*बिजली विभाग के एमडी ने बिद्युत सब स्टेशन का किया निरीक्षण*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ )। बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के द्वारा फूलपुर विद्दुत सब स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली खमियो को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लिया । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं एक हफ्ते के अंदर आऊंगा ,अगर सुधार नही हुआ तो कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
फूलपुर सब स्टेशन पर बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया । विद्युत राजस्व वसूली में कोई सुधार न होने और न ही लाइनलांस कम करने के लिए कोई ठोस प्रयास नजर न आने तथा खराब प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की जमकर क्लास लिया ।
यहां उन्होंने अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता समेत टी जी टू तक की मीटिंग लिया । उन्होंने सब डिवीजन की प्रगति एवं कामकाज के तरीकों के बारे में जानकारी लिया ।
इस दौरान सब डिविजन की प्रगति सही न होने पर संबंधित एस डी ओ से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । दस हजार से अधिक के बकाएदार एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना कनेक्शन होने के बाद से बकाया का भुगतान नहीं किया है, उनसे सख्ती से वसूली की जाए। साथ ही उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाय ।
उन्होने पैनलों और लगे ट्रांसफार्मरो को भी देखा और उसके रख रखाव की जानकारी लिया ।और खराब प्रगति पर अफसरों की क्लास ली। प्रबन्ध निदेशक द्वारा किये गये ,कई सवालो का जवाब अधिकारी नही दे पाये । इस दौरान वे मौन खड़े रहे और कागज़ातो की उलट फेर कर देखते रहे । उन्होंने कहा कि एक सफ्ताह बाद वह फिर से फूलपुर आएंगे और यदि कोई गड़बड़ी मिली एवं ठीक प्रगति नहीं दिखाई दी, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया ।
इस मौके पर मुख्य अभियंता वितरण आजमगढ़ आसुतोष श्रीवास्तव ,अधिशासी अभियन्ता फूलपुर रामपाल सिह यादव , उपखंड अधिकारी ग्रीष कुमार, अवर अभियंता मनीष कुमार ,छोटेलाल सहित विद्दुत कर्मचारी उपस्थित रहे ।
May 10 2023, 18:16