सरायकेला : पर्यटकों के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये का आर ओ आज पड़ा है बेकार,शुद्ध जल के लिए यहां तरस जाते हैं पर्यटक


सरायकेला  : इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए  सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में पर्यटकों के सुविधा को देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करके कई जगह पर पर्यटकों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए RO लगाए गए हैं जो आज बेकार पड़ा हुआ है ।

जानकारी के अनुसार ओल्ड रेस्ट एलिफेंट पोस्ट में एक आर ओ, संग्रहणालय दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में एक RO,  , वाइल्डलाइफ एजुकेशन एंड रीसर्च यूनिट (ईको हट )रेस्ट हाउस माकुलाकोचा में एक आरओ, पिंडराबेड़ा वन , विश्रामगार रेस्ट हाउस और न्यू रेस्ट हाउस के दो जगह पर एक एक RO लगाया गया है ताकि पर्यटक को यहां शुद्ध प्यूरीफाई जल उपलब्ध हो सके लेकिन ये आर ओ डेड अवस्था में पड़े हुए हैं।

दुर्भाग्य तो यह है कि सभी आर ओ कुछ महीना पहले लगाया गया है परन्तु सभी जगह पर लगे। फ्रिजर मशीन खराब पड़े हुए है। दो बार विभाग द्वारा रिपेयरिंग  भी कराया गया लेकिन ओहिर भी यूज नही हो पास रहा है।

लाखों रुपया RO आज हाथी की दांत बना हुए हे।

प्रतिदिन 1000 लीटर पानी टंकी में भरने पर शुद्ध पानी 10 से 13 लीटर मिल पाता है बाकी पानी बर्बाद होता है ,जिसे पर्यटक को भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए यहां पानी के दो बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं परंतु यहां पानी बर्बाद हो रहा है।

सूत्र के अनुसार माने तो प्रत्येक आर ओ मशीन में प्रतिदिन दिनभर में ,3000 हजार लीटर पानी भरना पड़ता है । बदले में 39 लीटर शुद्ध पानी मिलता है । बाकी बेस्ट्रेज पानी बहकर बाहर चला जाता है। 

दलमा वाइल्डलाइफ के डीएफओ व डिसीएफ की प्रयास से छ आर ओ मशीन पश्चिम बंगाल कलकात्ता के एक निजी कंपनी द्वारा महज कुछ महीना पूर्व लगाया गया था ।

 दलमा वाइल्डलाइफ में पहली बार यह आरो लगाया गया जिसका लागत दो से तीन लाख लगभग बताए जा रहै हैं। आज दो महीना के अंदर सभी मशीन खराब हो गया एक मशीन छोड़कर सभी RO मशीन डेथ पड़े हुए हैं।

प्रतिदिन दलमा भ्रमण करने दूसरे राज्य से जंगल प्रेमी साथ ही जीव जंतु में रुचि रखने वाले पश्चिम बंगाल , उड़ीसा,बिहार आदि राज्य के साथ झारखंड राज्य के पर्यटक पहुंचते हैं। भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए उन्हें तरसते हुए देखा जाता है।

वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अंदर में बाहर से सामान ले जाने में प्रतिबंध लगाया गया ।जिसके कारण पर्यटक पानी के लिए तरस जाते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक दलमा घूमने जाते है । जिसके उपरांत पर्यटकों से बड़ी वाहन एवं बाईक से मनुष्य प्रति कि मी के दर पर वन विभाग को प्रतिदिन 10 से 20 हजार रुपया रेविन्यू उठता है।ओर बदले में पानी भी विभाग उपलब्ध नही करा पा रहा है।

 पिंडराबेड़ा रेस्ट हाउस में जबसे आर ओ लगा है आजतक RO का पानी पीने का पर्यटक को  सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना कारगर साबित हुआ RO मशीन। विभाग की उदासीनता के कारण पर्यटकों के लिए लाखो की मशीन हाथी की दांत खाने ओर दिखाने का उदाहरण साबित हुआ।

सरायकेला : कल सराईकेला सफर अस्पताल में उपस्थित रहने वाले की सूची इस प्रकार है..?

कल 25-अप्रैल -2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेंगे उपस्थिति ।

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. प्रिंस पिंगुवां 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. वी. डी. पी. शाह 

• रात्री - डॉ. टी. महतो 

• EMR - डॉ. के. हेमब्रम 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.पुनीत 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ. अनुपमा 

• लेबर - डॉ.सी. बी.राव

सरायकेला : प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की बैठक में निबंधन पर बनी सहमति

  


सरायकेला :- प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की सोमवार को सरायकेला कार्यालय में एक आपात बैठक की गयी । बैठक में सहमति बनी की सबसे पहले प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का निबंधन कराया जायेगा। इसके बाद पत्रकार हित में बारी-बारी से कार्य किये जायेंगे।

अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या आवास की है ।आवास के लिये सरकारी जमीन मिलने पर पत्रकार किसी तरह से अपना आवास बना सकते हैं । इस दिशा में पहल करने के साथ-साथ यह भी तय किया गया कि पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर भी काम करना है ।

अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पर निबंधन की जिम्मेवारी

बैठक में ही निर्णय लिया गया है निबंधन से संबंधित सभी कार्यों के लिये अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष इसके लिये पहल करेंगे. जो भी कमिया होगी उसे पूरा करने का काम करेंगे ।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत साहू, महासचिव विपिन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोलक बिहारी, उपाध्यक्ष विजय साव, गणेश सरकार, पारसनाथ ठाकुर, सचिव राजकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रेम सिंह, संगठन सचिव बिल्लु शर्मा , एलबी शास्त्री, बिल्लू शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में कार्तिक परीक्षा, अजीत कुमार अज्जू, दिलीप लाभ, सोनू सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

स्वतंत्रता सेनानी गंगा नारायण सिंह जयंती पर रघुनाथपुर में आजसू कार्यालय का सुदेश महतो करेंगे उद्घाटन


सरायकेला : 25 अप्रैल 2023 को चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद गंगा नारायण सिंह के जयंती के अवसर पर आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो नीमडीह आएंगे। नीमडीह प्रखंड के सामानपुर में शहीद गंगानारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं आजसू बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। 

इस दौरान भूमिज समाज के लाया द्वारा रीति रिवाजों से गंगानारायण सिंह के प्रतिमा का स्थापना किया जाएगा। ततपश्चात सुदेश कुमार महतो में नेतृत्व में हजारों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता गंगानारायण सिंह के जन्मभूमि नीमडीह के बांधडीह गांव पहुंचेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

नीमडीह प्रखंड स्तरीय आजसू कार्यालय का सुदेश महतो करेंगे उद्घाटन 

शहीद गंगानारायण सिंह के जयंती अवसर पर आजसू पार्टी ने नीमडीह प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है। नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में नवनिर्मित आजसू कार्यालय का उद्घाटन सुदेश कुमार महतो करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही हैं। कार्यालय को सजाया जा रहा है।

सरायकेला :जिला के चौका थाना अंतर्गत NH 33 चावलीबासा स्थित चौका पुलिस ने अवैध बालू लौड दो हाईवा ट्रक को किया जब्त


सराईकेला: बालू माफिया में खलबली मच गया है। चौका थाना क्षेत्र के NH 33 से हमेशा अवैध बालू लौड हाईवा ट्रक पार होता है। जिसमें झारखंड सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व का लुट हो रहा है।

सरायकेला खरसावां जिला पुलिस कभी कभी छापामारी कर अवैध बालू लौड हाईवा ट्रक पकड़ते हैं।

आज चांडिल अंचल अधिकारी द्वारा अवैध बालू लॉर्ड गाड़ी पर प्राथमिक दर्ज करेगा।

सरायकेला ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वायरल वीडियो को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया

जमशेदपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा इस मामले निशिकांत दुबे जाएंगे जेल

सरायकेला जिला के गम्हरिया पहुंचे जमशेदपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा की सांसद निशिकांत दुबे जेल जाएंगे । वीडियो वायरल करना उनको पड़ेगा भारी महंगा।उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा सिंडिकेट इस पूरे मामले के पीछे है । जो महिलाओं का प्रयोग करके सरकार में पदस्थापित लोगों पर चरित्र हीनता का मामला दर्ज करवाता है।

इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पत्र के आलोक में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

धारा 469/500 आईपीसी एवं 66 (सी), 66 (ई), 67 आईटी ए एक्ट 2008 व अन्य धाराओं का जिक्र है। अब इस पूरे मामले की सत्यता की जांच और पुलिस के रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।

सरायकेला ब्रेकिंग : जिला के गिद्दीबेड़ा जंगल से निकला विशाल ट्रस्कर हाथी ,मुख्य राज मार्ग पर यातायात बाधित

जिला के गिद्दीबेड़ा जंगल में विशाल ट्रस्कर हाथी निकलने से ,सरायकेला से चौका जाने वाले मुख्य राज मार्ग घंटो भर आवाजाही बंद रहा।

रास्ते में आने से गजराज बड़ी वाहन के साथ छोटी वाहन के राहिगीर डर के मारे सभी का हालत पंचर । कुछ ही देर के बाद गजराज कांड्रा जंगल की ओर चले गए ।

ब्रेकिंग/ बिजली की तार की चपेट में आने से हाइवा में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक


 सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया होटल के समीप गैरेज में खड़ी हाइवा में बिजली की तार स्पर्श होने पर आग लग गई. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार हाइवा चालक ने गैरेज के समीप 11 हजार वोल्ट की तार के नीचे डाला उठाकर हाइवा खड़ा कर दिया था.

 हाइवा खड़ा करके चालक नहाने के लिए गया था. उसी दौरान हवा के झोंके से 11 हजार वोल्ट की तार हाइवा से स्पर्श हुई और आग लग गई. हाईवा में आग जलते देखकर आस-पास के लोग जुटे और नजदीक के नाला से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. 

सूचना पर दमकल पहुंचे और हाइवा में लगी आग को बुझा लिया. मौके पर पहुंची चौका पुलिस ने मामले की छानबीन भी की.

ब्रेकिंग/ कार के चक्का टूटने से दुर्घटना, घटनास्थल पर हीं हुई दो लोगों की मौत, दो घायल

चक्रधरपुर चाईबासा मार्ग एनएच 75 (ई) पर एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार, झिंकपानी से कुछ लोग सराईकेला आ रहे थे. तभी बैंका गांव के पास उनकी कार का पिछला चक्का टूट गया, जिससे देवेंद्रनाथ कालिंदी और महिला मझला कालिंदी की मौत हो गई. जबकि साहबो कालिंदी और जितेन कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए.