*सच्चा काम-पक्का काम करेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे : असीम अरुण*


लखनऊ। तकनीकी का अधिक से अधिक उपयोग कर लाभार्थीपरक योजनाओं को कैसे पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए, ऐसी तमाम विषयों पर चर्चा के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को भागीदारी भवन, गोमतीनगर में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि हम अपने कार्य को सिर्फ़ करें नहीं बल्कि पूरे मनोयोग के साथ उसको पूर्ण करें। आज समय तकनीकी के साथ आगे बढ़ने का है, तभी सारी चीज़ें आसान होंगी। श्री अरुण ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कि अपने जूनियर अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि नए अधिकारियों की क्रिएटिविटी का भरपूर उपयोग किया जा सके।

बैठक के दौरान समस्त विभागीय योजनाओं की प्रगति, संचालन में आ रही समस्याओं, उनके निराकरण संबंधी कार्य योजना एवं नवाचार के सम्बन्ध में जनपद, मण्डल व मुख्यालय स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण, फैमिली आईडी,एल. जी. मैपिंग एवं आधार बेस्ड भुगतान को शत- प्रतिशत किए जाने की आवश्यकता एवं प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि विगत वर्ष में 12 लाख नवीन लाभार्थियों को पेंशन योजना में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन की नई व्यवस्था के अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण, आय व मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर पारदर्शी प्रक्रिया से आधार बेस्ड पेमेंट सुनिश्चित किया जाएगा।छात्रवृत्ति योजना में आधार बेस्ड उपस्थिति, अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन एवं शैक्षिक सत्र के देर से प्रारंभ होने व रिजल्ट देर से आने जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई । साथ ही योजनांतर्गत शिकायत निवारण प्रणाली के अंतर्गत हेल्प लाइन विकसित की जाएगी। अत्याचार उत्पीड़न पर आर्थिक सहायता में एनआईसी द्वार पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज एफआईआर की सूचना सीधे प्राप्त हो जायेगी एवं ससमय आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।

सर्वोदय विद्यालयों में कुशल मॉनिटरिंग एवं संचालन हेतु प्रकोष्ठ का गठन किए जाने के साथ ही टीसीएस सीएसआर ग्रुप, खान अकादमी, एम्बाइब, टैब-लैब इत्यादि के माध्यम से तकनीकी आधारित आधुनिक शिक्षा पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है एवं जेईई, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है ।बैठक में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड, उपाध्यक्ष अनुगम विश्वनाथ, आयुक्त, समाज कल्याण हेमंत राव, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरिओम, सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा, निदेशक, समाज कल्याण, पवन कुमार व विभाग के मुख्यालय, मंडल व जनपद स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हुए।

*मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोण्डा स्थित ’विद्युत लोको शेड’ का किया निरीक्षण*


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोण्डा स्थित ’विद्युत लोको शेड’ का निरीक्षण किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ओबीसी एसोसिएशन के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया।अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक ने ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने विद्युत लोको अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली। श्री कुमार ने लोको शेड में शेष पिट लाइनों के विद्युतीकरण कार्य एवं लोको अनुरक्षण में लगने वाले विभिन्न उपकरणों की निरंतर मानिटरिंग पर बल दिया।इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस कार्यालय, सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ’लोको शेड’ की आधारभूत संरचना, अनुरक्षण कार्य पद्धति एवं भण्डारण तथा कर्मचारियों की बीओएस स्थिति से मण्डल रेल प्रबन्धक को अवगत कराया ।बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने कहा कि संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्याे का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोको अनुरक्षण के दौरान विशेष निगरानी तथा भविष्य की कार्य योजनाओं को जल्द पूरा किये जाने पर ज़ोर दिया तथा एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इसके अतिरिक्त रेल कर्मचारी कल्याण की दिशा में, मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे के ओबीसी एसोसिएशन के जोनल महामंत्री एसबी यादव, लखनऊ मण्डल ओबीसी एसोसिएसन के मण्डल अध्यक्ष सीपी वर्मा एवं मण्डल मंत्री संजय यादव व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ’विद्युत लोको शेड’ में ओबीसी एसोसिएशन के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), क्षेत्रीय प्रबन्धक/गोण्डा, सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

*विधायक ने मैरिट टॉपर छात्र को दी बधाई*


लखनऊ। हाल ही में आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए थे। जिसमें सीएमएस राजाजीपुरम शाखा के छात्र अर्यान तारिक ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट में प्रथम स्थान पर रहे। जिस पर गुरूवार को पश्चिम विधान सभा क्षेत्र विधायक अरमान खांन ने अर्यान तारिक के घर जाकर बधाई दी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के दशहरी रायपूर स्थित हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर का निरीक्षण किया


बीमारी को नजरअंदाज न करें इससे समय व धन दोनों का नुकसान होता है

प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए जनभागीदारी जरूरी: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज 21 दिवसीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति जांचने के उद्देश्य से लखनऊ जनपद के दशहरी रायपुर (काकोरी) गांव में स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सेन्टर पर उपस्थित सीएचओ से सेन्टर की कार्यप्रणाली सेन्टर पर आने वाले मरीजो की संख्या तथा दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने सेंटर पर उपलब्ध ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है, उनके संकल्प का साकार करने के लिए हम सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग लाईलाज नही है। इससे डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। सभी स्वास्थ केन्द्रों पर इसकी दवा उपलब्ध है। जागरूकता व सम्यक इलाज से क्षय रोग पूर्णतः ठीक हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्षय रोग की निःशुल्क इलाज किया जाता है तथा प्रत्येक रोगी को 500 रु० प्रति माह की दर से 6 माह तक पोषण सामग्री भत्ता भी दिया जाता है।

श्री पाठक ने क्षय रोग उन्मूलन हेतु आम जनमानस से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सक्षम लोग आगे बढ़कर क्षय रोगियोे को गोद लेकर उनकी मदद करें, क्योंकि समाजिक सहायता से सकारात्मक सन्देश जायेगा। इस दौरान उपमुख्यमत्री ने सेन्टर के दो क्षय रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों व आशा कार्यकताओ से भी कहा कि डोर-टू-डोर जाकर मरीजो की पहचान करें तथा उन्हें हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर तक पहुंचाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि देर करने से बीमारी बढ़ती है, जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, निदेशक एनएचएम श्रीमती अपर्णा यू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

*मायावती ने दिए निर्देश, 'वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा' अभियान गांव-गांव चलाएं*


लखनऊ । यूपी निकाय चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा का अभियान गांव-गांव तेजी के साथ चलाया जाए। स्टेट कमेटी और सभी 18 मंडलों में जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए मायावती ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मिशनरी लक्ष्य के साथ लगन से जुट जाना है।

उन्होंने निकाय चुनाव की जिलेवार समीक्षा की और फीडबैक लिया। कहा कि चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी ने साम दाम दंड भेद जैसे घिनौने हथकंडे अपनाये। भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए दमन की कार्रवाई की। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत रही। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र एवं भविष्य के लिए बेहद दुखद है। इसका जवाब लोकसभा चुनाव में जनता देगी।

निकाय चुनाव में लोगों की आपसी गुटबाजी, रंजिश और मनमुटाव तथा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाने आदि के कारण हालात थोड़े दिन अलग जरूर रहते हैं। इसे आगे ध्यान में रखकर संगठन को मजबूत किया जाए। भाजपा ने कहा कि चाहे जो भी दावा करे लेकिन वास्तविकता यह है कि ओबीसी आरक्षण तथा महिला सीटों के आरक्षण समेत शुरू से लेकर अंत तक निकाय चुनाव को हर तरह से मैनेज व मैनिपुलेट किया गया। बावजूद इसके मेयर चुनाव को छोड़कर भाजपा की दाल लोगों ने बहुत ज्यादा नहीं गलने दी।

मायावती ने कहा कि मेयर का चुनाव भी यदि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो परिणाम कुछ और होते। उन्होंने कहा कि आगरा और सहारनपुर के मेयर चुनाव में बसपा को घिनौना षड्यंत्र करके हरा दिया गया। उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ता चुनावी खर्च के लिए पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत रखने को कभी ना भूलें।

*स्पा और मसाज सेंटर चलाने वालों की अब खैर नहीं, जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्पा और मसाज सेंटर चलाने वालों की अब खैर नहीं है। क्योंकि इन सेंटरों पर मसाज तेल व अन्य आयुर्वेदिक दवाएं रखने के लिए आयुर्वेद विभाग में पंजीयन कराना होगा। सेंटर पर कार्य करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट, पंचकर्म विशेषज्ञ व अन्य के बारे में भी जानकारी देनी होगी। इसके लिए नए सिरे से गाइडलाइन तैयार की जा रही है।

प्रदेश में बड़ी संख्या में स्पा व मसाज सेंटर चल रहे हैं। कई जगहों पर इसकी आड़ में यौन शोषण और तस्करी की घटनाएं भी सामने आई हैं। इतना ही नहीं मनमानी तरीके से आयुर्वेदिक एवं यूनानी तेलों का प्रयोग करने से उसके दुष्प्रभाव की आशंका रहती है। ऐसे में दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नई नियमावली तैयार की जा रही है।

अब मेडिकल स्पा सेंटर का संचालन करने के लिए अलग से पंजीयन कराना होगा। इसमें काम करने वाले आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, एक्यूप्रेशर या ऑक्यूपेशनल थेरेपी देने वाले कर्मचारी को अपनी डिग्री व डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। उसी आधार पर उनका पंजीयन किया जाएगा।

प्राकृतिक तेलों के बजाय न हो केमिकल का प्रयोग

स्पा सेंटर में कई तरह की मसाज, बाथ, योग, मेडिटेशन व नेचरल फूड के जरिए शरीर से जहरीले पदार्थ को बाहर निकाला जाता है। स्पा में तमाम प्राकृतिक तेलों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन तनाव व थकान मिटाने के लिए तमाम सेंटर विभिन्न केमिकल आधारित तेलों का प्रयोग करते हैं। यह नुकसानदेह हो सकता है। वहीं मेडिकल स्पा में जड़ी बूटी आधारित तेल का प्रयोग किया जाता है। यह आयुर्वेदिक डॉक्टर की देखरेख में होना चाहिए। स्पा में पंचकर्म भी आता है। इसके लिए संबंधित विषय का जानकार होना जरूरी है। लेकिन, तमाम सेंटर इसकी आड़ में विभिन्न कंपनियों की दवाओं का प्रयोग करते हैं।

*भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत चिनहट पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी*


लखनऊ। भारत सरकार की भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी चिनहट पहुंचे। चिनहट कस्बा स्थित रैन बसेरा समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में चल रहे स्मार्ट क्लासेस का जायजा लिया। उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।

 इस दौरान चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय ने जल निगम की समस्याओं के साथ-साथ चिनहट की साफ-सफाई समेत कई समस्याओं से अवगत कराते समस्याओं को दूर करने की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रामलीला मैदान स्थित रैन बसेरा पर आ चुकी है। वह भी भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत आई हुई थी। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 में अवनीश अवस्थी ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया। साथ में, चिनहट वार्ड प्रथम के पार्षद अरुण राय, मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय मौजूद रहे।

 पार्षद अरुण राय ने सरकारी बिल्डिंगों एवं प्राथमिक शिक्षा सहित साफ सफाई तथा अन्य तमाम बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं पार्षद अरुण राय ने आने वाली बरसात को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से जलभराव और नाले की समुचित व्यवस्था को लेकर आगाह किया। जनता के हित में युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए नगर आयुक्त से सहयोग की अपील की। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हर तरह से जनसमस्याओं तथा नाली-नाला और सड़क बिजली इत्यादि की समस्याओं को लेकर पार्षद से युद्ध स्तर पर कार्य करने और सहयोग करने की बात कही। तमाम बिंदुओं को पार्षद ने नगर आयुक्त का ध्यानाकर्षण किया। जिसको नगर आयुक्त ने नोट भी कराया।

लोकभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे दंपत्ति को पुलिस ने बचाया


लखननऊ । राजधानी के लोक भवन के बाहर आत्मदाह करने पहुंचे दंपत्ति को हजरतगंज पुलिस ने बचा लिया। निगोहा के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए दंपत्ति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। चौकीदार मनोहर लाल का आरोप है कि प्रधान के द्वारा उन्हें चुनावी रंजिश में फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के इमलिहा के भगवानपुर के रहने वाले चौकीदार मनोहर लाल और उनकी पत्नी ने गुरुवार की सुबह 11: 05 बजे के करीब लोग भवन के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस की सक्रियता की वजह से जैसे ही मनोहर लाल और उनकी पत्नी ने मिट्टी का तेल का डिब्बा खोला वैसे ही हजरतगंज पुलिस में उनको कब्जे में ले लिया।

पुलिस की सक्रियता से वजह से मनोहर लाल उनकी पत्नी उर्मिला देवी को बचाया गया।चौकीदार मनोहर लाल का आरोप है कि प्रधान के दौरान चुनावी रंजीश के तहत मोहनलालगंज में फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। चौकीदार ने यह भी आरोप लगाए कि प्रधान के साथ कुछ और नेता भी शामिल है जो उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं। आए दिन धमकियां मिल रही है।

*एटीएम लूट का मुख्य सरगना एटीएम बाबा बिहार से गिरफ्तार*


लखनऊ। थाना सुशान्त गोल्फ सिटी व सर्विलांस सेल (डीसीपी दक्षिणी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एटीएम काटकर नगदी चोरी किये जाने की घटना का वांछित मुख्य आरोपी सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में पुलिस पांच अभियुक्तों को पहले जेल भेज चुकी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीन अप्रैल एटीएम बाबा अपने साथियों के साथ षडयंत्र रचकर साथियों के द्वारा खुर्दही बाजार सुल्तानपुर रोड लखनऊ स्थित रइक एटीएम को क्षतिग्रस्त करके एटीएम में रखे रुपयों की चोरी करवा लिया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मो. सलमान अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिगल एडवाइजर हिंताची पेमेन्ट सर्विसेज प्रालि. द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पांच अप्रैल को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा एटीएम को काटकर रुपये चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर कुमार भास्कर ओझा, विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी भरवलिया पाण्डेय थाना मैहदावल जनपद संतकबीरपुर को गिरफ्तार कर 11.13,000 रुपये घटना में प्रयुक्त बलेनो कार व पल्सर मोटर साइकिल आदि बरामद कर न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया था।

ग्राम मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण (छपरा) बिहार का रहने वाला है एटीएम बाबा

इसमें मुख्य सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा पुत्र स्व सुरेश मिश्रा निवासी मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण (छपरा) बिहार को मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण (छपरा) बिहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने सह साथियों के साथ षडयंत्र रचकर व घटना में प्रयुक्त उपकरणों के लिए पैसों की व्यवस्था कर अपने सह अभियुक्तंो से अपराध कारित कराया गया है। अभियुक्त का न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए आवेदन कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। मुकदमा उपरोक्त में शेष वांछित अभियुक्तगणों को भी यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।

इनके अपराध करने का यह रहा तरीका

अपराध कारित करने का तरीका व व्यवसाय इनका बिल्कुल अलग था। इनके द्वारा अन्तरार्जीय गिरोह बनाकर घटना कारित की जाती है। गिरोह के सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा द्वारा अपने टीम के सदस्यों के सहयोग से रैकी कर हाइवे पर स्थित एटीएम जिनमें में गार्ड नहीं होते है उन एटीएम को चिन्हित करते हुये एटीएम के कैमरों पर स्प्रे मार कर तथा अलार्म का कनेक्शन काटते हुये, गैस कटर व इत्यादि संसाधनो द्वारा एटीएम मशीन को काटकर रुपये चोरी कर लिये जाते है। इन अभियुक्तगणो द्वारा पूर्व में भी एटीएम काटने सम्बन्धित घटनाये कारित की गयी है।

39 लाख की चोरी में अभी तक केवल 11 लाख तेरह हजार ही बरामद

एटीएम तोड़कर 39 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस भले ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही हो लेकिन चोरी हुए रुपयों को बरामद नहीं कर पायी है। अभी तक इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा केवल 11 लाख तेरह हजार रुपये ही बरामद कर पायी है। जबकि इसमें शामिल मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना में शामिल सभी मुख्य आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बस पूरे रुपये बरामद नहीं कर पायी है। अब एटीएम से निकाले गए रुपयों को बरामद करने में पुलिस कितना समय लगाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

*लखनऊ में सुबह से ही धूलभरी आंधी, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट*


लखनऊ । यूपी में मौसमी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने आज वेस्ट यूपी के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वी यूपी के 24 जिलों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। इससे पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। यानी, गुरुवार को प्रदेश में मौसम के दो पहलू देखने को मिल सकते हैं।

26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान

लखनऊ में गुरुवार सुबह काले बादल छाए हैं। तेज हवाएं चल रहीं हैं। वहीं, अयोध्या में भी बादल छाए है। इससे पहले, बुधवार शाम को आगरा और झांसी में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।