पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा, पांच की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल, सभी देवरिया के रहने वाले
सिध्देश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया । जिसमें अहरौला क्षेत्र के प्वाइंट नं 213 के समीप लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलरो पीछे से एक बांस लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। घटना में बोलेरो सवार तीन महिलाओं समेत 5 की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एक अन्य महिला किरण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले आया गया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया हैं ।
दर्दनाक हादसा अहरौला थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्वाइंट संख्या 213 बरसातु गंज के आस पास हुआ है । दर्दनाक हादसा की जानकारी होने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुच गयी । ट्रैक्टर ट्राली पर लदे बॉस की वजह से बाहर निकले बॉस से बोलेरो टकरा गया , और जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में घुस गया । इस जबरदस्त हादसा में 3 महिला सहित 5 की मौत हो गयी ।
सभी मृतक और घायल देवरिया जनपद के महुआडीह के रहने वाले हैं। बोलेरो सवार लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल पहुंच गए । पुलिस अधीक्षक सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली सहित उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा जाएगा। अहरौला पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गयी ।
May 01 2023, 18:09