*आजमगढ़ : न्यू कैम्ब्रिज स्कूल फूलपुर के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के छात्र और छात्राओं ने सोमवार को प्रधानाचार्य रियाज अहमद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नगर निकाय के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया गया।

फूलपुर रोडवेज पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दारू ,मुर्गा ,साड़ी पर वोट देने वालो पर प्रहार करते हुए निष्पक्ष वोट देने के प्रति जागरूक किया ।

मतदाता जागरूकता रैली को प्रबंधक नैय्यर आज़म खान और मोहम्मद राज़िक ने जगदीशपुर पुल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें शामिल स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान बच्चे तख्तियों पर स्लोगन लिखा बोर्ड लेकर चल रहे थे। इसमें उल्लेख था कि जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है, आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, जो बाटे दारू साड़ी, उनको कभी ना देवे वोट, पहले मतदान, फिर जलपान ,सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो ,सहित आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। रैली के रोडवेज पर पहुचने पर छात्रो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर के मतदाताओं को जागरूक किया।

प्रधानाचार्य रियाज अहमद ने लोगों से रैली के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली देखकर नगर के अभिभावकों ने मतदान करने की शपथ ली।

इस दौरान उप प्रबंधक मोहम्मद राज़िक और मोहम्मद सादिक ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले मे दूसरे चरण का चुनाव में 11 मई को होगा, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी, तभी अच्छी एवं पारदर्शी नगर की सरकार का चुनाव होगा।

रैली के साथ अध्यापक राहुल देव प्रजापति, दीप शिखा पांडेय, अब्बास, आदि काफी संख्या मे तीचर्स चल रहे थे।

*पुलिस एवं रैपिड ऐक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। नगर निकाय चुनाव को लेकर फूलपुर नगर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह एवं रैपिड़ ऐक्शन फोर्स द्वारा रविवार को फूलपुर कस्बा मे फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान नगर निकाय चुनाव में शांति पूर्वक ढंग से मतदान करने की नगरवासियों से अपील किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से निर्भय हो मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । फ्लैग मार्च कस्बा के विभिन्न वार्डो से होकर कोतवाली फूलपुर पहुची।

फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हुआ कहा कि सभी मतदाता निडर होकर मतदान करे । किसी भी मतदाताओं पर किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दबाव या धमकाया जाता है ,तो तत्काल पुलिस को सूचित करें । धारा 144 लागू है ,धारा 144 का पालन करे ।

फूलपुर नगर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह एवं रैपिड़ ऐक्शन फोर्स द्वारा रोडवेज ,खोरासन रोड रेलवे स्टेशन ,मंगल बाजार ,शनिचर बाजार , भेली मंडी ,पुरानी मिर्चा मंडी ,शंकर तिराहा आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया ।

आर ए एफ 132बटालियन कम्पनी कमांडर राम अवध, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिह ,इस्पेक्टर क्राइम संजय सिह ,अजय पांडेय , जय प्रकाश पांडेय सहित थाना की महिला आरक्षी पुलिस जवान व आर ए एफ सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।

*लियाकत अली एआईएमआईएम से निष्कासित*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर(आजमगढ़)। आल इंडिया मजलिसे उत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी ने गुरुवार देर शाम पूर्व प्रधान लियाकत अली माहुल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

माहुल के रहे पूर्व प्रधान

लियाकत अली के पार्टी के निकाले जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

एआईएमआईएम के पूर्व प्रदेश सचिव थे।

इस समय लियाकत अली नगर पंचायत माहुल से निर्दल ही चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे है। लियाकत अली एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई है।

उनके निष्कासन का पत्र जारी करने के उपरांत शौकत अली ने कहा कि पार्टी से बड़ा उनके लिए कोई नही है।लियाकत अली पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त है इस लिए पार्टी में उनके लिए कोई जगह नही है। वही लियाकत अली के पार्टी से निकाले जाने को लेकर माहुल नगर पंचायत की राजनीति गर्म हो गयी ।

*नगर निकाय चुनाव की तैयारी लेकर माहुल और फूलपुर के मतदान केंद्रों का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण*


सिध्देश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । नगर निकाय चुनाव के चुनाव के मद्देनजर फूलपुर नगर और माहुल नगर के मतदान केंद्रों और तहसील परिसर में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा किया गया । इस दौरान बनाये गए मतदान केंद्रों के बारीकियों के देखा , और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

11 मई को नगर अध्यक्ष और सभासदों का चुनाव होना है । चुनाव की तैयारी को लेकर फूलपुर में तीन बूथ बनाये गए हैं । जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज ने सर्व प्रथम नागाबाबा सरोवर के धर्मशाला में बने मतदान केंद्र और फूलपुर के बालिका जूनियर हाई में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया । इसके बाद तहसील परिसर में बनाये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

वही माहुल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज ने तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को चुनाव और मतगणना से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार , एसडीएम न्यायिक रबि कुमार , तहसीलदार राजकुमार सिंह , नायब तहसीलदार सुशील कुमार ,क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ,कोतवाल अनिल सिंह आदि रहे

*फूलपुर और माहुल नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सांसद निरहुआ ने किया रोड शो*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।आजमगढ़ लोकसभा के भाजपा सांसद, अभिनेता गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फूलपुर और माहुल में नगर निकाय चुनाव प्रचार के मद्देनजर शुक्रवार को फूलपुर नगर अध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी अंशुमान  जायसवाल और माहुल नगर अध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी अजय लाल श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो किया। क्षेत्र के माहुल तिराहा पर फूलमाला से सजी चार पहिया वाहन पर दिनेश लाल निरहुआ, भाजपा पूर्व विधायक अरूण कान्त यादव, सूरज श्रीवास्तव,  उम्मीदवार सहित काफी संख्या मे सुरक्षा कवच सवार थे।

सांसद निरहुआ हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। दिनेशलाल निरहुआ के गाडी के अगल बगल  उप्र पुलिस के जवान लोगों को हटाते हुए चल रहे थे। भारी भीड़ भरा काफिला लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के सम्मान मे डीजे पर बज रहे गानो पर लोग झूमते चल रहे थे ।

काफिले का तथा नेताओं का रास्ते भर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत होता रहा। काफिला श्री रामलीला गेट, रोडवेज, शंकरतिरहा होते हुए सरायमीर  के लिये रवाना हो गया। स्वागत करने वालो मे अजय जायसवाल, चुनाव प्रभारी एवं जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत  सिंह, नागेंद्र यादव, गुलजार आज़मी, पंकज पांडेय, दीपक राय,अखिलेश आदि लोग थे।

माहुल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव के पक्ष में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोड शो किया । इस दौरान रोड शो के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था, प्रदेश के विकास आदि के नाम पर मतदाताओं से वोट मांगा ,और कहा कि माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं।

बुलडोजर बाबा….माफिया हाफ रहे गाना गाकर मतदाताओं को रिझाया और कानून व्यवस्था विकास के नाम पर वोट मांगा । ट्रिपल इंजन की सरकार से ही माहुल नगर पंचायत का विकास संभव है ,आप सभी नगर वासी भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया । रथ पर भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय, रमाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक अरुण यादव, रानू प्रताप राणा, संतोष पाण्डेय, अमित सिंह, दिलीप सिंह बघेल, दीपू, बृजेश मौर्या पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*नगर निकाय चुनाव को लेकर कोतवाल ने मतदाताओं से किया सीधा संवाद*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )।आगमी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरूवार की देर शाम फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने मतदाताओं के साथ नगर के वार्ड नम्बर एक के बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं से सीधे संवाद  के तहत मतदान के प्रति जागरूक किया गया ।  इस दौरान उन्होनें निर्भीकता पूर्वक मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया ।   

 कोतवाल अनिल सिंह के  द्वारा फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक वुथ पर मतदाताओं से सीधा संवाद कार्यक्रम किया गया । कोतवाल अनिल सिंह ने  कहा कि सभी मतदाता निर्भीकता पूर्वक मतदान करे । दारू ,मुर्गा और पैसे के प्रलोभन में न आवे । कही भी मतदान में कोई भी  किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो वह पुलिस-प्रशासन की मदद ले सकते है।

अगर मतदाताओं को कोई परेशानी है तो वह अपनी समस्या को बताएं।जिससे समय रहते उसे दूर किया जा सकें। चुनाव में किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा।अगर किसी ने शांति व्यवस्था में बाधा डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में पुलिस संकोच नहीं करेगी। राष्ट्रीय हित मे मतदाताओं के लिए मतदान सबसे बड़ा उत्सव है । इस उत्सव में मतदाता शांति पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें ,और अपनी बनाने में सहयोग करे ।

 खासकर युवा वर्ग इस बात को ध्यान में रखें कि चुनाव सबका अधिकार है और उसे अच्छी तरह से सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करेें। अच्छे प्रत्याशी का चयन करें , जिससे नगर पंचायत को अच्छा नगर अध्यक्ष और सभासद मिल सके ।

फूलपुर नगर पंचायत में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर बस स्टाप पर बुधवार को नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में मै नगर की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहा हँ। यदि आप अ पना कीमती मत देकर इस लायक बनायेगे तो एक एक नए उत्साह के साथ जन सेवा में हमशा समर्पित रहूंगा।

उन्होंने कहा कि कुछ राजनितिक लोगों द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता को खण्डित कर राजनितिक लाभ लेना चाह रहे है लेकिन आपसी प्रेम भाईचारा के बदौलत उनकी दूषित मानसिकता, को कामयाब नही होने दिया जाएगा। एकता के साथ विकास परियोजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। भाजपा ने अच्छे- अच्छे बड़े नेताओं का टिकट काट दिया जिसके चलते मुझे उम्मीद छोड़ निर्दल प्रत्याशी के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में आना पड़ा। मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। मुझे नगर की जनता पर पूरा भरोसा है। मुझे अवश्य कामयाबी मिलेगी। महिलाओ, बालिकाओं, गरीब, असहाय हर वर्ग के लोगो तक योजनाओ को पहचाने का प्रयास रहेगा। नगर मे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कुंवर नदी मे गिरने वाले गंदे पानी स्टोर करने करने के लिये कार्य किया जायेगा।

इस मौके पर डाक्टर राशिद, मो शाहिद, दशरथ हलवाई, सुहेल अहमद, धर्मराज, मुन्ना मोदनवाल रफीक फूलपुरी, मिथिलेश हलवाई विष्णु , सोहन जायसवाल, गिरीश जायसवाल, अजय गुप्ता, राजीव यादव, शाहनवाज, जोखू, सुनील सोनी, गोगा भाई, मुन्ना सोनी, इब्राहिम , मो मंजूर, मो हेलाल, सोनू पांडेय,विजय जायसवाल, दीपक, प्रदीप सेठ, विमलेश सोनकर, रजनीश पांडेय, सुरेश सोनकर, आनंद, प्रह्लाद,अर्जुन, मनीष प्रजापति,मनोज, सुरेंद्र यादव , विक्की, सुरेश, सहित आदि काफी संख्या मे लोग थे।

*डाक विभाग की योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर डाकघर मे प्रवर अधीक्षक डाकघर अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता मे महिला सम्मान प्रमाण- पत्र और सुकन्या समृद्ध योजना को बढ़ावा देने के मद्देनजर महिला डाक सेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमे महिला डाक सेवकों को अपने नाम से खाता खोलने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सुकन्या योजना के तहत खुलने वाले खातो से लाभ की जानकारी दी।

प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश ने कहा की केंद्रीय बजट 2023 में महिलाओं के ऊपर खास तौर पर ध्यान दिया गया है। महिलाएं किस तरह सशक्त हो और कैसे आत्मनिर्भर बने इसके लिए महिला सम्मान बचत पत्र यानी MSSC योजना पेश किया गया है। इससे ग्रामीण के अलावा शहरी क्षेत्रों की महिलाएं और लड़कियां लाभ ले सकती है। अगर आपके घर में भी कोई महिला या लड़की है तो बहुत ही आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में पहले से ही सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य कई स्कीम महिलाओं के लिए उपलब्ध है। महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) इन सब से बेहद अलग है।

मार्च 2025 तक कोई भी महिला या लड़की इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक जमा कर इस पर 7.5 % ब्याज ले सकती है। इस पर टैक्स के रूप में एक भी रुपए नहीं देने पड़ेंगे। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से शुरु की गई है । आप अपने घर में पत्नी, बहन या बेटी के अलावा किसी भी महिला के नाम पर खाता खुलवाकर 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र MSSC का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती है। संचालन डाक निरीक्षक ईशान देव ने किया। इस मौके पर माया, सुशीला, प्रियंका मौर्या,नेदा बानो, मुस्कान सोनी, उषा राय, कुंमकुम राय, गूंजा, प्रीती गुप्ता, निर्मला, डाक सर्वेक्षक सन्त राज यादव, विकास, प्रकाश, विनोद कुमार थे।

खुद की आंखों में भले ही रोशनी नहीं समाज को दिशा दिखा गए दृष्टि बाधित शिक्षक प्रवीण


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । एक तरफ जहां समाज में दहेज के चलते तमाम लड़कियों को शादियां टूटने के साथ ही हत्याएं भी हो जाती हैं वहीं दृष्टि बाधित शिक्षक ने निजामाबाद के माता शीतला के मंदिर में दहेज रहित शादी रचाकर समाज को दिशा दिखाने का काम किया है।

शिक्षक की शादी के गवाह के रूप में समाज के लोगों के साथ ही जिला दिव्यांग जन अधिकारी रहे।प्रवीण कुमार यादव पुत्र चंद्र लाल यादव निवासी शकूरपुर पिपरी निजामाबाद ने बुधवार को शीतला माता के मंदिर में पूर्णतया दहेज मुक्त विवाह रचाया। प्रवीण यादव आंख से दृष्टिबाधित हैं। उनकी देखने की क्षमता खत्म हो चुकी है।

आजमगढ़ में 2003 में नवोदय विद्यालय में छात्र थे। गांव के डॉक्टर के गलत दवा दे देने से उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई। उनके पिता ने उनकी बहुत दवा की देखभाल की लेकिन वहां आंखों की रोशनी नहीं आ सकी। फिर उनका प्रवेश पोद्दार अंध विद्यालय वाराणसी में बड़ी मेहनत से कराया। वहीं से 2012 में उन्होंने हाईस्कूल उत्तीर्ण किया। इसके बाद 2014 में इंटरमीडिएट किया। 2017 में बीए जबकि 2019 में बीएचयू से बीएड किया। इसके बाद 2021 में बीएचयू से ही एमए किया।

वर्तमान में नवोदय विद्यालय शेखपुरा बिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आज इस अनूठे विवाह समारोह को पूरी तरह से दहेज मुक्त बनाने में सबसे बड़ा योगदान प्रवीण के पिता एवं प्रवीण का है जिन्होंने वह किया कि हम लोग एक रुपए लिए दहेज मुक्त विवाह करेंगे। आज उनका विवाह सलोनी यादव पुत्री रामअवतार यादव दरियागंज बिलरियागंज से संपन्न हुआ।

सादे समारोह में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह भी उपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कहा कि समाज को प्रवीण से सीख लेनी चाहिए। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महाविद्यालय अंबारी के प्राध्यापक डा उदयभान यादव ने कहा कि यह विवाह हमारे समाज की कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एक मजबूत कदम है। उनकी धर्मपत्नी सलोनी यादव को बधाई दी एवं कहा की यह विवाह हमारे समाज के लिए एक मिशन है। जो कि पूर्णता दहेज मुक्त है एवं एक दृष्टिबाधित व्यक्ति भी अपना जीवन सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए एक अनोखा विवाह है। पूरे जीवन में मैंने यह पहला विवाह देखा है जहां पर एक दृष्टिबाधित व्यक्ति के साथ एक सामान्य लड़की का विवाह हो रहा है। प्रवीण की नव विवाहिता पत्नी सलोनी ने कहा कि मेरे लिए गर्व का विषय है कि एक अध्यापक जो दिव्यांग है ,उसकी पत्नी के रूप में जानी जाऊंगी ,और उनकी सेवा करके घर बसाने का मौका मिलेगा ।

इस अवसर पर विवेक यादव, चंद्रधारी यादव, रामअवतार यादव, विवेक विश्वकर्मा आदि वधू वधू पक्ष के उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ के मंच से सीएम योगी की हुंकार, बोले, तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की पांच गुनी तक हो जाएगी*


रामविनय चौबे

आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शहर के श्रीकृष्ण पाठशाला इंटर कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम का उड़न खटोला निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देर से हेलेपैड पर उतरा। मंच से संबोधन शुरू करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। जिसके चलते देश व प्रदेश का विकास दो गुनी रफ्तार में हो रहा है।

वहीं अब इस डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की रफ्तार तीन गुनी से पांच गुनी तक हो जाएगी। उन्होंने जनपद की धरती को नमन करते हुए कहा कि हमारा आजमगढ़ दुनिया के अंदर कभी अपने ओज व तेज के लिए जाना जाता था। देश की आजादी में भी इस जिले का अहम योगदान रहा है।

आजादी के बाद जिन भी लोगों के हाथो में सत्ता आयी, उन लोगों ने इस जिले व यहां के लोगों का सिर्फ दोहन किया। युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया जब यहां के लोगों के माथे पर पहचान का संकट खड़ा हो गया। हमारी सरकार ने पहचान के संकट को मिटाने का काम किया। आज आजमगढ़ से लखनऊ पहुंचने में अधिकतम तीन घंटे लगते है इसके पीछे कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण है। जिले को हमने विश्वविद्यालय भी दिया है, जल्द ही इसके प्रशासनिक भवन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। एक कलाकार यहां से सांसद है और यहां का गांव हरिहरपुर कलाकारों का गांव है। ऐसे में सांसद की मांग पर हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं दुनिया में संकट मोचक के रूप में जाने जाते है। सूडान में फंसे लोगों को अपनी रणनीति के दम पर प्रधानमंत्री से अपने लोगों को बाहर निकाल लिया। नौ वर्ष में करोड़ो लोगों को रोजगार, शौचालय दिया। 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत लाभान्वित किया। 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया। हम जाति धर्म नहीं सभी के विकास की सोच रखने वाले है। तुष्टिकरण किसी का भी नहीं करते है। हमने युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं बल्कि टेबलेट दिया। सड़कों का जाल बिछाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भी अब यदि आजमगढ़ आएंगे तो इसे पहचान नहीं सकेंगे। डबल इंजन की सरकार ने डबल स्पीड से काम किया और तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की स्पीड तीन से पांच गुजा हो जाएगी।