*पुलिस एवं रैपिड ऐक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। नगर निकाय चुनाव को लेकर फूलपुर नगर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह एवं रैपिड़ ऐक्शन फोर्स द्वारा रविवार को फूलपुर कस्बा मे फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान नगर निकाय चुनाव में शांति पूर्वक ढंग से मतदान करने की नगरवासियों से अपील किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से निर्भय हो मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । फ्लैग मार्च कस्बा के विभिन्न वार्डो से होकर कोतवाली फूलपुर पहुची।
फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हुआ कहा कि सभी मतदाता निडर होकर मतदान करे । किसी भी मतदाताओं पर किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दबाव या धमकाया जाता है ,तो तत्काल पुलिस को सूचित करें । धारा 144 लागू है ,धारा 144 का पालन करे ।
फूलपुर नगर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह एवं रैपिड़ ऐक्शन फोर्स द्वारा रोडवेज ,खोरासन रोड रेलवे स्टेशन ,मंगल बाजार ,शनिचर बाजार , भेली मंडी ,पुरानी मिर्चा मंडी ,शंकर तिराहा आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया ।
आर ए एफ 132बटालियन कम्पनी कमांडर राम अवध, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिह ,इस्पेक्टर क्राइम संजय सिह ,अजय पांडेय , जय प्रकाश पांडेय सहित थाना की महिला आरक्षी पुलिस जवान व आर ए एफ सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।
May 08 2023, 19:22