*आजमगढ़ : न्यू कैम्ब्रिज स्कूल फूलपुर के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के छात्र और छात्राओं ने सोमवार को प्रधानाचार्य रियाज अहमद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नगर निकाय के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया गया।
फूलपुर रोडवेज पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दारू ,मुर्गा ,साड़ी पर वोट देने वालो पर प्रहार करते हुए निष्पक्ष वोट देने के प्रति जागरूक किया ।
मतदाता जागरूकता रैली को प्रबंधक नैय्यर आज़म खान और मोहम्मद राज़िक ने जगदीशपुर पुल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें शामिल स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान बच्चे तख्तियों पर स्लोगन लिखा बोर्ड लेकर चल रहे थे। इसमें उल्लेख था कि जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है, आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, जो बाटे दारू साड़ी, उनको कभी ना देवे वोट, पहले मतदान, फिर जलपान ,सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो ,सहित आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। रैली के रोडवेज पर पहुचने पर छात्रो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर के मतदाताओं को जागरूक किया।
प्रधानाचार्य रियाज अहमद ने लोगों से रैली के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली देखकर नगर के अभिभावकों ने मतदान करने की शपथ ली।
इस दौरान उप प्रबंधक मोहम्मद राज़िक और मोहम्मद सादिक ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले मे दूसरे चरण का चुनाव में 11 मई को होगा, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी, तभी अच्छी एवं पारदर्शी नगर की सरकार का चुनाव होगा।
रैली के साथ अध्यापक राहुल देव प्रजापति, दीप शिखा पांडेय, अब्बास, आदि काफी संख्या मे तीचर्स चल रहे थे।
May 09 2023, 19:05