*नगर निकाय चुनाव को लेकर कोतवाल ने मतदाताओं से किया सीधा संवाद*
फूलपुर ( आजमगढ़ )।आगमी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरूवार की देर शाम फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने मतदाताओं के साथ नगर के वार्ड नम्बर एक के बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं से सीधे संवाद के तहत मतदान के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान उन्होनें निर्भीकता पूर्वक मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया ।
कोतवाल अनिल सिंह के द्वारा फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक वुथ पर मतदाताओं से सीधा संवाद कार्यक्रम किया गया । कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीकता पूर्वक मतदान करे । दारू ,मुर्गा और पैसे के प्रलोभन में न आवे । कही भी मतदान में कोई भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो वह पुलिस-प्रशासन की मदद ले सकते है।
अगर मतदाताओं को कोई परेशानी है तो वह अपनी समस्या को बताएं।जिससे समय रहते उसे दूर किया जा सकें। चुनाव में किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा।अगर किसी ने शांति व्यवस्था में बाधा डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में पुलिस संकोच नहीं करेगी। राष्ट्रीय हित मे मतदाताओं के लिए मतदान सबसे बड़ा उत्सव है । इस उत्सव में मतदाता शांति पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें ,और अपनी बनाने में सहयोग करे ।
खासकर युवा वर्ग इस बात को ध्यान में रखें कि चुनाव सबका अधिकार है और उसे अच्छी तरह से सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करेें। अच्छे प्रत्याशी का चयन करें , जिससे नगर पंचायत को अच्छा नगर अध्यक्ष और सभासद मिल सके ।
May 05 2023, 18:24