रमजान में रोजेदारों की खिदमत करने में भी आगे हैं पप्पु सरदार,बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध प्रसंशक के रूप में हुए थे चर्चित


जमशेदपुर के लोगों के लिए यह चेहरा किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जो इन दिनों माहे रमजान के मौके पर रोजेदारों की खिदमत में लगा है। जी हां हम बात कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध प्रसंशक पप्पू सरदार की जो रमजान के इस पाक महीने में रोजेदारों के साथ नजर आते हैं! 

साकची स्थित माधुरी दीक्षित के प्रसंशक पप्पू चाट होटल में इन दिनों रोजेदारों का जमावड़ा नजर आता है !जहां पप्पू सरदार रोजेदारों की खिदमत करते हैं। जो देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध प्रसंशक पप्पू सरदार के कई रुप हैं !हर रूप में पप्पू सरदार मानवता की बात कर देश की एकता और अखंडता को जीवित रखने का प्रयास करते हैं!

 कभी पप्पू सरदार छठ घाट की सफाई करते नजर आते हैं तो कभी सांताक्रुज बन कर लोगों के बीच में खुशियां बांटते अब पप्पू सरदार रोजेदारों के साथ नजर आ रहे हैं। पप्पू सरदार अपने होटल में रोजाना 500 से अधिक रोजेदारों की इफ्तार का इंतजाम करते हैं। 

जहां ईद की खरीदारी करने आए मुस्लिम समाज के लोग इनके होटल में इफ्तार कर इन्हें अपने दिल से दुआएं देते हैं। इस अवसर पर होटल में बाहरी ग्राहकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है। जिस वक्त रोजेदारों के द्वारा रोजा खोला जाता है। होटल के अंदर और बाहर चारों तरफ रोजेदार अपने रीति-रिवाज के अनुसार रोजा खोलते हैं। यह सारा इंतजाम पप्पू सरदार के द्वारा पूरे 1 माह तक किया जाता है। जो हर धर्म के आदर और सम्मान को दर्शाता है ऐसे ही लोगों की वजह से आज हमारे देश में एकता और अखंडता जीवित है!

मोबाइल गुम होने पर जिला प्रशासन ने इसके लिए रिपोर्ट दर्ज करने हेतु एक मोबाइल एप्प एवं एक व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर किया जारी


जमशेदपुर पुलिस द्वारा लगातार गुम हुए मोबाइल फोन को उनके मालिक को वापस दिलवाने की दिशा मे लगातार कार्य कर रही हैं, और इसे और सुगम बनाने हेतु जिला प्रशाशन ने इसके रिपोर्ट को दर्ज करने हेतु एक मोबाइल एप्प एवं एक व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं .

जिसके माध्यम से ऑनलाइन ही गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट को दर्ज किया जा सकेगा.बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार मे इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे आज 157 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाया गया.

वहीं इसी दौरान एप्प तथा व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर को भी लॉन्च किया गया, अबसे सीधे 9006123444 इस नंबर पर कोई भी मेसेज कर अपने गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करवा सकेगा और इस काम के लिए थाना जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया की अब तक जमशेदपुर पुलिस लगभग 1200 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर चुकी हैं और उनमे से 800 मोबाइल फोन्स को ऐसे कैम्प के माध्यम से उनके मालिकों को सौंप दिया गया हैं, इस ऑनलाइन पद्धति के लॉन्च होने के बद कोई भी व्यक्ति किसी परिचित व्यक्ति के मोबाइल से भी अपने गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करवा सकता हैं.

जो सीधे पुलिस तक पहूंचेगी और पुलिस उनके गुम हुए मोबाइल को खोजने का कार्य तुरंत प्रारम्भ करेगी.

जमशेदपुर:छात्र संगठनों द्वारा झारखंड बंद का समर्थन करते हुए पूर्वी सिंहभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा करंडीह चौक पर मुख्य सड़क को किया गया जाम


जमशेदपुर:- जमशेदपुर झारखंड स्टूडेंट यूनियन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया था इसी कड़ी में पूर्व सिनभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा भी बंद का समर्थन करते हुए करंडीह चौक पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया।

आप को बता दे ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा गया, तरफ लंबी दूरी की बसें नहीं चली वही शहरी क्षेत्रों में बंद का आंशिक असर देखा गया।छात्रों द्वारा सरकार से मांग की गई कि सरकार यह परिभाषित करे कि कौन झारखंड का मूल निवासी है कौन नहीं।

नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों का विरोध जारी है. इसी क्रम में छात्र संगठनों ने आज झारखंड बंद का आवाहन किया है. जिसका असर आदित्यपुर में भी देखा गया. जहां सुबह से ही छात्र मोटरसाइकिल में सवार होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए टाटा- कांड्रा मार्ग पर जगह- जगह प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं। 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आदित्यपुर टोल प्लाजा के समीप टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है. छात्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं. इधर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों एवं लंबी दूरी की गाड़ियों पर इस बंदी का व्यापक असर पड़ा है।

बंदी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. दरअसल छत्र 60- 40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई को बंद किए जाने के खिलाफ एवं खतियान के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा पूर्व में निर्धारित तीन दिवसीय महाआंदोलन का समर्थन करते हुए कोल्हान यूथ फाइटर्स के बैनर तले इस बंदी का आवाहन किया गया था. 

जिसे लेकर मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर बंद का अपील भी कि गई थी. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सुविधाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान यथा स्कूल, कॉलेज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थान, विभिन्न प्रतिष्ठानों, उद्योग आदि बंद रहेंगे इसलिए जितने भी व्यापारी संघ के अध्यक्ष, व्यापारी, मजदूर, दुकानदार छोटे- बड़े वाहनों के मालिक एवं चालक को 19 तारीख के बंद को समर्थन करने का आवाहन किया गया था.उन्होंने मांग की कि वर्तमान में जो नियोजन नीति सरकार द्वारा बनाई गई है उसे जल्द से जल्द निरस्त की जाए साथ ही नियोजन नीति में संशोधन कर नियोजन नीति को नए सिरे से बनाने की मांग की गई, जिसमें 90% झारखंड के मूल निवासियों और 10% अन्य को अधिकार देने की मांग की गई है।

इन्हीं सब मांगों को लेकर झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने बंद का आह्वान किया था इधर पूर्वी सिंहभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा भी बंद का समर्थन करते हुए करंडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया ग्रामीण क्षेत्रों की अगर हम बात करें तो बंद का व्यापक असर देखने को मिला लंबी दूरी की बसें मालवाहक वाहन नहीं के बराबर चली वहीं दूसरी तरफ अगर हम शहरी क्षेत्रों की बात करें तो शहरी क्षेत्रों में बंद का आंशिक असर देखने को मिला।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला भू- अर्जन विभाग से संबंधी समीक्षा बैठक, लंबित मुआवजा भुगतान यथाशीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश


जमशेदपुर:- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिले में भू-अर्जन संबंधी मुआवजा भुगतान, सरकारी जमीन एवं अधिग्रहित जमीन में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई तथा लंबित म्यूटेशन के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की गई । 

पारडीह (कालीमंदिर) से बालिगुमा तक बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर में अतिक्रमण के कुछ मामले हैं जिनमें संरचना निर्माण को हटाया जाना है, उपायुक्त द्वारा एसडीओ धालभूम एवं सीओ मानगो को अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया । 

जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा एनएचएआई से प्राप्त मुआवजा भुगतान की कुछ राशि को लाभुकों में वितरित नहीं किया जा सका है । उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि भूमि पोर्टल पर डाटा अधतन होते ही मुआवजा भुगतान शुरू कर दिया जाए।

एनएचएआई के ही महुलिया एवं बहरागोड़ा खंड में नामांतरण के कुछ मामले लंबित हैं। डाटा ऑनलाइन नहीं होने के कारण नामांतरण नहीं किया जा सका है । उपायुक्त द्वारा एनएचएआई प्रतिनिधियों को इस मामले में आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा अपर उपायुक्त व डीपीएमयू सेल को डाटा मिलते ही जल्द से जल्द नामांतरण की प्रक्रिया पूरी करने का निदेश दिया गया । 

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत धुलाबेडा में संपर्क पथ निर्माण में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाया गया । उपायुक्त द्वारा पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को इससे जुड़ा प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया ताकि यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी लंबित मुआवजा भुगतान को यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया ।

भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी अभय सिंह से मिलने आज घाघीडीह जेल जायेंगे

जमशेदपुर : भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रविवार को सुबह नौ बजे घाघीडीह सेंट्रल जेल जायेंगे. 

यहां वह भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाकात करेंगे. पूरे मामले की विस्तृत जानकारी लेंगे. यह जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है.

 इसके बाद वह काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में आयोजित हिंदू महापंचायत में शामिल होंगे.

आज का राशिफल,16 अप्रैल 2023: 12 राशि मेष से मीन तक के लोगों का दिन आज कैसा बीतेगा। आइए जानते हैं आज का राशिफल।

आज रविवार 16 अप्रैल को चंद्रमा दिन रात कुंभ राशि में संचार करेंगे और आज के दिन शतभिषा नक्षत्र और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का प्रभाव भी बना रहेगा। आज का दिन मेष और तुला राशि वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रहेगा। देखिए राशि चक्र की सभी 12 राशि मेष से मीन के लोगों का दिन कैसा बीतेगा। आइए जानते हैं आज का राशिफल।

मेष राशि : बॉस से सम्मान प्राप्त होगा

 मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। अगर आज आप बैंक से कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो आज उसमें सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को आज नौकरी में किसी अधिकारी और अपने बॉस से सम्मान प्राप्त होगा। पुराने मित्रों से आज मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। भाई बहनों से संबंध प्रगाढ़ होंगे। भाई के स्वास्थ्य की चिंता आज आपको परेशान कर सकती है। शाम को आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

आज भाग्य 93% आपके पक्ष में रहेगा। शिव जप माला का पाठ करें।

वृषभ राशि : कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे

 वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा। मानसिक और शारीरिक श्रम से आप थकान महसूस कर सकते हैं। आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी, लेकिन इसमें आप सफल होंगे तो थकान का अनुभव नहीं होगा। आज आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिल सकता है। आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे। अगर आज आपको किसी काम में पैसा लगाना है तो उसे जरूर करें। शाम का समय आप किसी शुभ समारोह में बिता सकते हैं।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरूरतमंद को चावल का दान करें।

मिथुन राशि : शत्रुओं से सावधान रहना होगा

 मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। आज आपको नौकरी में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने की सोच सकते हैं, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि से उन्हें सफल नहीं होने देंगे। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट से जूझ रहे हैं तो आज परेशानी और बढ़ सकती है। आज आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ होने के आसार हैं। अगर आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आज उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। संतान पक्ष से आज कोई विशेष समाचार सुनने को मिलेगा।

आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। पीली वस्तु का दान करें।

कर्क राशि : स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें

 कर्क राशि वालों का भाग्य साथ देगा। आपने अपने व्यवसाय में जो मेहनत की है, उसका लाभ मिलने का समय आ गया है। संतान पर आज आपका विश्वास और मजबूत होगा। आज आपको मातृ पक्ष से भी प्यार और स्नेह मिल रहा है। आज अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आज आप अपने मान सम्मान पर कुछ खर्च करेंगे जिससे आपके शत्रु परेशान रहेंगे। छात्रों को पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आज अपने शिक्षकों से बात करने की सलाह है।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा।सफ़ेद वस्तु का दान करें।

सिंह राशि : महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं

 सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। आज आपको ससुराल पक्ष से नाराजगी के संकेत मिल सकते हैं, लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा और मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार आएगी। यदि आपको आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो रही है तो आज उसमें सुधार होगा। आज आप व्यापार में गति के लिए नई रणनीति बनाएंगे और अपने पिता से सलाह लेंगे। आज आप संतान के विवाह से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा। शाम को आप अपने जीवनसाथी को घुमाने ले जा सकते हैं।

आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।

कन्या राशि : शारीरिक कष्ट हो सकता है

कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आपको माता-पिता का सुख और सहयोग मिलेगा, लेकिन आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है और आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। व्यापार करने वाले जातकों को आज कुछ नए ऑर्डर मिलेंगे। आज आप में निडरता का भाव रहेगा और आप कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा है तो वह फिर से सिर उठा सकता है, लेकिन परेशान न हों। माता-पिता की सलाह से शाम तक यह समाप्त हो जाएगा।

आज भाग्य 95% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें।

तुला राशि : रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे

तुला राशि वालों का भाग्य आज साथ दे रहा है। आज आपके अधिकार और संपत्ति में वृद्धि होगी, जिसे देखकर आपकी संतान और जीवनसाथी दोनों प्रसन्न रहेंगे। किसी मित्र की मदद भी मिल सकती है। यदि आज आपको किसी नए कार्य में निवेश करना है तो करें क्योंकि यह शुभ रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को आज रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। शाम को स्वजनों से बातचीत करके मन प्रसन्न होगा।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

वृश्चिक राशि : आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

वृश्चिक राशि वाले आज परेशान रहेंगे। जिससे आपके मन में बेचैनी का भाव रहेगा, लेकिन फिर भी व्यापार वृद्धि के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे, जिससे आपके आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपकी कोई वाद-विवाद चल रही है तो आज उसमें आपको सफलता मिलती नजर आ रही है। आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, जिसमें भागदौड़ अधिक रहेगी और धन भी खर्च होगा, लेकिन संतान से जुड़ी कोई अच्छी जानकारी आज आपको मिल सकती है।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।

धनु राशि : धार्मिक कार्यों में मन लगेगा

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों वाला रहेगा। आज का दिन आपकी सेहत के लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकता है। सेहत को लेकर आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आज आपको पेट दर्द, गैस की बीमारी हो सकती है इसलिए सावधान रहें और खान-पान पर संयम रखें। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के बड़े बुजुर्गों की सलाह से काम होगा। आज धार्मिक कर्मकांडों में रुचि लेकर आप पूरा सहयोग करेंगे और धार्मिक कार्यों में भी आपका मन लगेगा। यदि सायंकाल के समय पड़ोसी से कोई विवाद होता है तो उसे बढ़ने न दें अन्यथा बात कानूनी विवाद हो सकता है।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर राशि : अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे

 मकर राशि वालों के लिए दिन शुभ है। आपको कोई उपहार मिल सकता है, लेकिन दूसरी ओर आपके कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे, जो आपको न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। आज ननिहाल पक्ष से सम्मान मिल रहा है। जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग मिलेगा। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए समय निकाल पाएंगे। यदि आप किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसे अवश्य करें क्योंकि यह आपको भविष्य में बेहतरीन मुनाफ़ा देगा।

आज भाग्य 66% आपके पक्ष में रहेगा। वरिष्ठ लोगों का आर्शीवाद लें।

कुंभ राशि : आर्थिक स्थिति पर संकट

कुंभ राशि वालों का दिन शुभ है। बुद्धि और विवेक से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी, जिसे देखकर आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न होंगे, लेकिन घबराएं नहीं। वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आय सीमित रहेगी इसलिए आवश्यकता के अनुसार ही खर्च करें अन्यथा आर्थिक स्थिति पर संकट आ सकता है। छात्रों को परीक्षा में बेहतरीन सफलता मिलेगी। व्यापार के सिलसिले में आज कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं।

मीन राशि : उतार-चढ़ाव आएंगे

मीन राशि वालों का भाग्य साथ देगा। यदि पुत्र-पुत्र से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है तो वह आज सुलझ जाएगा। आज का शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ हास्य-व्यंग्य में बिताएंगे। आज आपको सामाजिक सम्मान मिलता हुआ नजर आ रहा है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपका मनोबल बढ़ेगा। आपका व्यक्तित्व खुशमिजाज है, दूसरे लोग आपसे मित्रवत व्यवहार करने की कोशिश करेंगे। व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन घबराएं नहीं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसी जी को नियमित जल अर्पण करें और दिया जलाएं।

पंचांग- 16 अप्रैल 2023:पंचांग के अनुसार जानिए आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

 

तिथि

कृष्ण पक्ष एकादशी  - अप्रैल 15 08:45 PM – अप्रैल 16 06:14 PM

कृष्ण पक्ष द्वादशी  - अप्रैल 16 06:14 PM – अप्रैल 17 03:46 PM

नक्षत्र

शतभिषा - अप्रैल 16 05:51 AM – अप्रैल 17 04:07 AM

पूर्वभाद्रपदा - अप्रैल 17 04:07 AM – अप्रैल 18 02:28 AM

योग

शुक्ल - अप्रैल 16 03:23 AM – अप्रैल 17 12:13 AM

ब्रह्म - अप्रैल 17 12:13 AM – अप्रैल 17 09:07 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:58 AM

सूर्यास्त - 6:43 PM

चन्द्रोदय - अप्रैल 16 3:36 AM

चन्द्रास्त - अप्रैल 16 2:52 PM

अशुभ काल

राहू - 5:07 PM – 6:43 PM

यम गण्ड - 12:21 PM – 1:56 PM

कुलिक - 3:32 PM – 5:07 PM

दुर्मुहूर्त - 05:01 PM – 05:52 PM

वर्ज्यम् - 10:04 AM – 11:34 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:55 AM – 12:46 PM

अमृत काल - 09:26 PM – 10:55 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:22 AM – 05:10 AM

जमशेदपुर :कदमा शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच हुये झड़प के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी का क्षत्रिय संघ ने किया विरोध

जमशेदपुर: पिछले दिनों जमशेदपुर के कदमा शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद उस इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी ,उसी परिपेक्ष में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। 

वहीं बता दें कि अभय सिंह के गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं साथ ही साथ अब क्षत्रिय संघ भी इस मैदान में कूद गया है उसी के तहत

 आज सभी दल के क्षत्रियों संघ  ने एक बैठक काशीडीह में की है, जिसमें क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा है कि वास्तव में यह दो गुट या दो संप्रदाय का झगड़ा नहीं था, बल्कि पुलिस प्रशासन और टाटा स्टील के साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता की मिलीभगत से यह कार्य किया गया था। 

जब एक छोटी सी घटना और एक छोटे से स्थान पर हुई है और पुलिस ने उसे इतना विकराल रूप दिया है और धारा 144 लगा दी है, तब टाटा स्टील के सैकड़ों मजदूर वहां काम कैसे कर रहे हैं? सड़क का निर्माण अवैध अतिक्रमण हटाकर किस प्रकार कर रहे हैं? इन सारे मुद्दों को रखने की कोशिश की गई।

 उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि इसमें इन तीनों की मिलीभगत है।

 वहीं क्षत्रिय संघ के महा सचिव  प्रभाकर सिंह ने कहा है कि अभय सिंह को तत्काल रिहा करें। इस संदर्भ में राज्यपाल सहित विभिन्न वरिष्ठ लोगों को, पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

साथ ही साथ झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से और साथ ही निष्पक्ष जांच करने की मांग की साथ ही साथ इनका कहना है कि अगर राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद भी इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद आज भी

जमशेदपुर : नक्सलियों के बिहार-झारखंड बंद को देखते हुए रेलवे हाई अलर्ट पर है. रेलवे ने अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये हैं. 

रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है. स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों की जांच करने को कहा गया है. 

आपको बता दें कि नक्सली बंदी के दौरान रेलवे हमेशा से निशाने पर रहती है. ऐसे में सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

पश्चिमी सिंहभूम में नही रुक रहा है नक्सलियों की गतिविधि, रेंगाड़हातु से सटे जंगल में फिर आईडीडी विस्फोट,एक व्यक्ति की मौत उसका बेटा घायल


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली गतिविधि पुलिस के सख्त कार्रवाई के वाबजूद नही रुक रही है।

 ताज़ा घटना घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगाड़हातु से सटे जंगल की है जहां आइईडी फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं, विस्फोट में एक बच्चा भी घायल हो गया है।

मरने वाले मटका कोड़ा है। वहीं, घायल बच्चे का इलाज रेंगड़ा कैंप में किया जा रहा है। विस्फोट में मटका कोड़ा के दोनों पैर भी उड़ गये थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और पूरी घटना का पता लगा रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में मुंडासाई टोला निवासी मटका कोड़ा अपने बेटे के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गया था। शाम करीब 4 बजे लकड़ी चुनने के दौरान अचानक आइईडी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि मटका कोड़ा के दोनों पैर उड़ गए। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं, उसका बेटा भी विस्फोट में आंशिक रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बच्चा किसी तरह भागकर वापस गांव लौट आया। रेंगड़ा में सीआरपीएफ 174 बटालियन का कैंप स्थापित हैं। कैंप में ही बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया। क्षेत्र घोर नक्सल व होने और शाम हो जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस घटनास्थल पर नहीं गई। ग्रामीण का शव जंगल में ही पड़ा रहा।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आइईडी ब्लास्ट शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच होने की सूचना मिली है। इसकी चपेट में बाप-बेटा आए हैं। बच्चा किसी तरह वहां से निकल गया है। फिलहाल, पुरुष की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इसका पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि कोल्हान रिजर्व क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह आइईडी, प्रेशर बम और बूवी ट्रैप बिछा रखे हैं। इनकी चपेट में आकर अब तक आधा दर्जन मासूम ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। कई पशु भी मारे गए हैं। इनके अलावा लगभग 24 सुरक्षा बल के जवान भी जख्मी हो चुके हैं। क्षेत्र में पुलिस का सर्च ऑपरेशन लंबे समय से जारी है।