आजमगढ़ : ईदु-उल-फितर (ईद ) की तैयारी जोरों पर , बाजारों में चहल पहल बढ़ी


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । रमजानुल मुबारक के पवित्र माह के अन्तिम दिनो मे  ईदु-उल-फितर (ईद)  की तैयारियाँ  पूरे शवाब  पर  है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो मे भरपूर उत्साह का माहौल है। इन क्षेत्रों मे सेवई की खुशबू आना शुरू  हो गई  है। बाजारो मे चहल पहल काफी बढ़ गई है। खरीददारो मे पुरूषो  की अपेक्षा  महिलाओं  की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।

ईद के उत्साह का नज़ारा  जिले के मुस्लिम बाहुल्य कस्बो फूलपुर, सरायमीर, मुबारकपुर, बिलरियागंज, निजामाबाद, लाहीडीह , माहुल आदि स्थानो पर  देखने को मिल रहा है। आजमगढ शहर के तकिया, कोट, गुलामी का पूरा, बाज बहादुर और फूलपुर के ताज कटरा  आदि मुहल्लो मे देर रात तक चहल पहल रह रही है।

इन  इलाको  और कस्बो मे सेवईयां , जूते- चप्पल   रेडी मेड कपड़े खाद्द सामग्रियां आदि की खरीददारी ज़ोरो पर की जा रही है। इन दुकानों  पर  पूरे दिन भीड़ जमा हो रही है। मगर यह भीड़ शाम को इफ्तार करने के बाद बढ़ जाती है। टेलरो की दुकानों पर सांस लेने की फुर्सत नही है। ईद के मौके पर नये कपड़े  सिलवाने वालो की काफी भीड़ है। ग्रामीण इलाको मे भी खरीददारी  जोरो पर  चल रही है । ईद को लेकर बच्चो मे खासा उत्साह है। 

बुध्दिजीवियों, मौलवी, मौलाना नमाज के समय भी लोगो को ईद शान्ति पूर्ण  ढंग से मनाने की अपील कर रहा है। प्रशासन ने भी ईद के पर्व को सकुशल उत्साह पूर्वक संपन्न कराने  के लिये अपनी रणनीति को अन्तिम रूप देना  शुरू  कर दिया है। 

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, न्याय के लिए लगा रहा गुहार, नहीं हो रही है सुनवाई


आजमगढ़। बूढ़नपुर क्षेत्र के विकासखंड अहरौला के बस्तीभुजबल गांव निवासी हरिकेश गुप्ता पुत्र भरत गुप्ता का आरोप है कि मेरी जमीन पर बगल के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है इतना ही नहीं मेरी विपक्षी द्वारा मेरी हैड पम्प तोड़ दी गई।

बता दें कि मैं अपनी जमीन पर 25 वर्ष पूर्व से हैंड पंप लगवाया था जिसे विपक्षी द्वारा तोड़कर फेंक दिया गया और पाइप में मिट्टी से पाठ दिया गया इस कड़ाके की गर्मी में मेरे परिवार के लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं हम इधर उधर से पानी का इंतजाम करते हैं और किसी तरह से अपनी प्यास बुझाते हैं ।दबंगई का आलम इस कदर है कि स्थानीय थाने की पुलिस विपक्षी से मिली हुई है और उसके इशारे पर काम कर रही है मैं गरीब मजबूर बेसहारा व्यक्ति हूं मेरी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

जिसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इतना ही नहीं इसकी शिकायत में द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।हल्का लेखपाल द्वारा जांच की उसकी रिपोर्ट में ही पक्ष में लगाई गई है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा आज उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद से की गई उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच कर दोषी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने निकाय चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष को किया अधिकृत


राम विनय चौबे

आजमगढ़। जिले के नगर निकाय 2023 चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने नगर पालिका व नगर निकाय चुनाव में जहा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सिंबल प्रदान किया जायेगा।

वही उन्होंने नगर पंचायत और नगर निकाय के सदस्य पद प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान करने के लिए समस्त जिलाध्यक्षों को अधिकृत कर दिया है। इसी क्रम में जनपद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने विकास भवन पहुंच डीडीओ को प्रदेश अध्यक्ष का प्राप्त अधिकृत पत्र सौप कर अवगत करवाया है।

जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की नगरपालिका के 2 और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है। 100 सभासद पद के प्रत्याशियों की सूची तैयार है जो शीघ्र जारी कर दी जायेगी और अन्य शेष नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का पैनल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया जा रहा है।

पीस कमेटी की बैठक में बिजली ,पानी और साफ सफाई का मुद्दा उठा


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली परिसर में ईद- उल -फितर के मद्देनजर बुधवार को एसडीएम नरेन्द्र गंगवार की अध्यक्षता मे शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमे लोगो से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया गया । लोगों ने बिजली ,पानी और साफ सफाई को जैसे मुद्दे को उठाया ।

फूलपुर कस्बा और आस पास के गांवों के सभ्रांत नागरिकों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्वक मनाएं। इस दौरान एसडीएम ने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे। बिजली ,पानी और साफ सफाई जैसे मुद्दे पर लोगो चर्चा उठाया । रोजेदारों ने कहा कि गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली भी रुलाना शुरू कर दिया है । उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार ने कहा कि बिद्युत सम्बन्धी दिक्कत को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी । बिजली ,पानी और साफ सफाई जैसी परेशानी कही भी हो अवगत करवे ।

जहां सुअर की समस्या हो उसे भी अवगत करावे । इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि प्रशासन त्योहार मनाने में का पूरा सहयोग करेगा,आप सभी लोग त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग मनावे ,कही भी सामाजिक समरसता बिगड़ने की संभावना हो तत्काल फोन पर सूचना दे । त्योहार सभी लोगो का है ,इसलिए शांति और सौहार्द बनाये रखना भी आप सभी लोगो की जिम्मेदारी है ।

बैठक मे मोहम्मद आरिफ, नीलू आरिफ, चंदन, यहिया, फैजन अहमद, सुफियान अहमद, अरबिंद यादव ,अदील अहमद , रियासत ,मनोज आदि लोग रहे ।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने आवास पर आयोजित किया रोजा इफ्तार पार्टी


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर( आजमगढ़ ) । आपसी भाईचारा को मजबूत करने,और रमजान माह के मौके पर प्यार और मोहब्बत का संदेश देने के लिए फूलपुर तहसील के पल्थी में कांग्रेस के फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसके बाद नमाजियों ने नमाज अदा की। बाद नमाज लोगो ने मुल्क में अमन चैन के लिये दोवा ख्वानी किया।

ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि रोजा इफ्तार कराना सबसे पुण्य का काम है। इस ढंग के आयोजन से समरसता को बढावा मिलता है। कांगेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब ,और जिला सचिव तुफैल अहमद ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा,मानवता की सेवा,ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य,आत्म अनुशासन,सहन शीलता,सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।

इस अवसर पर प्रधान इज्जु ,रईश अहमद , सोनू सेठ ,असलम ,आबिद शेख ,जावेद ,नसीम ,महेंद्र दुबे ,प्रवेश कुमार सिंह ,प्रदीप सिंह आदि लोग रहे ।

माहुल और फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए 5 लोगों ने खरीदा पर्चा , सभासद के लिए रहा जीरो


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । नगरीय चुनाव के नामांकन सोमवार से शुरू हो गए। नामांकन के पहले दिन फूलपुर और माहुल नगर पचायत मे अध्यक्ष पद के लिए 5 पर्चे खरीदे गए। इसमें फूलपुर 3 और माहुल मे 2 पर्चों की बिक्री हुई। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग सहित दूसरी प्रचार सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह के द्वारा नगर निकाय चुनाव के नामांकन से सम्बंधित जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गयी ।

निकाय चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। नगर पंचाय चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे तक नामांकन स्थलों पर सन्नाटा देखने को मिला, लेकिन सूरज के चढ़ने के साथ ही नामांकन स्थलों पर प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। फॉर्म खरीदने पहुंचे प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी नामांकन स्थल पहुंच रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उनके वाहनों को नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर रोक दिया गया। नामांकन स्थल पर प्रवेश के लिए प्रत्याशी समेत चार लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी। नाम वापसी 27 अप्रैल को होगी।

पहले दिन सभासद के लिये एक भी परचा की बिक्री नही हुई। एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने बताया कि फूलपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए 3 पर्चा और माहुल नगर अध्यक्ष पद के 2 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे । सुरक्षा की दृष्टि से फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे ,और समय पर कोतवाल अनील सिंह के द्वारा पुलिस कर्मियों को अनुशासन बनाये रखने के लिए जानकारी दी गयी ।

आजमगढ़ : भाकपा के जिला कौंसिल का हुआ चुनाव, जितेन्द्रहरि पाण्डेय जिला सचिव के लिए हुए निर्वाचित


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के गनवारा स्थित के आर डी इंटर कालेज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिलाकौन्सिल की बैठक किया गया । इस दौरान जिला कार्यकारिणी का चुनाव के अलावा महंगाई ,वेरोजगारी , भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार की वक्ताओं ने जमकर खिंचाई किया । वांछित अपराधी अतीक अहमद की हुई हत्या को वक्ताओ ने सुनियोजित बताते हुए डीजीपी को हटाने और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग किया । जिला कौंसिल के चुनाव में कराया गया जिसमें जितेंद्र हरि पाण्डेय 4 मतों से विजयी हुए ।

केआरडी इंटर कालेज गनवारा में जिलाकौन्सिल की बैठक जिला सचिव आज़मगढ़ के चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिसमें जिलासचिव के लिए खरपत्तू राजभर और जितेंद्र हरि पाण्डेय ने पर्चा भरा । चुनाव में जितेंद्र हरि पाण्डेय 26 मत पाए और खरपत्तू राजभर 22 मत पाए । इस ढंग से 4 मत पाकर जितेंद्र हरि पाण्डेय जिला सचिव के लिए निर्वाचित हुए ।

भाकपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रदेश के पूर्व सचिव डॉ गिरीश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वेरोजगारी के अवसर समाप्त किया जा रहे हैं यही भाजपा के लोग सब्सीडी , मुफ्त अनाज पर का विरोध करने वाली आज क्यो मुफ्त अनाज बाट रही है । एबीएम मशीन को हैक करके सरकार बना रही है ,एबीएम से जबर्दस्ती सरकार भाजपा द्वारा बनाई जा रही है । मुलायम का विरोध करने वाली आर एसएस और भाजपा पद्मभूषण से सम्मानित कर रही है ,यही सपा पार्टी के अखिलेश यादव भाजपा का विरोध करने वाले पद्मभूषण ले रहे हैं ।

भाकपा ने हमेशा किसानों के संघर्षों की लड़ाई लड़ने का काम किया है , और लड़ाई लड़ रही है , वामपंथी दलों को मिलाकर संघषों की लड़ायी अब फिर एक बार शुरू कर दिया है । यूपी की पुलिस सरकारी गुंडा हो गयी हैं । वांछित अपराधी अतीक अहमद की प्रयागराज में जिस ढंग की हत्या हुई है , यह सरकार की विफलता है , योगी जी को तत्काल डीजीपी को हटा देना चाहिए , नही हटाते है तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए । यूपी सुलग रहा है । वामपंथी के संघर्ष की शुरुआत आजमगढ़ एवं मऊ से होगा ।

भाकपा के प्रदेश सचिव अरबिंद राय स्वरूप ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर दिल्ली में है । हम एक पार्टी है । हम सामाजिक तौर भाकपा हमेशा संघर्ष करती है । भाकपा ही है जो जनता के सवालों को लेकर लड़ती है । लखनऊ के हवाई अड्डा गौतम अडानी को बेच दिया गया है । पुलिस ने अपने सुटर्स को ले जाकर अतीक को मरवा दिया । भाजपा सरकार देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है । सामाजिक हालत में बिग्रह के हालात पैदा हो गए है । इन सभी मुद्दों को उठाने की जरूरत है । इस अवसर पर इम्तियाज वेग , रामाज्ञा यादव ,रामनेत यादव , जितेंद्र हरि पाण्डेय , चंद्र भान , राजनरायन , राम चन्दर ,मंगल देव आदि रहे। अध्यक्षता दुर्बली राम एवं संचालन खरपत्तू ने किया ।

आजमगढ़ : माहुल नगर के श्रीराम जानकी मंदिर का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित श्री राम जानकी मंदिर का 5 वार्षिकोत्सव धूम धाम से नगर वासियों द्वारा मनाया गया । इस दौरान रामचरित मानस पाठ , हवन ,प्रसाद वितरण और देर शाम भण्डारा का आयोजन किया गया ।

मन्दिर के संरक्षक अमित अग्रहरि ने बताया कि माहुल रामलीला मैदान में स्थित श्री राम जानकी मन्दिर के 5 वें वार्षिकोत्सव के अवसर श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया और रविवार को पूर्णाहुति के अवसर पर हवन ,प्रसाद वितरण के अलावा विशाल भण्डारा का आयोजन नगर वासियों के सहयोग से किया गया ।

इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू, हरिकेश गुप्ता ,गोपाल अग्रहरि, छुट्टन गुप्ता, सभाजीत यादव, उपदेश शुक्ल, दुर्गेश जायसवाल, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि, संतोष मोदनवाल, संदीप ऊर्फ दीपू अग्रहरि, रमेश गुप्ता, ईशू गुप्ता, आशीष चौरसिया, रिंकू राजभर, आदि नगरवासियों का सहयोग रहा ।

आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर से लोगों में मचा हड़कम्प


सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) थाना कप्तानगंज के धनधारी गांव में पुत्र द्वारा माता -पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर पुत्र फरार हो गया । ट्रिपल मर्डर से लोगों में हड़कंप मच गया । मौके पर जिले के उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस ने तीनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कप्तानगंज थाना के धनधारी गांव निवासी राजन सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह एक बोरी गेहूं चोरी कर लिया था। इस पर नाराज होकर भानु प्रताप सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने डांट फटकार लगाई थीं ।

डांट फटकार से नाराज होकर पुत्र ने पिता भानु प्रताप सिंह उम्र 48 वर्ष, मां सुनीता सिंह उम्र 45 वर्ष और बहन राशि सिंह उम्र 12 को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी । इसके फरार हो गया। इस बात की जैसे ही सूचना ग्रामीणों को सुबह लगी। उन्होंने थाने पर फोन किया मौके पर सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए । थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने ट्रिपल मर्डर की कहानी उच्चाधिकारियों को दिया । जानकारी पर डीआईजी अखिलेश कुमार यादव , पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण दीक्षित ,क्षेत्राधिकारी, बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर सहित, अतरौलिया इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह, अहरौला इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुच गए ।

मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई । जैसे इस बात की सूचना राजन सिंह की बहन रानी सिंह को मिली वह आजमगढ़ अपने बड़े पिता के यहां शादी है , तैयारी के लिए गई थी । आते ही दहाड़ मारकर रोने लगी । भानु प्रताप सिंह तीन भाई हैं । भान प्रताप सिंह, उदय भानसिंह , भूपत सिंह है । मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी । लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

आजमगढ़: डांट से नाराज युवक ने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या


आजमगढ़।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। रविवार तड़के तीन बजे डांट-फटकार से नाराज एक युवक ने सोते वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर तीनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। पिता का शव बरामदे में, मां का शव दरवाजे पर और बहन का शव बगल के खेत में मिला। इससे आशंका है कि बेटे ने पहले पिता को मारा होगा, बचाने आ रही मां को दरवाजे पर मार डाला। फिर बहन दौड़ी होगी तो उसे दौड़ाते हुए खेत में ले जाकर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

सुबह गांव वाले घूमने निकले तो तीनों का पड़ा देखा शव

सुबह गांव वाले घूमने निकले, तो देखा कि तीनों का शव पड़ा है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईजी अखिलेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात कप्तानगंज के धनधारी गांव की है।पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी युवक का नाम राजन सिंह (20) है। उसने शनिवार को घर से एक बोरी गेहूं चोरी कर लिया था। जब इसकी जानकारी उसके पिता भानु प्रताप सिंह (48) और मां सुनीता देवी (45) को हुई, तो उन्होंने राजन को फटकार लगाई। इससे नाराज होकर राजन ने वारदात को अंजाम दिया।

मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जुटी* 

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में भानु प्रताप और उनकी पत्नी सुनीता देवी और बेटी राशि सिंह (12) की मौत हुई है। भानु प्रताप की एक बेटी रानी सिंह (15) वारदात के वक्त मौजूद नहीं थी। वह अपने बड़े पापा के यहां गई थी। इसलिए वह बच गई। भानु प्रताप गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते थे। घटना की जांच की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जुटी हैं।