*डाक विभाग की योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर डाकघर मे प्रवर अधीक्षक डाकघर अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता मे महिला सम्मान प्रमाण- पत्र और सुकन्या समृद्ध योजना को बढ़ावा देने के मद्देनजर महिला डाक सेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमे महिला डाक सेवकों को अपने नाम से खाता खोलने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सुकन्या योजना के तहत खुलने वाले खातो से लाभ की जानकारी दी।
प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश ने कहा की केंद्रीय बजट 2023 में महिलाओं के ऊपर खास तौर पर ध्यान दिया गया है। महिलाएं किस तरह सशक्त हो और कैसे आत्मनिर्भर बने इसके लिए महिला सम्मान बचत पत्र यानी MSSC योजना पेश किया गया है। इससे ग्रामीण के अलावा शहरी क्षेत्रों की महिलाएं और लड़कियां लाभ ले सकती है। अगर आपके घर में भी कोई महिला या लड़की है तो बहुत ही आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में पहले से ही सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य कई स्कीम महिलाओं के लिए उपलब्ध है। महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) इन सब से बेहद अलग है।
मार्च 2025 तक कोई भी महिला या लड़की इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक जमा कर इस पर 7.5 % ब्याज ले सकती है। इस पर टैक्स के रूप में एक भी रुपए नहीं देने पड़ेंगे। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से शुरु की गई है । आप अपने घर में पत्नी, बहन या बेटी के अलावा किसी भी महिला के नाम पर खाता खुलवाकर 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र MSSC का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती है। संचालन डाक निरीक्षक ईशान देव ने किया। इस मौके पर माया, सुशीला, प्रियंका मौर्या,नेदा बानो, मुस्कान सोनी, उषा राय, कुंमकुम राय, गूंजा, प्रीती गुप्ता, निर्मला, डाक सर्वेक्षक सन्त राज यादव, विकास, प्रकाश, विनोद कुमार थे।
May 04 2023, 13:20