*मंदिर की फूल-मालाओं से तैयार हो रहा खाद*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान पर चढ़ने वाले फूलों की अब बर्बादी नहीं होगी। जी हां, अब मंदिर में भगवान पर चढ़ावे के बाद इन्हीं फूलों से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है। नगर पंचायत ज्ञानपुर में इस नये पहल की शुरुआत हो चुकी है। तैयार हुई खाद का उपयोग रोपे गए पौधे पर किया जाएगा। नगर स्थित गांधी पार्क में चार कंपोस्ट में खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू है।
जिले में भदोही, गोपीगंज दो नगर पालिका सहित ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, खमरियां और घोसिया नगर पंचायत है। अभी फिलहाल ज्ञानपुर नगर पंचायत की ओर से यह पहल शुरू हो चुकी है। नगर में प्राचीन सिद्धपीठ बाबा हरिहर नाथ मंदिर से हर रोज कई किलो माला-फूल निकालते हैं। खासकर सोमवार और अन्य विशेष दिनों में तो माला-फूलों की मात्रा कुंतल तक चली जाती है। चढ़ाए गए माला-फूल इधर-उधर फेंके जाते थे। इससे लोगों की आस्था आहत होती थी।
दूसरी तरफ गंदगी की भी शिकायत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मंदिर से निकलने वाले फूल-मालाओं से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जाएगा। एक कंपोस्ट में खाद तैयार होने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। इसके बाद खाद को नगर में रोंपे गए पौंधों पर डाला दिया जाएगा।
मंदिर से निकलने वाले फूल - मालाओं से खाद तैयार किए जाने की पहल काफी सकारात्मक रही है। एक कंपोस्ट से शुरू हुई पहल अब चार कंपोस्ट तक पहुंच गई है। इससे फूल- मालाओं के निस्तारण की समस्या भी समाप्त हो गई और नगर पंचायत को खाद भी प्राप्त हो रहा है।
राजेन्द्र दूबे ईओ ज्ञानपुर
May 16 2023, 17:18