*माहुल नगर में चल रहा अनोखे ढंग का प्रचार ,शंखध्वनि बनी चर्चा का विषय*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है , प्रत्याशी चुनाव प्रचार में तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में प्रत्याशी पुत्र और उनके समर्थकों के द्वारा अनोखे ढंग से प्रचार किया जा रहा है ,शंखध्वनि के माध्यम से घर घर जाकर लोगो को जगाया जा रहा है । जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में कुल 11 प्रत्याशी नगर अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं । भाजपा से अजय कुमार श्रीवास्तव ,बसपा से मो अशरफ , निर्दल प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी एवं पूर्व प्रधान लियाकत अली , ओम प्रकाश जायसवाल , ,सजंय मोदनवाल, कुसुम यादव पत्नी देवीश यादव , अशोक यादव , शेर आलम उर्फ बैरिस्टर सहित 11 प्रत्याशी अपना अपना चुनाव चिन्ह लेकर माहुल नगर के घर घर का दरवाजा खटखटा रहे हैं ।
भाजपा बागी प्रत्याशी ओमप्रकाश जायसवाल , सजंय मोदनवाल और बसपा के बागी प्रत्याशी शेर आलम उर्फ बैरिस्टर ने भाजपा एवं बसपा की नींद को उड़ा दिया । हर प्रत्याशी अपनी अपनी डफली और अपनी अपनी राग अलाप रहा है । अनोखे प्रचार के अनेक हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं । भाजपा से टिकट न मिलने सुजीत जायसवाल आँशु अपने पिता ओम प्रकाश जायसवाल के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं ।
चुनाव चिन्ह मिल जाने के बाद प्रत्याशी पुत्र सुजीत जायसवाल आँशु अपने समर्थकों के साथ अनोखे ढंग से चुनाव प्रचार में जुट गए है । वह घर घर शंखध्वनि करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए वोट मांग रहे हैं । जो चर्चा का विषय बना हुआ है । भाजपा बागी प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु का कहना है कि पिछली बार नगर चुनाव लड़ा था ,उस समय मैं दूसरे नम्बर पर उप विजेता के रूप में था , इस बार भी चुनाव लड़ रहा हू , संयोग और भगवान विष्णु की कृपा से हमे शंख निशान मिल गया है , चुनाव चिन्ह का फायदा उठाते हुए घर घर शंखध्वनि करते हुए चुनाव प्रचार कर रहा हु , चुनाव चिन्ह का पहचान करवाने का भी विशेष लाभ मिल रहा है ।
May 02 2023, 18:36