*भाजपा प्रत्याशी दीनू के समर्थन में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा*
रामविनय चौबे
आजमगढ़। भाजपा को जिताना है कमल का फूल खिलाना है, दीनू को लाना है। इस स्लोगन के साथ ब्रह्मस्थान स्थित विवेक अग्रवाल के स्पीड ट्रेवल्स कार्यालय से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। यात्रा पहाड़पुर से होते हुए तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, मातबरगंज तिराहा पहुंची जहा से लालडिग्गी, पुरानी सब्जी मंडी, कटरा, बदरका होते हुए वापस स्पीड ट्रेवल्स पहुंच कर संपन्न हुई।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा की निश्चित रूप से कल सीएम योगी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने आ रहे है। कहा की हम लोग शहर में भ्रमण कर सीएम योगी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जनता से अपील किए है।
कहा की हाल ही में सीएम योगी जब आए थे तब जिले की सड़कों के लिए विकास के लिए नगरपालिका के लिए हजारों करोड़ की सौगात दे कर गए है। दावा किया की इन्ही सौगातों की देन है की हमारे नगरपालिका प्रत्याशी अभिषेक जयसवाल दीनू इस बार भारी मतों से विजई हो रहे है।
वही जब इनसे यह पूछा गया की 2017 के निकाय चुनाव में भी सीएम योगी प्रचार करने आए थे तब भाजपा प्रत्याशी 5 वे नंबर पर था तो इस बार क्या लगता है तो उन्होंने कहा की हमारी तत्काल की सरकार बनी थी जिले को सौगात नही दे पाए थे। लेकिन इस बार सीएम योगी ने आजमगढ़ को इतना सौगात दिया है की आजमगढ़ की जनता कमल के फूल पर वोट करने के लिए तैयार है।






























May 03 2023, 16:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.7k