*चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर स्थिति गल्ला मंडी में सोमवार की शाम नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्यालय का उदघाटन फीता काट कर किया। निर्दल प्रत्याशी रामआशीष बरनवाल ने कहा कि मैने हमेशा आम आदमी के हित में फैसले लिए हैं। यही वजह है कि आज पूरे नगर में मेरी लोकप्रियता बढ़ी है। इससे विपक्ष के लोग घबराए हुए हैं।
जब मै बिना किसी भी पद पर न रह कर सेवा भाव से काम किया हूं । यदि हमे आप लोग उस लायक समझेगे तो निश्चित रुप से मै खरा उतरुगा। आप अपने कीमती वोटो से हमे मजबूत करे। पिछले जिन लोगो ने अधूरे कर्यो को छोड़ दिया है मै उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। न गर नई योजनाओं से सुसज्जित होगा। हर वर्ग समाज को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा है।
नगर में साफ -सफाई, स्वच्छ पेय जल, जल निकासी सहित, स्वास्थ्य शिक्षा के साथ गरीबो को हर तरह की योजनाओ का लाभ मिलेगा । इसमे किसी तरह का भेद भाव नही किया जायेगा। फूलपुर की जनता पुष्पगुच्छ के समान है, यहां रह रहे हिन्दू मुस्लमान सभी एकता के प्रतीक है।
May 02 2023, 19:46