आढ़तियां के साथ मिलकर क्राइम इंस्पेक्टर गरीब दुकानदार को कर रहा प्रताड़ित
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के दादर गांव के रहने वाले सब्जी के दुकानदार रामचेत राजभर ने क्राइम इंस्पेक्टर रफी आलम पर यह आरोप लगाया है कि वह आढ़तिया विजय सोनकर के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। क्राइम इंस्पेक्टर रफी आलम दुकानदार को सुबह 11:00 बजे से शाम लगभग पांच बजे तक थाने में बिठाये रहे।
इस दौरान जब पत्रकार द्वारा क्राइम इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार को भी सवाल न पूछने की हिदायत दे डाली। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष पर्मेंद्र कुमार सिंह से बातचीत करने के बाद दुकानदार को दो दिन के बाद आने के लिए कह कर छोड़ा गया। बता दें कि आढ़तिया विजय सोनकर द्वारा आरोप लगाया गया था कि चार वर्ष पहले दुकानदार रामचेत उसके यहां से ₹33000 की सब्जी उधार ले गए थे और आज तक पैसा नहीं दिया। जबकि दुकानदार रामचेत का कहना है कि मैं विजय सोनकर के यहां से जितनी भी सब्जी लाया उसका पैसा दे दिया हूं।
सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन एक गरीब दुकानदार को दिनभर थाने में बिठा कर प्रताड़ित करना कहां तक उचित है। पुलिस द्वारा बार-बार थाने पर बुलाए जाने के कारण दुकानदार अपनी दुकान नहीं लगा पा रहा है जिससे उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस मामले में क्राइम इंस्पेक्टर रफी आलम की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय पत्रकार द्वारा जब ट्वीट किया गया तो यूपी पुलिस द्वारा आजमगढ़ पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मामले में आगे क्या होता है।
Apr 21 2023, 19:04