*फूलपुर नगर पंचायत में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) : फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर पंचायत में बीएस कन्या विद्यालय परिसर में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत फूलपुर के प्रभारी हनुमन्त सिंह एवं जिलापंचायत सदस्य और फूलपुर पवई विधान सभा प्रभारी अमर नाथ यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान बैठक में फूलपुर नगर अध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी एवं घोषित 7 वार्डो के सदस्यों के जीत के लिए रणनीति बनायी गयी ।
फूलपुर नगर पंचायत के चुनाव कार्यालय का उदघाटन जिलापंचायत सदस्य और फूलपुर पवई विधान सभा प्रभारी अमर नाथ यादव एवं भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के चुनाव प्रभारी हनुमन्त सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
जिलापंचायत सदस्य अमरनाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व में नगर पंचायत का चुनाव लड़ा जा रहा है ।
इस लिए नगर पंचायत का चुनाव में सभी कार्यकर्ता साथी लगे हुए हैं । प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार हैं ,इसलिए नगरों के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताना जरूरी है । सभी मतदाताओं को सरकार की योजनाओं के बारे और नगर के विकास के बारे में जानकारी देना जरूरी है ।
इस अवसर पर आर एसएस के सन्दीप जी , नागेंद्र यादव ,दुर्गेश अग्रहरि , रत्नेश बिन्द ,सुनील राय ,अंगद सोनकर , अभय सिंह लल्लू ,सत्यम मौर्य ,आशीष मद्धेशिया , बिशाल सोनकर आदि रहे । अध्यक्षता भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह एवं संचालन रत्नेश बिन्द ने किया ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
Apr 29 2023, 17:54