*लियाकत अली एआईएमआईएम से निष्कासित*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर(आजमगढ़)। आल इंडिया मजलिसे उत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी ने गुरुवार देर शाम पूर्व प्रधान लियाकत अली माहुल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
माहुल के रहे पूर्व प्रधान
लियाकत अली के पार्टी के निकाले जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
एआईएमआईएम के पूर्व प्रदेश सचिव थे।
इस समय लियाकत अली नगर पंचायत माहुल से निर्दल ही चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे है। लियाकत अली एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई है।
उनके निष्कासन का पत्र जारी करने के उपरांत शौकत अली ने कहा कि पार्टी से बड़ा उनके लिए कोई नही है।लियाकत अली पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त है इस लिए पार्टी में उनके लिए कोई जगह नही है। वही लियाकत अली के पार्टी से निकाले जाने को लेकर माहुल नगर पंचायत की राजनीति गर्म हो गयी ।
May 07 2023, 19:02