बीएड प्रवेश परीक्षा हो रहा है आज, 44 हजार छात्र लेंगे भाग

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 का आयोजन 13 मई को किया जायेगा.

 प्रवेश परीक्षा में लगभग 44000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रांची, बोकारो, दुमका पलामू धनबाद और जमशेदपुर जिला मुख्यालयों में 88 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 

इसमें सबसे अधिक रांची में 32 केंद्र बनाये गये हैं. बताया गया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी. अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिया गया है, जिसका हर हाल में पालने करने को कहा गया है.

बीज दिवस के अवसर पर बीज वितरण कार्यक्रम का कृषि मंत्री श्री बादल ने किया ऑनलाइन शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के किसानों को ससमय बीज, खाद उपलब्ध कराई जा रही है और योजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी जिला के पदाधिकारियों पर है, मतलब साफ है कि योजनाओं की सफलता आपके ऊपर निर्भर है। उक्त बातें, राज्य के कृषि मंत्री श्री बादल ने बीज दिवस के अवसर पर बीज वितरण कार्यक्रम के ऑनलाइन शुभारंभ के दौरान सभी जिला के कृषि पदाधिकारियों और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। 

श्री बादल ने कहा कि बीज वितरण में लैंप्स पैक्स, स्वयं सहायता समूह की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए और गांव के अंतिम किसान तक कृषि योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए काम करने की जरूरत है। इस वर्ष भी बीज का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ ब्लॉक चेन तकनीक से किया जाएगा और माइक्रो लेबल पर बीज वितरण की मॉनिटरिंग की जाएगी। 

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीज वितरण का कार्यक्रम जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों या उनके प्रतिनिधि के नेतृत्व में प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को बीज समय पर मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर किसानों को अपने पैर पर खड़ा करने का काम सरकार कर रही है और इसके सफल कार्यान्वयन में आपकी समर्पण भावना का होना अत्यंत जरुरी है। 

श्री बादल ने कहा कि किसानों को समय पर बीज मिले इसके लिए 16100 क्विंटल बीज आपूर्ति हेतु आदेश निर्गत किए जा चुके हैं जिनमें 12,000 क्विंटल धान बीज, 2800 क्विंटल मक्का, 300 क्विंटल मडुआ बीज और एक हजार क्विंटल मुंग बीज शामिल हैं। पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में रोहिणी नक्षत्र में धान की जल्दी बुआइ की जाती है, इसके लिए इन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर 10,250 क्विंटल धान बीज की आपूर्ति हेतु आदेश निर्गत किया जा चुका है साथ ही, आगामी दिनों में भी विभिन्न फसलों के अतिरिक्त करीब 50,000 क्विंटल विभिन्न फसलों के बीज जिलों को वितरण हेतु आवंटित किए जाएंगे।

 कृषि मंत्री ने कहा कि हम 12लाख किसानों को ₹3500 प्रति किसान मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के तहत लाभांवित करने में सफल रहे तथा पांच लाख किसानों का सरकार ने लोन माफ किया है।

गुजरात में जो 25 साल में नहीं हुआ, वह झारखंड में दो साल में हुआ: उदय दांगी, किसान

कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चतरा जिले के कान्हा चट्टी प्रखंड के उदय दांगी भी जुड़े जो एक प्रवासी मजदूर के तौर पर गुजरात में 25 साल से काम कर रहे थे ,कोरोना काल में यह वापस अपने गांव आए और इन्होंने खेती शुरू की, कृषि विभाग के मदद से महज 2 वर्षों में ही उन्होंने कहा कि 25 साल में जो कुछ नहीं मिला था वह आज मिल गया, आज अपने साथ कई किसानों को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

कृषि मंत्री श्री बादल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गोड्डा, गिरिडीह समेत कई जिला के किसानों से भी बात की और कृषि की योजनाओं से जुड़े सुझाव भी मांगे। इस दौरान कई किसानों ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना का लाभ मिला है और सरकार द्वारा समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। गोड्डा के किसानों को सांकेतिक तौर पर ऑनलाइन बीज का वितरण किया गया।

कृषि के विकास के लिए डीएमएफटी सहित जिला में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के साथ कन्वर्जन करें: सचिव

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि कृषि के विकास के लिए डीएमएफटी सहित जिला में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के साथ कन्वर्जन करें, किसानों का समग्र विकास हो सके। 

उन्होंने कहा कि समय पर किसान को बीज उपलब्ध हों,इस पर विभाग का फोकस है और सभी जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी की यह जवाबदेही है कि समय पर बीज और खाद की मांग करें, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा समय पर लैंप्स और पैक्स तक डिलीवरी हो। हमारी सफलता तब मानी जाएगी जब विभाग की ओर से भेजा हुआ बीज किसानों के हाथ में पहुंच जाएगा। श्री अबू बकर सिद्दीक ने कहा कि लैंप्स पैक्स की सूक्ष्म स्तर पर मॉनिटरिंग होनी चाहिए। बीज का वितरण मानक के अनुरूप हो रहा है, उसकी जांच सुनियोजित तरीके से होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें। लैंप्स पैक्स को सक्षम बनाएं। प्रत्येक प्रखंड में बीज वितरण का कार्यक्रम करें और लैंप्स पैक्स को कार्यगत पूंजी से अच्छादित करें। 

ऑनलाइन बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि निदेशक श्री चंदन कुमार, विशेष सचिव श्री प्रदीप हजारे, अपर सचिव श्री रवि रंजन कुमार विक्रम, श्री विधान चंद चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

आज 5:30 बजे प्रातः से चक्रवाती तूफान मोचा शुरु ,इसकी कहर,दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रही है,जिसका असर भारत में भी पड़ेगा


दक्षिण-पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित प्रचंड चक्रवाती तूफान "मोचा" ("मोखा" के रूप में उच्चारित) पिछले 06 घंटों के दौरान 09 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर दिशा की ओर बढ़कर घनीभूत होते हुए एक अत्यंत प्रचण्ड चक्रवाती तूफ़ान बन गया है।  

यह आज 12 मई 2023 को भारतीय मानक समय के अनुसार 05: 30 बजे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में लगभग 13.2°N अक्षांश और 88.1°E देशांतर के पास केंद्रित था , जो पोर्ट ब्लेयर से लगभग 520 किमी उत्तरपश्चिम, कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 1010 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और सितवे (म्यांमार) से 930 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में स्थित है | 

इस चक्रवात को उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ते हुए और अधिक घनीभूत होने की सम्भावना है । उसके बाद 14 मई 2023 की दोपहर के आसपास इसके एक अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में सितवे (म्यांमार) के करीब कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 150-160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर गति एवं 175 किमी प्रति घंटे के वायु-झोकों के साथ पार करने की संभावना है।_

रांची: झारखंड में बढ़ रही गर्मी से हाल बेहाल,कई शहरों में पारा 43 के पार:जानिए बढ़ती गर्मी से कब मिलेगी राहत



  


रांची:-सूर्य देवता के तीखे तेवर ने गर्मी से लोगो के हाल किए बेहाल, झारखंड के कई शहरों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है पारा 43 के पार होने लगा है। अभी मौसम विभाग ने कई शहरों में तापमान और वृद्धि होने की संभावना जाहिर की है। पछुआ हवा और उमस भरी गर्मी से लोगों को हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि बाहर निकलते वक्त अपना विशेष ध्यान रखें। इस बीच मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को थोड़ी राहत की संभावना जताई है। संताल सहित कई इलाकों में तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है साथ ही बादल के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इसकी वजह से मौसम के मिजाज में थोड़ी राहत मिल सकती है।

गर्मी से मिल सकती है आंशिक राहत

मौसम विभाग वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, रांची के साथ- साथ आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगले 24 घंटों के बाद आसमान में आंशिक बादल उभर सकते हैं। लेकिन हल्के बादल होने के कारण 16 और 17 मई को कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है लेकिन इससे पूरी तरह अभी राहत नहीं मिलेगी।

कैसा रहा तापमान

पिछले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। गोड्डा सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जिलों का पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। राजधानी का अधिकतम तापमान 38.4 दर्ज किया गया। जमशेदपुर में अधिकतम 41.7 और मेदिनीनगर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मोचा तूफाना का कितना असर

चक्रवाती तूफान मोचा का असर भी साफ दिखने लगा है। झारखंड में इसका आंशिक असर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने साफ कहा था कि इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय तूफान मोचा आगे बढ़ रहा है। तूफान बांग्लादेश और म्यांमार की तट से टकराकर आगे बढ़ेगा। झारखंड के कुछ इलाकों में इसका आंशिक असर देखने को मिल सकता है

रांची के स्कूलों में गर्मी छुट्टी की लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. कुछ मध्यमिक स्कूल में छुट्टी की घोषणा भी हो गयी

  


रांची: रांची के स्कूलों में गर्मी छुट्टी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर सभी स्कूलों की तैयारियां हो चुकी हैं. कुछ मध्यमिक स्कूल में तो छुट्टी की घोषणा भी कर दी गई हैं, बाकी बचे स्कूल की सूची भी जारी कर दी गई हैं. जहां बच्चों में छुट्टी को लेकर खुशी का माहौल हैं.

 वहीं, दूसरी तरफ दो वर्षों बाद स्कूल खुलने और सिलेबस को पूरा करने का लोड अधिक हैं. इसके लिए सीनियर स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी. 

बता दें, पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने फिर तीखा तीर चलाना शुरू कर दिया हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची का तापमान सोमवार से मंगलवार के बीच लगभग 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया हैं. 

इसी को देखते हुए रांची के निजी स्कूलों में 12 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू होने जा रहा हैं. लगभग 12 से 20 मई के बीच सभी स्कूलों ने समर वेकेशन की घोषणा कर दी हैं.

राँची :पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्ति जब्त

बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर व दो भूखंड जब्त 

राँची: पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्तियों की निर्णायक प्राधिकारी की मुहर लगते ही स्थाई रूप से जब्ती हो गई। इन संपत्तियों में रांची के बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर व दो भूखंड शामिल हैं।

ईडी ने पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद इन्हें अस्थाई रूप से जब्त किया था। अब एडजुकेडिंग अथारिटी की मुहर लगने के बाद इसपर सरकार का स्थाई कब्जा हो गया है। अब अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कैसे होगा, इसपर ईडी जल्द ही निर्णय लेगी। अब यह तय हो गया कि अब अगर अस्पताल का संचालन जारी रहता है तो वह सरकार की देखरेख में होगा।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

 धनुष पर तीर चढ़ाकर लक्ष्य साधने की तैयारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सरकार की ओर से मिथलेश ठाकुर और सत्यानंद भोक्ता ने स्वागत किया। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

दोनो मुख्यमंत्रियों के मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग एकजुट होकर काम करेंगे। आपसी सहमति बन गई है। हमारी राय है कि विपक्ष के अधिकांश लोग एकजुट हो जाएं तो हम भारी पड़ सकते हैं।

बता दे कि बीते दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी रांची आए थे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल विपक्षी एकता के मिशन पर निकले हुए हैं। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। मिशन विपक्षी एकता के तहत मुख्यमंत्री लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं।

आज सादे समारोह में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का शुभारम्भ महाधिवक्ता ने किया

आज झारखण्ड उच्च न्यायालय परिषर के महाधिवक्ता कार्यालय लाईब्रेरी में आयोजित एक सादे समारोह में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का शुभारम्भ विद्वान महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष जे यु वी एन एल श्री अविनाश कुमार की उपस्थिति में किया गया । 

इसमें मुकदमें को कैसा डिजिटलाइजेशन के माध्यम से कैसे सुगम बनाया जा सकता है इस पर विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर सचिन कुमार, जयंत टोपनो, ओम प्रकाश तिवारी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार व सरकारी अधिवक्ता के साथ साथ ऊर्जा विकास निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।

झारखंड:झारखण्ड उच्च न्यायालय परिषर के महाधिवक्ता कार्यालय में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का किया गया शुभारम्भ


रांची:- आज झारखण्ड उच्च न्यायालय परिषर के महाधिवक्ता कार्यालय लाईब्रेरी में आयोजित एक सादे समारोह में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का शुभारम्भ माननीय विद्वान महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष जे यु वी एन एल श्री अविनाश कुमार की उपस्थिति में किया गया । 

इसमें मुकदमें को कैसा डिजिटलाइजेशन के माध्यम से कैसे सुगम बनाया जा सकता है इस पर विचार व्यक्त किए । 

इस अवसर पर सचिन कुमार, जयंत टोपनो, ओम प्रकाश तिवारी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार व सरकारी अधिवक्ता के साथ साथ ऊर्जा विकास निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) -पीजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 11 मई तक बढ़ी


रांची. एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) -पीजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 11 मई (रात नौ बजे ) तक के लिए बढ़ी दी है. वहीं शुल्क जमा करने की तिथि 11 मई (रात 11.59 बजे) तक है. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए लिंक 12-13 मई तक खुला रहेगा.

 एनटीए ने कई अभ्यर्थियों व संस्थानों के आग्रह पर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी है. किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. सीयूईटी-पीजी का आयोजन सात जून 2023 से होगा.