अराजक तत्वों ने तोड़ी बुद्ध की प्रतिमा ग्रामीणों में आक्रोश
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बैदौली स्थित बुद्ध की प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह मूर्ति टूटने की घटना आग तरह क्षेत्र में फैल गई देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण प्रज्ञा बुद्ध विहार में भीड़ जुट गई । बुद्ध की प्रतिमा 2014 में स्थापित की गई थी ।
बेदौली प्रधान पति अजय कुमार ने थाना मड़िहान व तहसील मड़िहान को टेलीफोन से बुद्ध मूर्ति टूटने की सूचना दिया मौके पर इंस्पेक्टर मड़िहान शैलेश कुमार राय दल बल के साथ पहुंचे मौके का मुआयना किया। ग्रामीण प्रतिमा टूटने से आक्रोशित थे। मूर्ति टूटने की घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे। उधर घटना की जानकारी होने पर मौके पर सीओ मड़िहान अजय कुमार पांडेय, एसडीएम मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार फूलचंद यादव मौके पर पहुंचे, प्रतिमा टूटने के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रज्ञा बुद्ध विहार बेदौली में बुद्ध की प्रतिमा टूटने पर संगठन के अध्यक्ष बेचन सिंह, सदस्य संबोधन कुशवाहा, रणजीत मौर्य ने मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्व पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है
सीओ मड़िहान अनिल कुमार पांडेय
अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।जिससे अराजक तत्व घटना को अंजाम देने से पहले कार्रवाई से डरे। बुद्ध प्रतिमा को तोड़ने वाले अराजक तत्वों का कार्रवाई की जाएगी । जल्द से जल्द अराजक तत्व पुलिस की हिरासत में होंगे।
Apr 12 2023, 18:35