वीटीआर के मदनपुर जंगल मे लगी आग, बड़ा भूभाग जलकर हुआ राख
![]()
बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 9 में लगी आग से जंगल का बड़ा भूभाग धू धू कर जलकर राख हो गया है।
बता दें,बगहा- वाल्मीकिनगर पथ के किनारे मदनपुर वनक्षेत्र के जंगल में यह आग लगी है। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है। अनुमान है की इस घटना में कई एकड़ जंगल के क्षेत्र तक धीरे धीरे आग फैल गया है।
समाचार संकलन तक वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
दरअसल गर्मी की आहट के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है और अलग अलग हिस्सों में आए दिन आग लगता रहता है। आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में उसका राख उड़कर गिरने लगता है जिससे लोगों में भी बेचैनी बढ़ जाती है।
बतातें चलें कि वन विभाग के पास फिलहाल आग पर काबू पाने का कोई समुचित संसाधन नहीं है। जिसके कारण झाड़ियों के सारे आग बुझाई जाती है।
वैसे तो वन विभाग को आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन प्रत्येक साल जंगल में आग लगने की घटनाएं घटती हैं और माना जाता है की जंगल में मवेशी चराने वाले चरवाहों द्वारा बीड़ी या सिगरेट जलाकर फेंकने की वजह से सुखी पत्तियों में आग लग जाता है और फिर यह विकराल रूप ले लेता है।
इतना ही नहीं नया हरा चारा के लिए भी मवेशी पालकों द्वारा जंगल में आग लगाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Apr 12 2023, 13:46