SKMCH में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी पर भड़के तेजस्वी, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, करेंगे कार्रवाई

जब से महागठबंधन की सरकार बनी है और तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बने हैं, तब से वह स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. 

अस्पताल में सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ वह लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टर की गैरमौजूदगी से वह नाराज दिखे.

मुजफ्फरपुर: शनिवार की रात डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार तेजस्वी सीतामढ़ी में आयोजित माता सीता के प्राकट्य दिवस जानकी नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव उद्घाटन कर पटना वापस लौट रहे थे, तभी अचानक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में पहुंच गए. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का हाल-चाल पूछने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था और अन्य सुविधाएं को लेकर बातचीत की.

तेजस्वी यादव ने एसकेएमसीएच का औचक निरीक्षण किया: स्वास्थ्य मंत्री ने एसकेएमसीएच के अलग-अलग वार्ड में जाकर सुविधाओं का जायजा लिया. 

इस मौके पर मौजूद कई डॉक्टरों और कर्मचारियों से भी उन्होंने बातचीत की और जरूरी निर्देश दिया. कुल मिलाकर आधा घंटे के आसपास तेजस्वी अस्पताल में मौजूद रहे. 

उनके साथ मंत्री आलोक मेहता और मीनापुर के स्थानीय विधायक मुन्ना यादव भी मौजूद रहे.डॉक्टरों की गैरमौजूदगी पर भड़के तेजस्वी : पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो मिशन 60 डेज में कुछ काम हुए और कुछ काम नहीं हुए. कुछ काम लटक गए तो सही से व्यवस्था होनी जरूरी है. अभी यहां नए अस्पताल अधीक्षक आए हैं. उनको भी सभी कमियां गिनवा दी है. हमने कहा है कि लोगों को सभी जरूरी सुविधा मिलनी चाहिए. साफ-सफाई होनी चाहिए.

 मशीन काम करना चाहिए, दवाई मिलनी चाहिए. डॉक्टर उपलब्ध होना चाहिए लेकिन बड़ी निराशा के साथ कहना पड़ रहा है कि कई जगहों पर डॉक्टर गायब पाए गए. इस पर जनहित को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

अभी अस्पताल का निरीक्षण किया है. जहां कमी है, वहां हमलोगों

की नजर गई है. ये बर्दाश्त से एकदम बाहर है कि हमलोग जो निर्णय ले रहे हैं या बिहार सरकार जो पैसे देती है

 गरीबों के लिए और जिस काम के लिए. अगर वो काम नहीं हुआ तो कार्रवाई तो होगी. हमने पहले भी कहा कि हमारी सरकारी सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है " - 

*आगामी चुनाव में नीतीश कुमार का हो जायेगा सफाया, अब किसी भी कीमत पर उनके साथ नहीं होगा समझौता : सम्राट चौधरी*

मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने जब से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने है तब लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। आज एकबार फिर उन्होंने प्रदेश की महागठबंधन सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। 

आज मुजफ्फरपुर के ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराधी को जेल से छोड़ा जा रहा है। जबकि भाजपा की सरकार अपराधी का इलाज करने का कार्य करती है उससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता।

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समझौता नहीं करेगी। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का खाता भी नहीं खुलेगा। इनका मेमोरी लॉस हुआ है इन्हें इलाज की जरूरत है। 

वहीं उन्होंने कल रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए लोगों से आग्रह किया और कहा कि मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों की विशेषताओं के साथ आम जन से जुड़ने का कार्य करते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पुलिस की पिटाई से घायल हुई रीता देवी से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा-रक्षक ही बन गए है भक्षक*

मुजफ्फरपुर : जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरसेर गांव की रहने वाली रीता देवी की शराब का अवैध कारोबार करने के शक में पुलिस द्वारा बीते 22 अप्रैल को बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसके बाद रीता देवी का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। 

आज लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो व जमुई सांसद चिराग पासवान उनसे मिलने के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे। जहां उन्होने रीता देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। 

वहीं मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि रक्षक की जगह भक्षक बन गयी है बिहार पुलिस। चिराग पासवान ने कहा कि रीता देवी को न्याय दिलाने के लिये हर सम्भव प्रयास करेगे। इतना ही नही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इस मामले पर जबाब देना चाहिये।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान,नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए ,कही यह बात


बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला जोरदार हमला चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप कहा नीतीश ने चिराग पासवान को खत्म करने का साजिश किया हमारे परिवार को बांटने का काम किया पार्टी को तुड़वाने का काम किया.

 इतना ही नहीं मेरे घर से मुझे, मेरी माँ और बुढ़ी नानी को निकलवाने का काम किया.

चिराग ने हुंकार भरते हुए कहा चिराग शेर का बेटा है टूट जाएगा लेकिन झुकेगा नहीं. आज बिहार हर क्षेत्र में फिसड्डी है. चिराग पासवान ने बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा के लिए पलायन, बढ़ते अपराध पर नीतीश कुमार को घेरा चिराग गला फंसने के बाद भी भारी भीड़ को संबोधित किया चिराग पासवान मुजफ्फरपुर के महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

चिराग ने कहा एक तरफ भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

अब नीतीश बताएं यहां के लोग किस चीज का महोत्सव मनाएँ रोजगार के लिए भटक रहे युवा क्या बेरोजगारी का महोत्सव मनाएंगे बेहतर शिक्षा के लिए पलायन कर रहे छात्र किस चीज का महोत्सव मनायें.

 बिहार से पलायन कर रहे मजदूर क्या पलायन महोत्सव मनाएँ.

वहीं बिहार में अपराधी अपराध का महोत्सव मना रहा है.

बिहार में अगर उद्योग धंधे नहीं लग रहा तो इसके लिए नीतीश के नियत में खोट है

चिराग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कम समय रहने को लेकर लोगों से अपील किया जो आपके हित में काम करे उसको भारत के संसद में जिता कर पहुंचाएं

मुजफ्फरपुर पहुंचे लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान, जनसभा को संबोधित करते हुए कही यह बात

मुजफ्फरपुर : आज मुज़फ़्फ़रपुर के महेश प्रसाद सिंह कॉलेज में लोजपा (रामविलास गुट) के सुप्रीमो चिराग पासवान पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि "आज हमारे देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन बिहार में किस बात का अमृत महोत्सव मनाए , बेरोजगारी का अमृत महोत्सव मनाया या चिकित्सा सुविधा के घोर अभाव का अमृत महोत्सव मनाए , 33 वर्षो से कभी अगड़ा पिछड़ा दलित महादलित को खंड खंड करके बाटने का काम किया। 

सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमे तोड़ने की कोशिश की लेकिन सारे सडयंत्र उनके फेल हो गए हमारे परिवार को तोड़ने का काम किया लेकिन चिराग पासवान टूटा नही। 

रोजगार मुद्दे पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कभी यहाँ के भौगोलिक स्थिति को बताते हुए कहा था कि रोजगार नही उपलब्ध हो सकती है। बिहार को जातियों में बांट कर उन्होंने बर्बाद कर दिया। ये सारे सवाल आप लोग नीतीश कुमार से पूछिये। लीची को लेकर भी नीतीश कुमार से पूछिये की क्यो नही इसका व्यवस्था किया। इन सारे सवालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरते है बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के नारों को लेकर आपके सामने आया हूँ यह चुनावी साल है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

घर के सामने से अपराधियों ने लूटा बाइक, विरोध करने पर मारी गोली

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों का तांडव जारी है। बीते शुक्रवार को अपराधियों ने एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया। काजी मोहम्मदपुर थाना के दामुचक रोड स्थित सरकारी क्वार्टर के पीछे के मोहल्ला में बाइक छीनने के लिए बदमाशों ने सैलून संचालक संजय ठाकुर को मुंह में गोली मार दी।  

लहूलुहान संजय सड़क पर गिर गए व अपराधी बाइक लेकर भाग गए। बैरिया स्थित अस्पताल में उसकी हालत गंभीर है। मौके से गोली का अग्र भाग व खोखा जब्त किया गया है। संजय की लेनिन चौक पर सैलून है। मालूम हो कि राज्य के डीजीपी आज शहर में थे। उनके जाने के डेढ़ घंटे बाद यह घटना हुई।

पत्नी शारदा देवी ने बताया कि वह संजय के साथ बाइक से पटना गई थी। शाम में लौटते समय खबड़ा में दुर्घटना होने से दोनों को चोट लगी थी। डॉक्टर से दवा लेने के बाद दोनों दामुचक रोड स्थित आवास पहुंचे। 

शारदा ने बताया कि 10 मिनट बाद संजय ने उसे आराम करने को कहते हुए दुकान में बाइक लगाकर आने की बात कही। वह घर से बाहर निकले ही थे कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी। नगर डीएसपी राघव दयाल ने जांच की बात कही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीजीपी आर.एस भट्टी ने मुजफ्फरपुर में अधिकारियों के साथ किये अपराध की समीक्षा, दिए कई जरुरी निर्देश

मुजफ्फरपुर : डीजीपी आर एस भट्टी आज सुबह सबसे पहले गनीपुर स्थित एफएसएल पहुँचे। जहां अपराधिक कांडों में एफएसएल के सहयोग का हाल देखा। गन्निपुर एफ एस एल में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों के नमूने जो पेंडिंग है उसको लेकर निर्देश दिए। इसके अलावा शराब की जांच भी काफी धीमी है जिसकी रफ्तार को बढ़ाने को कहा।  

इसकी समीक्षा करने के बाद वे आईजी कार्यालय पहुँचे। पहले रेंज के सभी पुलिस कप्तान के साथ बैठक किया डीजीपी ने 4 माह पहले सभी पुलिस कप्तानों को 28 बिंदुओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। उस पर कितना काम हुआ इसकी समीक्षा की। साथ ही लूट डकैती हत्या रंगदारी दुष्कर्म आदि वृहद अपराध के मामले में भी की गई कार्रवाई की समीक्षा की। 

वहीं एसएसपी और एसपी के साथ बैठक के बाद रेंज के सभी डीएसपी के साथ डीजीपी बैठक किया। इसमें इंस्पेक्टर और थाना स्तर पर कार्रवाई की रिपोर्ट की जानकारी ली।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मुजफ्फरपुर में प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे लोजपा (रामविलाल) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार। सीएम नीतीश पर किया यह कटाक्ष*

मुजफ्फरपुर : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने महागठबंधन के सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि बिहार जंगल राज में प्रवेश कर चुकी हैं इसे निकालने के लिए बिहार के लोगों को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। इतना ही नहीं बल्कि इस बिहार के महागठबंधन सरकार को निर्लज बताया और कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार हो रहा है और नीतीश कुमार गाँधी बन रहे है जो बहुत ही उनके शर्म की बात है।

उन्होंने चिराग लाओं बिहार बचाओ के लिए बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई व्यवस्था नही रह गयी है। हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती और आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में यह महागठबंधन की सरकार फेल हो चुकी है। 

कल 29 अप्रैल को चिराग पासवान का एक जनसंवाद कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।  

जिस दौरान लोजपा (रामविलास पासवान) के प्रचार प्रसार प्रभारी संजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही पूर्व जिला पार्षद शशि कुमार सिंह । आईटी सेल के रानू कुमार। प्रदेश अध्यक्ष विनीता जी युवा नेता डॉ रजनीश कुमार सहित काफी संख्या में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीजीपी आर.एस भट्टी पहुंचे मुजफ्फरपुर, आज अधिकारियों के साथ करेंगे अपराध की समीक्षा

मुजफ्फरपुर : डीजीपी आर एस भट्टी बीते गुरुवार रात 10:30 बजे मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस पहुंचे। जहां एसएसपी राकेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी का स्वागत किया। 

वही डीजीपी आज सुबह सबसे पहले गनीपुर स्थित एफएसएल पहुंचेंगे जहां अपराधिक कांडों में एफएसएल के सहयोग का हाल देखेंगे। गन्निपुर एफ एस एल में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों के नमूने पेंडिंग है। पुलिस बगैर एफएसएल जांच के दर्जनों कांडों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके अलावा शराब की जांच भी काफी धीमी है हत्याकांड में जप्त बेसरा की जांच भी लंबित है। 

इसकी समीक्षा करने के बाद वे आईजी कार्यालय पहुंचेंगे। पहले रेंज के सभी पुलिस कप्तान के सांप बैठक होगी। डीजीपी ने 4 माह पहले सभी पुलिस कप्तानों को 28 बिंदुओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। उस पर कितना काम हुआ इसकी समीक्षा करेंगे। साथ ही लूट डकैती हत्या रंगदारी दुष्कर्म आदि वृहद अपराध के मामले में भी की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। 

वहीं एसएसपी और एसपी के साथ बैठक के बाद रेंज के सभी डीएसपी के साथ डीजीपी बैठक करेंगे। इसमें इंस्पेक्टर और थाना स्तर पर कार्रवाई की रिपोर्ट लेंगे आईजी कार्यालय में बैठक समाप्त होने के बाद डीजीपी पुलिस लाइन जाएंगे जहां रेंज के 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस सभा करेंगे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

झोला छाप डॉक्टर ने महिला की निकाली बच्चादानी, परिजनों ने किया जमकर हुआ हंगामा

मुजफ्फरपुर : जिले में झोला छाप डॉक्टर का करतूत थमने का नाम नहीं ले रहा है। किडनी कांड,पेशाब नली काटने के अब यूटरस निकाले जाने का मामला सामने आया है। परिजनो के हंगामे के बाद पीएचसी प्रभारी ने कारवाई का आदेश दिया है। 

मामला मुसहरी इलाके का है। जहां पर एक महिला का अब बच्चेदानी निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मुसहरी इलाके के द्वारिका नगर स्थित अरविंद कुमार के मकान में चल रहे नर्सिंग होम में एक जलालपुर की फातिमा का पेशाब की थैली में गड़बड़ी था जिसे दिखाने गई थी। इस दौरान में झोलाछाप डॉक्टर गलत इलाज कर महिला का यूटरस निकाल दिया।

यह बात तब सामने आई और कल 25 अप्रैल को वहां अचानक महिला को असहनीय पीड़ा हुई और जाँच कराने गयी तो पता चला कि यूटरस नही है जिसके बाद परिवार वालो में हड़कंप मच गया।

महिला अपने परिजनों के साथ में भी मुसहरी पीएचसी पहुँची और इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार से की और पीड़ित परिवार ने बताया कि उक्त निजी नर्सिंग होम में जाने के बाद परिवार वालो को डांट फटकार भगा दिया गया,जब उसके परिजनों ने हंगामा शुरु किया तो सभी नर्सिंग होम बन्द कर भाग निकले है। 

पूरे मामले ने एक बार फिर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के स्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारियों की नींद उड़ा दी है एक के बाद एक जिले में घटनाओं का दौड़ थमने का नाम नही ले रही है। वह भी निजी नर्सिंग होम और झोलाझाप डॉक्टरों के कारण।

आपको ये बताते चले कि बीते साल के अंत में जिला के सकरा प्रखंड में हुई एक किडनी निकलने से लेकर पेशाब की नली की कटने तक के मामले में और अब तक महज कोरम पूरा किया गया है किसी प्रकार की कोई ठोस कदम प्रशासन की ओर से नही उठाया गया है।

वही पर इस पूरे मामले पर मुसहरी पीएचसी प्रभारी कमलेश शर्मा ने कहा कि राधिका सेवा सदन के बारे में शिकायत मिली है और जांच किया गया है,जहां कोई नहीं मिला है और अब लेकिन कुछ सर्जिकल समान की जप्त कर लिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी