पुरानी यादों पर लौटती अमेठी, भाजपा ने दिखाये जनता को आईना
अमेठी। पुरानी यादे ताजा हो चली है। जख्म पर घाव पुरे थे। लेकिन मूलभूत सुविधाओ के लिए जनता की आंखे धीरे धीरे खुल रही है। विकास के आईना का सच दिखाई देने लगा है ।अमेठी मे भारतीय जीवन बीमा निगम सेटलाइट कार्यालय अमेठी मे संचालित है। जबकि एल आई सी के घोटले की खबर लोगो को परेशान कर रही है। नागरिक के जोखिम के लिए सरकार गम्भीर नहीं है। ओलावृष्टि और अतिबृष्टि ने किसान की फसल पहले धान फिर गेहूं की फसल बर्बाद हुई। भारतीय किसान यूनियन ने खूब हंगामा किया। लेकिन फसल बीमा कम्पनी ने यूनिवर्सल सेम्पो बीमा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे क्षति के नाम पर एक अधेला नही दिये। यहा तक की बीमा कम्पनी,कृषि बिभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने किसान के खेत नहीं पहुंची।
अब सेटलाइट पर शिक्षा भी अमेठी की चली गई
शिक्षा के लिए ट्रिपल आई टी राजीव गाँधी प्रौद्योगिक एव टेक्निकल संस्थान टीकर माफी को बन्द कर दिए। अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय लखनऊ का सेटलाइट कैम्पस संचालित किए है। अब सेटलाइट पर शिक्षा भी अमेठी की चली गई। ऐसी शिक्षा के बजट के लिए कैम्पस सरकार का राहे ताक रहा है। अमेठी के प्रधान डाकघर को अभी तक भारत सरकार डाक अधीक्षक की तैनाती नही कर पाया। कार्यालय के लिए बजट तक केन्द्र सरकार नहीं दिये। भवन निर्माण का नक्शा सरकार के कार्यालय के आलमारी में फाईल बन्द पड़ी है। तिलोई तहसील के शाखा डाकघर उप डाकघर अभी अमेठी प्रधान डाकघर से नहीं जुड़ पाये।
किसान हित का अनदेखी सरकार ने किया
डाकघर मे सांसद ने फोटो खिचवा। और अब सुविधाएं खिच रही है। अमेठी स्मृति सिटी की घोषणा सांसद ने किए। अरविन्द कुमार सिंह,दिनेश सिंह,कमलेश सिंह,अशोक सिंह ने जगह जगह होर्डिंग लगाकर बधाई दी। लेकिन झूठ मे सच फस गया। तो बात वापस ले ली। किसान के ज्ञान और नवीनतम तकनीक की सीख के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र को कठौरा (तिलोई) मे स्थापित कर दिए। जो रायबरेली, बाराबंकी और अयोध्या जिले की सीमा पर स्थपित किया गया। किसान हित का अनदेखी सरकार ने किया। यही नही राजकीय मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय पर नही बना। रोगी और मरीजो की अनदेखी कर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिलोई मे बन रहा है। लोगो को सुविथा शासनादेश का उल्लंघन कर दिए जा रहे है।
डाक गाड़ी का ठहराव अमेठी रेलवे-स्टेशन पर हुआ
रेल सुविधाओं पर नजर डाले। तो भारतीय रेल मंत्रालय भारत सरकार ने पैसेंजर ट्रेन मे एक्सप्रेस का भाडा लग रहा है। रेल मंत्रालय ने भारत स्वच्छ मिशन को ठेकेदारी पर सौंप दिए। अब स्टेशन परिसर के बाहर झाडू नहीं लगती है। पहले तीन सफाई कर्मी तैनात रहे। जिसमे एक रिटायर हो गए। तो दूसरे का तबादला हो गया। एक सफाई कर्मी है। तो कार्यालय और प्लेटफार्म की सफाई मे तौबा बोल रहा है। भारत स्वच्छ मिशन का ठेकेदार मालामाल हो रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अमेठी रेलवे स्टेशन पर वर्ष 1975 मे डाक गाडी (पंजाब मेल) का ठहराव नही था। उस समय विद्याधर बाजपेई सांसद थे। तो विधायक रणञ्जय सिंह रहे। समय ने पल्टी मारी और वर्ष 1976 मे संजय गांधी अमेठी आ गये। डाक गाड़ी का ठहराव अमेठी रेलवे-स्टेशन पर हुआ। और मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ ।
अमेठी की पहचान दुनिया में हो चली
अमेठी की पहचान दुनिया में हो चली। लेकिन वर्ष 2022-23 मे राजधानी एक्सप्रेस(सुपर फास्ट),बीकानेर-कलकत्ता एक्सप्रेस,जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलायी गयी। लखनऊ से ट्रेन छूट रही है। अमेठी मे ठहराव ना होने से जनता अब पुराने दिन को याद कर रही है। विद्या धर बाजपेई और विधायक रणञ्जय सिंह के पद चिन्हों पर अमेठी फिर चलना शुरु हो चली है। अब सांसद स्मृति जुबिन ईरानी तो विधायक महराजी प्रजापति (राजा की जगह प्रजा) है। पहले भी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर विद्युत कनेक्शन नहीं थे। वर्ष 2015-2016 से किसान पारदर्शी योजना धड़ल्ले से चली आ रही है। दलहन फसल उरद के 15 कुन्टल (382मिनी कीट 4किलो)के हवा मे गोदाम प्रभारी ने बांट दिए। विभागीय कर्मचारी भी नहीं बता पा रहे है। सफाई कर्मी तो सफाई रुचि नहीं। लेकिन झाडू पर इतना बजट ग्राम पंचायत खर्च कर दिए। कि अमेठी के विकास का आईना भी शर्म खा रहा है।
Apr 28 2023, 10:48