बजरंग पूनिया ने अमित शाह को लिखा लेटर, जानें क्या है पूरा मामला
#bajrang_punia_writes_to_amit_shah
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की पुलिस के साथ कथित हाथापाई की खबर सामने आई है। इस बीच पहलवान बजरंगपूनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।पत्र में देर रात हुई घटना का पूरा ब्योरा देते हुए खिलाड़ियों ने गृह मंत्री के सामने अपनी 4 मांगे रखी हैं। इनमें जरूरी सामान की लिस्ट भी है। खिलाड़ियों ने पत्र में दिल्ली पुलिस पर खिलाड़ियों पर हमला करने और उनके साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। इस चिठ्ठी पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के हस्ताक्षर हैं।
बजरंग पूनिया ने कहा- एसीपी ने 100 पुलिसकर्मियों के साथ हमला बोला
अमित शाह को लिखे पत्र में पूनिया ने मांग की है कि आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों की मांग का समाधान किया जाए। पूनिया ने अपने पत्र में लिखा है कि 3 मई की रात को दिल्ली पुलिस ने हमारे साथ धक्कामुक्की की है। चिठ्ठी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र ने 100 पुलिसकर्मियों के साथ हमला बोल दिया। इसमें दो लोगों दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फट गए। दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही रेसलर्स ने कुछ जरूरी सामानों की लिस्ट गृह मंत्री अमित शाह को दी है और इसे धरनास्थल पर लाने की इजाजत मांगी है। इनमें वाटरप्रूफ टेंट, मजबूत स्टेज, पलंग, साउंड सिस्टम, गद्दे और कुश्ती मैट और जिम का सामान शामिल है।
महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी का आरोप
तीन खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा है कि 'हम ओलंपियन 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 मई की रात लगभग 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे तो दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र ने 100 पुलिस वालों के साथ हम हमला कर दिया, जिसमें दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़े गए। चिठ्ठी में आगे कहा गया कि अधिकारी ने विनेश फोगाट को गंदी गालियां दीं। साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को पुरुष अधिकारियों ने धक्के मारे।
May 04 2023, 10:43