फूलपुर नगर पंचायत में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर बस स्टाप पर बुधवार को नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में मै नगर की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहा हँ। यदि आप अ पना कीमती मत देकर इस लायक बनायेगे तो एक एक नए उत्साह के साथ जन सेवा में हमशा समर्पित रहूंगा।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनितिक लोगों द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता को खण्डित कर राजनितिक लाभ लेना चाह रहे है लेकिन आपसी प्रेम भाईचारा के बदौलत उनकी दूषित मानसिकता, को कामयाब नही होने दिया जाएगा। एकता के साथ विकास परियोजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। भाजपा ने अच्छे- अच्छे बड़े नेताओं का टिकट काट दिया जिसके चलते मुझे उम्मीद छोड़ निर्दल प्रत्याशी के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में आना पड़ा। मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। मुझे नगर की जनता पर पूरा भरोसा है। मुझे अवश्य कामयाबी मिलेगी। महिलाओ, बालिकाओं, गरीब, असहाय हर वर्ग के लोगो तक योजनाओ को पहचाने का प्रयास रहेगा। नगर मे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कुंवर नदी मे गिरने वाले गंदे पानी स्टोर करने करने के लिये कार्य किया जायेगा।
इस मौके पर डाक्टर राशिद, मो शाहिद, दशरथ हलवाई, सुहेल अहमद, धर्मराज, मुन्ना मोदनवाल रफीक फूलपुरी, मिथिलेश हलवाई विष्णु , सोहन जायसवाल, गिरीश जायसवाल, अजय गुप्ता, राजीव यादव, शाहनवाज, जोखू, सुनील सोनी, गोगा भाई, मुन्ना सोनी, इब्राहिम , मो मंजूर, मो हेलाल, सोनू पांडेय,विजय जायसवाल, दीपक, प्रदीप सेठ, विमलेश सोनकर, रजनीश पांडेय, सुरेश सोनकर, आनंद, प्रह्लाद,अर्जुन, मनीष प्रजापति,मनोज, सुरेंद्र यादव , विक्की, सुरेश, सहित आदि काफी संख्या मे लोग थे।
May 04 2023, 19:43