*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत*


सरोजनीनगर लखनऊ। तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।बैजनाथ पुत्र स्व मथुरा कंकइकुआ थाना बिजनौर ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरा पुत्र मोनू मोटरसाइकिल से खटोला स्थित सुहावा मोड़ के पास बाइक मरम्मत की दुकान पर काम करता था।

बीती 4 मई को समय करीब रात 9:00 बजे मोटरसाइकिल की दुकान से काम करके घर वापस लौट रहा था तभी ग्राम अनूप खेड़ा थाना बिजनौर के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर/ ट्रक संख्या यूपी 32 एचएन 82 29 वाहन स्वामी निखिल जोहर ने प्रार्थी के पुत्र की मोटरसाइकिल  यूपी 32 एफ यू 2747 में जोरदार टक्कर मार दी और डंपर चालक मौके से भाग गया था।

प्रार्थी के पुत्र के सिर पैर मुंह में प्राणघातक चोटें आई और प्रार्थी के पुत्र शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी गंभीर चोट आई थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को वहां पर राहगीरों द्वारा दी गई थी तथा प्रार्थी को सूचना पुलिस द्वारा दी गई और कहा गया कि आपके पुत्र को लोकबंधु अस्पताल में ले जाया जा रहा है। प्रार्थी तथा प्रार्थी का परिवार लोक बंधु अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों द्वारा प्रार्थी के पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया। थाने की पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर डंपर ट्रक को सीज कर दिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
*दबंगों ने घर में घुसकर पीटा युवक घायल*



सरोजनीनगर/ लखनऊ। लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दबंगों ने मारपीट कर युवक को लहूलुहान कर दिया । जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। अनूप गौतम पुत्र नंदलाल गौतम ग्राम सभा गहरू थाना सरोजनीनगर ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि बीती रात्रि समय लगभग 10:30 बजे मेरा भाई अमित गौतम अपने पुराने घर से खाना खाकर अपने नए घर सोने के लिए जा रहा था।

जैसे ही हमारा भाई दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा पहले से ही घात लगाए बैठे प्रेम कश्यप पुत्र रामकिशन कश्यप प्रेम की पत्नी शालू कश्यप प्रेम के दोनों भाई रामू और श्यामू ने मिलकर पीछे से हमारे भाई के घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार औजार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे हमारा भाई बुरी तरीके से घायल हो गया है।मेरा भाई वहां से भगा तथा रास्ते में आकर बेहोश हो गया। हमारे भाई के सिर में गहरी चोट लगी हैं।

घायल भाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर व लोक बंधु अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए जहां पर गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। भाई को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है। सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने अनूप के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर मामले की छानबीन करके आरोपियों की तलाश कर रही है।
*एमयू फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क वूमेन हेल्थ एंड इनफर्टिलिटी कैंप*



लखनऊ।एम यू फाउंडेशन व अजंता हॉस्पिटल एंड आई वी एफ सेंटर के द्वारा रविवार को होटल डायमंड पैलेस,निकट न्यू हाई कोर्ट में निःशुल्क वूमेन हेल्थ एंड इनफर्टिलिटी कैंप का आयोजन किया गया।

दीप प्रज्वलन के बाद प्रातः 10 से प्रारम्भ हुये इस हेल्थ कैम्प में अधिक उम्र के निःसंतान दंपत्ति, हाई रिस्क प्रेगनेंसी,गर्भवती महिलाएं,गंभीर महिला रोगों से परेशान महिलाएं, निःसंतानता से जूझ रहे पुरुष एवं महिला रोगी,मीनोपॉज, पीसीओडी, कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान,एंडोमेट्रिओसिस, फाइब्रॉइड,अनियमित माहवारी एवं अन्य सामान्य महिला रोगियों को चिकित्सा सलाह दी। 

गायनेकोलॉजिस्ट इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ गीता खन्ना ने बताया किसी भी प्रकार की बीमारी को छुपा कर नही रखना चाहिये।आज के इस दौर में समय रहते सभी का इलाज संभव है।अपने डॉक्टर से भी कुछ छिपाना आप के इलाज में बाधा बन सकता है।

इस दौरान एम यू फाउंडेशन अध्यक्ष सबीहा अहमद ने बताया हमारा फाउंडेशन पूरे प्रदेश में इस तरह के जागरूकता एवं चिकित्सा अभियान चलाकर मुख्यमंत्री जी के वक्तव्य रोग मुक्त प्रदेश के अभियान में सहायक बनेगें।इस दौरान डॉ स्वेता सिंह,डॉ मेघा तुलसियान डॉ शिल्पी खरे ने भी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।फाउंडेशन की ओर से हाफिज इल्तिफात अहमद,बसीम अहमद, संजय सिंह,मो ऊमर,वामिक खान, सरवत आलम भी मौज़ूद रहे।
*बदायूं के बाद शाहजहांपुर में गरजे सीएम योगी, बोले- हमने छह वर्षों में माफियाओं की गर्मी की दूर*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदायूं में जनसभा करने के बाद शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने शहर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने शहीदों की नगरी को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा कि हमने छह वर्षों में माफियाओं की गर्मी दूर की है। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। आज व्यापारी सीना तानकर चलता है। अपराधी गले में तख्ती डालकर चलते हैं। भयमुक्त वातारण है। अब उपद्रव नहीं, उत्सव हो रहे हैं।
 
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले विरासत का सम्मान नहीं था। आज शहीद संग्रहालय बन रहा है। हनुमत धाम शाहजहांपुर को नई पहचान दे रहा है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि दुनिया में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है। मंच पर सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद समेत भाजपा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। बता दें कि शाहजहांपुर में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है।

जनसभा को संबोधित करने बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पहुंचे। मौसम खराब होने के कारण उन्हें कुछ देर के लिए यहां रुकना पड़ा। इसके बाद हेलीकॉप्टर से बरेली रवाना हो गए। जनसभा के दौरान ही अचानक मौसम बदल गया था। तेज हवाएं चलने लगी थीं। वहीं पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तेज आंधी चलने लगीं।
एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 लोगों को लिया हिरासत में,   लखनऊ, मेरठ व आजमगढ़ समेत कई जिलों में की छापेमारी


लखनऊ । यूपी के कई जिलों में एटीएस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी की है। इस दौरान एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके तहत लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

छापेमारी के दौरान लखनऊ से एक युवक व बिजनौर से मस्जिद के एक इमाम को उठाया गया है। लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा। बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र स्थित एक मस्जिद के इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में एटीएस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच यूपी के करीब 60 छात्र फंसे, खिड़कियां और लाइट बंद करके किसी तरह घरों में कैद


लखनऊ । मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच यूपी के करीब 60 स्टूडेंट्स एनआईटी मणिपुर के हॉस्टल में फंसे हैं। चार  दिन से खिड़कियां लाइट बंद करके स्टूडेंट्स हॉस्टल में कैद हैं। न ठीक से खाने को खाना मिल रहा है न ही पानी। सप्लाई वाटर में कुछ लोगों ने जहर मिला दिया। छात्रों के मुताबिक, आस-पास 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोन पर परिवार से हुई बातचीत में छात्रों ने बताया कि कानों में केवल बम फटने और रोने-चिल्लाने की आवाजें आ रहीं हैं। हम सभी लोग डरे हैं। तेलंगाना और ओडिशा की सरकार ने अपने विमान और पुलिस फोर्स लगाकर छात्रों को रेस्क्यू कर लिया है। अब यहां यूपी के ही सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स फंसे हैं।

सीएम योगी ने गृह विभाग को मणिपुर में फंसे छात्रों की मदद का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मणिपुर के मुख्य सचिव से बात कर हर संभव मदद का अनुरोध किया है। यूपी के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।

*गाड़ी का पास मांगने पर नशेड़ियों ने चालक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, गाड़ी तोड़ा*



लखनऊ । आलमबाग थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व गली में शराब पी जमावड़ा लगाए नशेड़ियों ने कार सवार द्वारा रास्ता मांगने पर उस पर हमला बोल दिया और बेरहमी से पिटाई करते हुए लाठी डंडों से गाड़ी तक तोड़ फरार हो गए | हमले से घायल युवक को परिजनों ने अवध हॉस्पिटल भर्ती करा स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है ।

आलमबाग थाना क्षेत्र के ब्लंट स्क्वायर में रहने वाले राजकुमार गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बीते शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे उसके भाई मनोज गुप्ता अपनी चारपहिया गाड़ी से एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे |

घर के निकट गली में नशे में धुत्त आसू शर्मा, अमित शर्मा, मनोज मौर्या, कमल मौर्या व अन्य उसके अन्य  3-4 साथी पास मांगने पर किनारे हटने के बजाये उसके भाई पर हमला बोल दिए और बेरहमी से पिटाई करने लगे जिससे उनका भाई खून से लथपथ हो गिर पड़े इस दौरान युवको गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए |

घायल अवस्था में अवध अस्पताल भर्ती करा इलाज कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने भाई के एक पैर टूट जाने के कारण प्लास्टर किया है | पीड़ित का आरोप है कि यह लोग रोजाना गली में एकजुट हो नशेबाजी किया करते है | पुलिस के मुताबिक भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा है ।
*सीएम योगी बदायूं में गरजे, बोले- नो कर्फ्यू...नो दंगा, यूपी में अब सब चंगा*


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने रविवार को बदायूं में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले यहां दंगे होते थे। कर्फ्यू लगता था, अराजकता रहती थी। आज नो कर्फ्यू नो दंगा। यूपी में अब सब चंगा।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:14 बजे पुलिस लाइन मैदान में उतरा। हेलीपैड पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, हरप्रसाद पटेल, राजेश यादव, पूनम यादव समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री काफिले के साथ रवाना हुए। वो इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में 1.32 पर पहुंचे। एक बजकर 39 मिनट पर उनका संबोधन शुरू हुआ।

परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले परिवारवादी लोग युवाओं के हाथ में तमंचे पकड़वाते थे। आज युवाओं के हाथों में टैबलेट हैं। मुख्यमंत्री ने करीब 10 मिनट तक सरकार की योजनाओं को गिनाया। इसके बाद नगर निकाय प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।

जालौन में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने से पांच लोगों की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई बराती घायल हो गए। यह घटना शनिवार रात लगभग 2:30 बजे हुई, जब एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बरातियों की बस पलट गई। इस दौरान कोहराम मच गया।

थाना रेंढर के ग्राम मड़ैला से बरातियों को लेकर एक बस थाना रामपुरा के ग्राम दुतावली आयी थी। यहां पर शादी की रस्में निपटने के बाद यह बस बारातियों को वापस लेकर ग्राम मडैला जा रही थी।

थाना माधौगढ़ क्षेत्र के गोपालपुरा के पास किसी अज्ञात वाहन की बस से टक्कर हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच किसी ने फोन से 112 पर सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 17 घायलों को माधोगढ़ सीएचसी पहुंचाया। इनमें से पांच को डॉक्टर ने मृत घोषित कर कर दिया। गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।

सवर्ण आर्मी वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483 जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाएगी: सर्वेश पाण्डेय


लखनऊ । सवर्ण समाज की आवाज़ बन कर पुरे देश में एक अलग पहचान बनाई सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने जिन्हे 9मई को हिमाचल प्रदेश के नाहन मे बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 जयंती पर देवभूमि chatriy संगठन सवर्ण मोर्चा ने सवर्ण महासम्मेलन आयोजिय किया है । जिसमें उत्तर प्रदेश से सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पाण्डेय को मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है । 9 मई का यह सवर्ण सम्मेलन सवर्ण समाज के लिए एक नया इतिहास शुरु होगा । सम्मेलन में सवर्ण समाज के लिए सवर्ण आयोग का गठन का मुद्दा उठाया जायेगा क्योंकि सवर्ण समाज के लिए कोई भी संवैधानिक संस्था नहीं है जहां पर अपने समाज के साथ हो रहे अन्याय प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई जाए हर वर्ग जाति के नाम पर आयोग है पर सवर्ण समाज के लिए कोई भी आयोग नहीं है।

दूसरा विषय जातिगत आरक्षण का है जातिगत आरक्षण खुद एक समस्या है जो खुद ही एक समस्या है। वह समाधान नहीं है गरीबी जाती देखकर नहीं आती है हर वर्ग जाति में गरीब है आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए आरक्षण का लाभ कुछ विशेष लोग को ही मिल रहा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लेटे आ रहें हैं । जिन्हें आरक्षण वास्तव में मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिला रहा है । आरक्षण की जगह संरक्षण दे सामाजिक न्याय हो जातीय आधार पर सराकरी योजना आर्थिक आधार पर हो। जिससे कि हर वर्ग जाति जो गरीब है उसको सरकारी योजना का लाभ मिल सके तीसरा बिसय एससी एसटी एक्ट का होगा जो एक काला कानून है जिसका दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है।

बिना किसी अपराध के सवर्ण जेल जा रहे हैं एक आय का साधन बना लिया गया है समझौते के नाम पर सवर्ण समाज का शोषण किया जा रहा है। हर वर्ग जाति का नेता इस बात को जानते हैं फिर भी राजनीतिक दल के लोग विरोध नहीं कर रहे हैं केवल वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं समाज का अस्तित्व समाप्त होने को है समास के लिए सभी सामाजिक संगठन जातीय समाजिक संगठन आगे आए सवर्ण आर्मी लागातार प्रान्त में प्रान्त के बाहर सवर्ण समाज को संगठित कर रही है लेकिन समाज जितनी उम्मीद संगठन से कर रही है। उतना सहयोग संगठन का नही कर रहे हैं सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने कहा की बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती 9 मई को सवर्ण आर्मी पुरे प्रदेश में मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज के बीच जाकर सवर्ण बैठक कर प्रभात फेरी निकाली जाए। जिले तहसील ब्लॉक अध्यक्ष को निर्देष दिए की अपने समाज के साथ खड़े होकर बड़े स्तर पर बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 जंयती सवर्ण सम्मेलम अयोजित करे। जिसमे सवर्ण आर्मी के प्रांतीय पदाधिकारी को मु्ख्य अतिथि बनाएं । बैठक में सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर ए शिवम सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल पाण्डेय, प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे, प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे प्रदेश सचिव संदीप कुमार दुबे प्रदेश सचिव मोनू तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष शुक्ला आईटी प्रमुख ईजी नवीन दुबे अवध प्रान्त संजोयक अनिल दुबे एडवोकेट उच्च न्यायालय लखनऊ बृजेश कुमार देव प्रदेश सचिव चंद्रकांत शर्मा प्रदेश मंत्री मोनू तिवारी आदि प्रदेश कार्यालय नेहरू एनक्लेव गोमती नगर लखनऊ मे बैठक हुई।