मीरजापुर : पिता ने डांटा तो क्षुब्ध युवक ने घर से दूर पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम
मीरजापुर। जिले के हलिया थान क्षेत्र के बरुआ गांव में बीती राह घर से आधा किलोमीटर दूर जंगल में अर्जुन के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दिया. काफी देर तक वापस नही लौटने पर जंगल में गये चरवाहे ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दिया।
जिस पर मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पेड़ से फांसी के फंदे से उतार कर घटना की सूचना पुलिस को दिया. जिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलिया थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी सीताराम कोल का 25 वर्षीय पुत्र राजबहादुर पिता के डांट से क्षुब्ध होकर घर के जंगल से लकड़ी लाने की बात कह कर घर से आधा किलोमीटर दूर जंगल में नाला जिगनहवा नाले के किनारे जंगली पौधा कौवहा के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दिया।
जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गये चरवाहों ने युवक को पेड़ पर फांसी के फंदे से झुलता हुआ देखकर तत्काल इसकी सूचना उसके स्वजनों को दिया. जिस पर मौके पर पंहुचे युवक के परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर घर पर लेकर आये. इसी बीच गांव के किसी ने इसकी सूचना पीआरवी को दे दिया. जिस पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज की दिया है।
Apr 12 2023, 18:11