स्टूडेंट प्रोफाइल में आने वाली बाधाओं को दूर करने को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़) । फूलपुर तहसील के माहुल नगर स्थित जनता इन्टर कॉलेज में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरौला द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल को पूर्ण करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे स्टूडेंट प्रोफाइल पर गहन चर्चा हुई।
खण्ड शिक्षाधिकारी अहरौला जगदीश यादव ने कार्यशाला में कहा कि पिछले शैक्षिक सत्र 2022 - 23 में जो भी प्रवेश हुआ था ,उसे पंजीकृत करना जरूरी है । सरकार की सामाजिक सुरक्षा प्रदान के लिए कक्षोन्ति विद्यार्थियों के खातों में दी जा रही लाभकारी योजनाओं के लिए उनका पंजीकरण जरूरी है । 2023 -24 के नए सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत करना है , जिससे अद्यतन सही विद्यार्थियों की संख्या मालूम हो सके ,और कोई उसका अनुचित लाभ न उठा सके । इन तीन बिंदुओं पर डाटा को 100 प्रतिशत पूर्ण करने पर मंथन किया गया और शासन की मंशा के अनुसार कार्य में तेजी लाकर जनपद आजमगढ़ का प्रतिशत तेजी से बढ़ाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जनता इन्टर कॉलेज माहुल जावेद अहमद अंसारी, बदरुद्दीन अशरफिया इन्टर कॉलेज माहुल के अलावा शोभ नाथ एनपीआरसी,सत्येंद्र गुप्ता अरविंद सिंह एवं अहिरौला विकास खंड एवं नगर पंचायत माहुल के अनेकों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक गण उपस्थित रहे।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
May 01 2023, 18:47