*फूलपुर और माहुल नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सांसद निरहुआ ने किया रोड शो*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।आजमगढ़ लोकसभा के भाजपा सांसद, अभिनेता गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फूलपुर और माहुल में नगर निकाय चुनाव प्रचार के मद्देनजर शुक्रवार को फूलपुर नगर अध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी अंशुमान जायसवाल और माहुल नगर अध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी अजय लाल श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो किया। क्षेत्र के माहुल तिराहा पर फूलमाला से सजी चार पहिया वाहन पर दिनेश लाल निरहुआ, भाजपा पूर्व विधायक अरूण कान्त यादव, सूरज श्रीवास्तव, उम्मीदवार सहित काफी संख्या मे सुरक्षा कवच सवार थे।
सांसद निरहुआ हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। दिनेशलाल निरहुआ के गाडी के अगल बगल उप्र पुलिस के जवान लोगों को हटाते हुए चल रहे थे। भारी भीड़ भरा काफिला लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के सम्मान मे डीजे पर बज रहे गानो पर लोग झूमते चल रहे थे ।
काफिले का तथा नेताओं का रास्ते भर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत होता रहा। काफिला श्री रामलीला गेट, रोडवेज, शंकरतिरहा होते हुए सरायमीर के लिये रवाना हो गया। स्वागत करने वालो मे अजय जायसवाल, चुनाव प्रभारी एवं जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, नागेंद्र यादव, गुलजार आज़मी, पंकज पांडेय, दीपक राय,अखिलेश आदि लोग थे।
माहुल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव के पक्ष में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोड शो किया । इस दौरान रोड शो के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था, प्रदेश के विकास आदि के नाम पर मतदाताओं से वोट मांगा ,और कहा कि माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं।
बुलडोजर बाबा….माफिया हाफ रहे गाना गाकर मतदाताओं को रिझाया और कानून व्यवस्था विकास के नाम पर वोट मांगा । ट्रिपल इंजन की सरकार से ही माहुल नगर पंचायत का विकास संभव है ,आप सभी नगर वासी भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया । रथ पर भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय, रमाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक अरुण यादव, रानू प्रताप राणा, संतोष पाण्डेय, अमित सिंह, दिलीप सिंह बघेल, दीपू, बृजेश मौर्या पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
May 05 2023, 18:25