आजमगढ़ : अंतिम दिन नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों एवं सर्मथकों का रहा जमघट ,बागी प्रत्याशी लड़ेंगे निर्दल चुनाव

सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । नगर निकाय चुनाव को लेकर फूलपुर तहसील में अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों का जमघट लगा रहा । फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए 11 और माहुल के लिए कुल 13 अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । फूलपुर में कुल 10 वार्डो के लिए कुल 32 सभासद एवं माहुल में 11 वार्ड के लिए कुल 51 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया ।
वही सत्तापक्ष भाजपा के बागी प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतर आये हैं । बागी प्रत्याशी अपनी सशक्त उम्मीदवार बता रहे हैं । फूलपुर और माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने कोई प्रत्याशी घोषित नही किया है । बसपा ने माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारा है ,लेकिन बसपा ने फूलपुर से नगर अध्यक्ष पद के लिए कोई प्रत्याशी नही उतारा है ।
अंतिम दिन सोमवार को माहुल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अजय कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है ,जबकि भाजपा से बागी प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश जायसवाल और सजंय मोदनवाल ने नामांकन किया है । शेर आलम ,अशोक यादव ,मो आज़म ,कुसुम यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप नगर अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है । सभासद के लिए 9 लोगो ने नामांकन किया है ।
माहुल के भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु का कहना है कि पिछले 2017 के नगर निकाय चुनाव में माहुल नगर अध्यक्ष पद पर अपने पिता ओमप्रकाश जायसवाल को चुनाव लड़ाया था ,उस चुनाव दूसरे नम्बर पर उपविजेता रहा । इसी आधार पर इस बार भाजपा से टिकट मांग रहा था ,न मिलने पर चुनाव लड़ रहा हु । अबकी बार फिर पिता जी को चुनाव लड़ा रहा हु ,और चुनाव जीतूंगा ।
फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए भाजपा से अंशुमान जायसवाल ने नामांकन किया है , जबकि आम आदमी पार्टी से मंगला प्रसाद ने नामांकन किया है । बिजय प्रताप तिवारी , रजनीश कुमार ,मंगला प्रसाद ,मनोज मोदनवाल , राम आशीष बरनवाल ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुल आज 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।
उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार का कहना है कि अबतक फूलपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । फूलपुर सभासद में 14 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । फूलपुर में 10 वार्ड है । कुल अबतक 32 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए 13 नामांकन हुआ है । माहुल में कुल 11 वार्ड है ,जिसमे अबतक 51 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।

नामांकन में माहुल नगर के आर ओ एसडीएम न्यायिक रविकुमार ,बीडीओ अहरौला बिनोद कुमार बिंद एवं फूलपुर के आर ओ उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र गंगवार और तहसीलदार फूलपुर राजकुमार सिंह ने नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी । वही सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगे रहे । नामांकन में नामांकन के अब नगर निकाय के प्रत्याशी चुनाव में अपनी सरगर्मी तेज कर दिए हैं ।
Apr 29 2023, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.6k