जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प, बेड को लेकर हुआ विवाद
#clash_between_wrestlers_and_police_at_jantar_mantar
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है। धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि बेड को लेकर पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई। इसमें कुछ पहलवानों को चोटें भी आई हैं।झड़प में बबीता फोगाट और गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फूटने की खबर आ रही है। गीता फोगाट ने ट्वीट करके कहा कि उनके छोटे भाई का सिर फोड़ दिया गया है।
दरअसल जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित कई स्टार पहलवान पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं। मामला फोल्डिंग बेड को लेकर शुरू हुआ था। बारिश के कारण पहलवान जहां पर धरना दे रहे थे, वहां पर पानी भर गया। ऐसे में फोल्डिंग बेड लाया गया। पहलवान बेड लेने जा रहे थे तो पुलिस में उन्हें रोक दिया, जिस पर साक्षी, बजरंग सहित कई स्टार पुलिस से बहस करने लगे। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई।पुलिस ने सोमनाथ भारती समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। झड़प के दौरान महिला रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने कहा
दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने अपने बयान में कहा- आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें दो लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
किसी भी खिलाड़ी को देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए-विनेश
हंगामे के कुछ देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। झड़प के बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं। विनेश फोगाट दिल्ली पुलिस के साथ हुए विवाद के बाद रो पड़ीं। देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विनेश ने कहा, पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है, जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। विनेश ने रोते हुए कहा, जब हमने देश के लिए मेडल जीते थे तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हमें भी यह दिन देखना पड़ेगा। मैं तो कहुंगी की देश के किसी भी खिलाड़ी को देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए।
हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे-बजरंग
बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बजरंग पूनिया ने पुलिस वालों पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।
May 04 2023, 10:25