आजमगढ़ :नगर और ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों की हुई साफ सफाई ,अलविदा जुमा और ईद की तैयारी में जुटे लोग
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण इलाको मे अलविदा की नमाज और ईद को लेकर मस्जिदों व ईदगाहों में तैयारियां पूरी हो गईं हैं। रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को होने वाली नमाज और ईद की तैयारियों को लेकर इबादतगाहों को सजा दिया गया है।
उनकी रंगाई-पोताई भी मुकम्मल कराई गई है। साथ ही लोगों ने भी अलविदा नमाज की एवं ईद की तैयारियां कर ली हैं। रमजान का आखिरी जुमा होने के कारण उसे अलविदा की नमाज कहा जाता है। हालांकि रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा का खास खुतबा पढ़ा जाता है। फूलपुर मे नई जामा मस्जिद, ऊद्पुर मे शाह अब्दुल्लाह मस्जिद, माहुल तिराहा फरहान बिल्डिंग के पास मस्जिद सहित चमावां, माहुल , अम्बारी की मस्जिदो मे काफी भीड़ होती है ।
प्रशासनिक अमले ने भी अलविदा नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। नमाज को लेकर बिजली, पानी औऱ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। इसी तरह किसी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस महकमे ने भी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी मुस्तैदी कर ली है। इसे लेकर थानो मे संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक भी जगह जगह की गई है ।
प्रशासनिक अधिकारियो की माने तो उनका कहना है कि नमाज के वक्त पर्याप्त बिजली मिलेगी। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर और माहुल के दिनेश चंद आर्य ने बताया कि अलविदा नमाज को लेकर नगर प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मस्जिदों के पास साफ-सफाई करा दी गई है।
पानी की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। भाजपा नेता एवं धर्म गुरु सैय्यद कायम रजा मेहदी का कहना है कि अलविदा जुमा की नमाज इबादत की नमाज होती है । इसके बाद ईद उल फितर ( ईद ) पड़ती है । सभी लोग अकीदत के साथ शान्ति पूर्वक ईद मनावे ,जिससे क्षेत्र और देश की सामाजिक समरसता के बढ़ोत्तरी हो ।
![]()


























Apr 21 2023, 16:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.1k