सवर्ण आर्मी वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483 जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाएगी: सर्वेश पाण्डेय
लखनऊ । सवर्ण समाज की आवाज़ बन कर पुरे देश में एक अलग पहचान बनाई सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने जिन्हे 9मई को हिमाचल प्रदेश के नाहन मे बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 जयंती पर देवभूमि chatriy संगठन सवर्ण मोर्चा ने सवर्ण महासम्मेलन आयोजिय किया है । जिसमें उत्तर प्रदेश से सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पाण्डेय को मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है । 9 मई का यह सवर्ण सम्मेलन सवर्ण समाज के लिए एक नया इतिहास शुरु होगा । सम्मेलन में सवर्ण समाज के लिए सवर्ण आयोग का गठन का मुद्दा उठाया जायेगा क्योंकि सवर्ण समाज के लिए कोई भी संवैधानिक संस्था नहीं है जहां पर अपने समाज के साथ हो रहे अन्याय प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई जाए हर वर्ग जाति के नाम पर आयोग है पर सवर्ण समाज के लिए कोई भी आयोग नहीं है।
दूसरा विषय जातिगत आरक्षण का है जातिगत आरक्षण खुद एक समस्या है जो खुद ही एक समस्या है। वह समाधान नहीं है गरीबी जाती देखकर नहीं आती है हर वर्ग जाति में गरीब है आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए आरक्षण का लाभ कुछ विशेष लोग को ही मिल रहा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लेटे आ रहें हैं । जिन्हें आरक्षण वास्तव में मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिला रहा है । आरक्षण की जगह संरक्षण दे सामाजिक न्याय हो जातीय आधार पर सराकरी योजना आर्थिक आधार पर हो। जिससे कि हर वर्ग जाति जो गरीब है उसको सरकारी योजना का लाभ मिल सके तीसरा बिसय एससी एसटी एक्ट का होगा जो एक काला कानून है जिसका दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है।
बिना किसी अपराध के सवर्ण जेल जा रहे हैं एक आय का साधन बना लिया गया है समझौते के नाम पर सवर्ण समाज का शोषण किया जा रहा है। हर वर्ग जाति का नेता इस बात को जानते हैं फिर भी राजनीतिक दल के लोग विरोध नहीं कर रहे हैं केवल वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं समाज का अस्तित्व समाप्त होने को है समास के लिए सभी सामाजिक संगठन जातीय समाजिक संगठन आगे आए सवर्ण आर्मी लागातार प्रान्त में प्रान्त के बाहर सवर्ण समाज को संगठित कर रही है लेकिन समाज जितनी उम्मीद संगठन से कर रही है। उतना सहयोग संगठन का नही कर रहे हैं सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने कहा की बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती 9 मई को सवर्ण आर्मी पुरे प्रदेश में मनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज के बीच जाकर सवर्ण बैठक कर प्रभात फेरी निकाली जाए। जिले तहसील ब्लॉक अध्यक्ष को निर्देष दिए की अपने समाज के साथ खड़े होकर बड़े स्तर पर बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 जंयती सवर्ण सम्मेलम अयोजित करे। जिसमे सवर्ण आर्मी के प्रांतीय पदाधिकारी को मु्ख्य अतिथि बनाएं । बैठक में सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर ए शिवम सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल पाण्डेय, प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे, प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे प्रदेश सचिव संदीप कुमार दुबे प्रदेश सचिव मोनू तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष शुक्ला आईटी प्रमुख ईजी नवीन दुबे अवध प्रान्त संजोयक अनिल दुबे एडवोकेट उच्च न्यायालय लखनऊ बृजेश कुमार देव प्रदेश सचिव चंद्रकांत शर्मा प्रदेश मंत्री मोनू तिवारी आदि प्रदेश कार्यालय नेहरू एनक्लेव गोमती नगर लखनऊ मे बैठक हुई।













May 07 2023, 09:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k