*सादगी के साथ मनाई गई कैफ़ी आज़मी की २१वीं पुण्यतिथि*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। उर्दू के मशहूर शायर एवं फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पिता कैफ़ी आज़मी की २१वीं पुण्यतिथि को फूलपुर के मिजवां स्थिति फतेह मंजिल आवास में सादगी के साथ मनाई गई।
इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कैफी आजमी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वालित और पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
राजेश यादव ने कहा कि कैफी आजमी अपने पैतृक गांव मेज़वा का विकास चाहते थे ,एवं वे रेल संघर्षों से जुड़े रहे ।
स्व कैफ़ी आज़मी की पुत्री फ़िल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी ने स्व कैफी आजमी के सपनो को साकार करने के लिए मेज़वा के विकास के लिए कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज , कैफ़ी आज़मी चिकनकारी सेंटर और सिलाई सेंटर ,कैफ़ी आज़मी कम्प्यूटर सेंटर की स्थापना स्थापना करके मेज़वा के बदौलत मेजवां गांव पूरे विश्व मे जाना जाता है। उनके गांव में वह एक हर सुख सुविधा है । जो एक आदर्श गांव में होता है।
इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया ।
इस मौके पर राजेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, तृप्ति सिंह,प्रज्ञा सिंह,जय किशन पाण्डेय,मनोज प्रजापति, लल्लन,पंकज, शीला, प्रकाश आदि थे।
May 16 2023, 19:53