 20 मई को करेंगे रैली
धनबाद। बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो पर बुधवार की रात गोली चलने के बाद से जिले के सभी पत्रकारों में रोष वयाप्त है। सभी प्रखंडों में अलग अलग तरीके पत्रकार साथी विरोध जता रहे हैं। धनबाद प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध जताया साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों से प्रबीर महतो गोलीकांड को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नें गुरूवार को मुलाकात कर घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया है।
अब तक पुलिस के द्वारा की गई कारवाई से पुलिस पदाधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया है। वहीं अध्यक्ष ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस पहले से संवेदनशील रहती तो शायद घटना नहीं घटती।
पुलिस की संवेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना के 12 घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद घायल पत्रकार का फर्द बयान रांची रिम्स जा कर लिया गया जबकि पुलिस अगर घटना के तुरंत बाद अपनी तत्परता दिखाती तो शायद धनबाद में ही घायल पत्रकार से पुलिस बयान ले पाती और नामजद लोगों की गिरफ्तारी रात में ही सम्भव हो सकती थी। जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आश्वस्त पुलिस की ओर से आश्वस्त कराया गया है। प्रतिनिधिमंडल में धनबाद प्रेस क्लब में शरद पांडेय, महफूज आलम, प्रकाश कुमार सुरेन्द्र यादव, कन्हैया पांडेय, लखन यादव, नीतीश चौरसिया इत्यादि थे।
पत्रकारों ने कार्य के दौरान काला बिल्ला लगाकर घटना पर जताया विरोध
बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रेस क्लब झरिया और सिंदरी के पत्रकारों ने गुरुवार को कार्य के दौरान काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। झरिया प्रेस कल्ब में एक बैठक का आयोजन कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में ऑल इंडिया स्माल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह झरिया प्रेस क्लब के सचिव शैलेन्द्र जायसवाल उर्फ बन्टी जायसवाल ने कहा इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। आये दिन देश भर में पत्रकारों पर हमले की खबर आती रहती है जो कि चिंतनीय है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठानी चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस प्रकार के हमले के विरोध में आगामी 20 मई को पत्रकारों द्वारा झरिया से एक रैली निकाली जाएगी जो कि जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक तक जाएगी। बैठक में ऑल इंडिया स्माल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, संजय सिंह, रोबिन दत्ता, अंकित झा, सतेंद्र चौहान, जॉन मिर्जा, गुड्डू वर्मा, हरेंद्र चौहान सहित कई पत्रकार शामिल थे।
बलियापुर के पत्रकारों ने की बैठक, कहा जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए पीड़ित को करेंगे आर्थिक मदद
वहीं घटना के दूसरे दिन बलियापुर में भी पत्रकारों ने अपने साथी पत्रकार प्रबीर महतो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया साथ ही शाम में आगे की रणनीति के लिए बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साथी पत्रकार अभी इलाजरत है उसके इलाज में किसी प्रकार से कोई व्यवधान पैदा न हो इसी लिए जरूरत पड़ी तो क्षेत्र के सभी पत्रकार मिलकर आर्थिक सहयोग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावे सरकार से लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से यह अपील की गया कि राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया जाए ताकि पत्रकारों की जाना माल की सुरक्षा हो सके।
May 19 2023, 16:40