उत्कृष्ट अंक पाने वाली छात्राओं को किया सम्मानित
फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दिलजहां मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में 600 में 549 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आलिया खान कैब प्रथम पुरस्कार ,507 अंक प्राप्त करने वाली अलीजा को द्वितीय पुरस्कार , 497अंक प्राप्त करने वाली असमा को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
मैनेजर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया । मैनेजर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षा जैसी शेरनी का दूध है जो भी पिएगा वह जगह दहाड़ेगा । ज्ञान एक ऐसी ताकत है ,जिसके सामने सभी लोग नतमस्तक होते हैं । दहाड़ने के लिए संस्कारित शिक्षा जरूरी है । एक पढ़ी लिखी लड़की दो घरों को रोशन करती है । बालिकाओं की शिक्षा से परिवार ,समाज और देश शिक्षित बनाना बहुत आसान है ।
इस अवसर पर आराधना शुक्ला , मनीष सिंह , अशोक , संगीता ,रेशमा आदि लोग रहे ।
May 02 2023, 18:01