जनपद में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती


संत कबीर नगर । भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयन्ती जनपद में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संदीप कुमार व अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा, भारतीय संविधान में भारत के नागरिकों को समान अधिकार दिलाया।

जिसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि अंबेडकर जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्था थे। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपने दायित्व का बोध होे और हम उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करें तो निश्चित ही डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम सबकों डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों, संघर्षों और उनके जीवन मूल्यों से सीख लेकर उसे अपने व्यवहार में लाने की कोशिश करनी चाहिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इसी क्रम में विकास भवन में भी भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने विकास भवन पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं विकास भवन के अन्य अधिकारियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए जो संवैधानिक व्यवस्था बनाई वह अपने आप में विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि हम विविधताओं, विषमताओं, असमानताओं के बावजूद, इतने वर्षाे से साथ बने हुए है तो इसका बहुत बड़ा कारण हमारा संविधान ही है। भारतीय संविधान ने भारत को वह ऊॅचाईयां दी है जिसके कारण आज भारत पूरे विश्व में एक अलग और मजबूत राष्ट्र के रूप में नजर आता है।

इस अवसर पर विकास भवन के समस्त अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

*अलीगढ़ से संतकबीरनगर दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, फिर जानिए आगे क्या हुआ*


संतकबीरनगर ।अलीगढ़ जनपद से एक विवाहिता अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए अपने परिजनों के साथ खलीलाबाद पहुंच गयी । उसका आरोप है कि उसके पति ने दो साल पूर्व उससे शादी की थी तथा अब वह अपने परिजनों तथा राजनैतिक सहयोगियों की बदौलत दूसरी शादी करने जा रहा है। अपनी दूसरी शादी करने के लिए उसने संतकबीरनगर जनपद के महुली थानाक्षेत्र के मुखलिसपुर में स्थित एक मैरेज हाल को चुनाव किया है। उसकी शादी 7 फरवरी दिन मंगलवार को होनी थी लेकिन पहली पत्नी के विरोध के कारण शादी रुक गई।

अलीगढ़ जनपद के थाना बन्ना देवी के खैर बाईपास रोड , बुद्ध बिहार कालोनी निवासी मंगल सैन की पुत्री अंजली कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 28 अक्टूबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ आर्य समाज अलीगढ़ के मंदिर में गोरखपुर जनपद के राजघाट थानान्‍तर्गत हांसूपुर चमरौठी निवासी प्रदीप कुमार मंझवार पुत्र भोलानाथ मझवार के साथ हुआ था। इसके बाद उसके पति के साथ ही ससुर भोलानाथ मंझवार, सास कौशल्या देवी, जेठ आशीष, अजय तथा देवर विशाल व ननद रागिनी व नीलम उसके परिजनों से दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद प्रदीप ने उसे अलीगढ़ में रखा तथा खुद बलिया चला आया। बलिया जनपद के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कैथौली शाखा में वह काम करता है । इस मामले में अलीगढ़ जनपद के 14 अगस्त 2021 को दहेज उत्पीड़न, जालसाजी तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

वर्तमान में बलिया सेंट्रल बैंक में तैनात है पति

अंजली कुमारी ने बताया कि उसका पति उसके साथ अलीगढ़ में रहता था। वहां तैनाती के दौरान उसने उससे बहला फुसलाकर शादी की। वहां पर उसके साथ शादी करने के बाद वहां से घर चला आया। वर्तमान समय में वह सेंट्रल बैंक के बलिया जिले की कैथौली शाखा में तैनात है।प्रदीप मंगलवार को दूसरी शादी रिद्धि सिद्धि मैरिज हाल मुखलिसपुर में करने जा रहा था पहली पत्नी ने परिवार सहित पहुंचकर इस शादी को रुकवा दिया।