आजमगढ़ : ईदु-उल-फितर (ईद ) की तैयारी जोरों पर , बाजारों में चहल पहल बढ़ी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । रमजानुल मुबारक के पवित्र माह के अन्तिम दिनो मे ईदु-उल-फितर (ईद) की तैयारियाँ पूरे शवाब पर है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो मे भरपूर उत्साह का माहौल है। इन क्षेत्रों मे सेवई की खुशबू आना शुरू हो गई है। बाजारो मे चहल पहल काफी बढ़ गई है। खरीददारो मे पुरूषो की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।
ईद के उत्साह का नज़ारा जिले के मुस्लिम बाहुल्य कस्बो फूलपुर, सरायमीर, मुबारकपुर, बिलरियागंज, निजामाबाद, लाहीडीह , माहुल आदि स्थानो पर देखने को मिल रहा है। आजमगढ शहर के तकिया, कोट, गुलामी का पूरा, बाज बहादुर और फूलपुर के ताज कटरा आदि मुहल्लो मे देर रात तक चहल पहल रह रही है।
इन इलाको और कस्बो मे सेवईयां , जूते- चप्पल रेडी मेड कपड़े खाद्द सामग्रियां आदि की खरीददारी ज़ोरो पर की जा रही है। इन दुकानों पर पूरे दिन भीड़ जमा हो रही है। मगर यह भीड़ शाम को इफ्तार करने के बाद बढ़ जाती है। टेलरो की दुकानों पर सांस लेने की फुर्सत नही है। ईद के मौके पर नये कपड़े सिलवाने वालो की काफी भीड़ है। ग्रामीण इलाको मे भी खरीददारी जोरो पर चल रही है । ईद को लेकर बच्चो मे खासा उत्साह है।
बुध्दिजीवियों, मौलवी, मौलाना नमाज के समय भी लोगो को ईद शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहा है। प्रशासन ने भी ईद के पर्व को सकुशल उत्साह पूर्वक संपन्न कराने के लिये अपनी रणनीति को अन्तिम रूप देना शुरू कर दिया है।
Apr 20 2023, 19:23