आजमगढ़ :एमएलसी राम सुरत राजभर के बेटे को पुलिस ने पीटा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी और नव नियुक्त विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर को माहुल चौकी के दो सिपाहियों ने पीट दिया।जिससे पुलिस के प्रति भाजपाईयों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। शुक्रवार को पीड़ित ने मुक़ामी थाने अहरौला में तहरीर देकर दोनो सिपाहियो पर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर ने कहा कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपने घर मक्खापुर से अपनी बाइक से माहुल बाजार आ रहा था। बाजार में जाम लगा था। अकारण ही अहरौला थाना के पुलिस चौकी माहुल पर तैनात सिपाही ऋषिकेश यादव और अक्षय कन्नौजिया ने शगुन के वाहन को रोक दिया और बुरी तरह मारने पीटने लगे ।
जिससे उसके कान से खून निकल आया और शरीर पर बहुत सी चोटें आई। शगुन राजभर ने तहरीर में इन दोनो सिपाहियो के कृत्य की जांच कराकर विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच में अगर सिपाही दोषी पाए जाते है तो कठोर कार्यवाही होगी।
वही इसकी शिकायत विधायक रामसूरत राजभर ने किया पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है । वही पुलिस के द्वारा विधायक के बेटे शगुन राजभर की पिटाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है ।
Apr 21 2023, 19:12