बीटेक छात्रा ने तीन मंजिला से लगा दी छलांग, हालत गंभीर
लखनऊ । बख्शी का तालाब कस्बे के एक निजी हॉस्टल की तीन मंजिला इमारत से बुधवार दोपहर एक बीटेक छात्रा ने छलांग लगा दी। आननफानन उसे ट्राॅमा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा करीब चार महीने की गर्भवती है। इसलिए प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है।
![]()
चार महीने की गर्भवती है छात्रा
लखीमपुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा कॉलेज से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है और एक निजी हॉस्टल में रहती है। बुधवार को उसके परिजन हॉस्टल पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, परिजनों का छात्रा से विवाद हुआ। छात्रा को मारा पीटा। विवाद की वजह थी कि छात्रा करीब चार महीने की गर्भवती है। झगड़े के दौरान छात्रा दौड़कर तीसरी मंजिल की छत पर पहुंची और छलांग लगा दी। परिजन व पुलिस पहले उसको लेकर पास के अस्पताल गए फिर ट्राॅमा में भर्ती कराया। एक बार पकड़ लिया, दूसरी बार छात्रा चली गई ।
मुरादाबाद का रहने वाला है छात्रा का एक दोस्त
छात्रा का एक दोस्त मुरादाबाद का रहने वाला है। बुधवार दोपहर को वह भी वहां मौजूद था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि परिजनों ने छात्रा को पीटा था। जब पहली बार छात्रा ने वहां से जाने की कोशिश की थी तो उसको पकड़ लिया गया था। मगर, दूसरी बार में छात्रा चली गई। पुलिस ने इस छात्र से कई घंटे तक पूछताछ की, लेकिन उसकी किसी तरह की भूमिका सामने नहीं आई।
इसलिए खुदकुशी का किया प्रयास
परिजन को छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी हो गई थी। इसलिए वह गुस्से में हॉस्टल पहुंचे थे। पिटाई करने की भी यही वजह थी। वहीं वह तत्काल पढ़ाई व हॉस्टल छुड़वाने की बात कही थी। इसलिए छात्रा ने खुदकुशी का प्रयास किया।
![]()











May 11 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k