मनरेगा मजदूरों-गरीबों के अधिकारों पर हमला कर रहीं हैं मोदी सरकार, 27 अप्रैल को सभी प्रखंड कार्यालयों पर होगा प्रदर्शन : वीरेन्द्र गुप्ता

बेतिया : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने मनरेगा मजदूरों-गरीबों के अधिकारों पर मोदी सरकार के हमला के खिलाफ और रोजी- रोटी, वास आवास और सम्मानपूर्ण जीवन के लिए साम्प्रदायिक सद्भाव व शांति के लिए 27 अप्रैल को सभी प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन की तैयारी को लेकर खेग्रामस के बैनर तले हरिबाटीका चौक स्थित सुकन्या उत्सव भवन में जन कन्वेंशन का आयोजन किया। 

कन्वेंशन की अध्यक्षता व संचालन संजय राम, पिपरासी प्रखण्ड के मुखिया राजकुमार साहनी, मुखिया जोखन बैठा, सुरेन्द्र चौधरी, सीताराम राम, भीखारी प्रसाद, जवाहर प्रसाद आदि ने किया। 

कन्वेंशन मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत कर रहे सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा दलित-अतिपिछड़े-पिछड़े समुदाय के बेरोज़गार युवकों को सचेत रूप से आगे करके हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ देने का प्रयास कर रही है। 

माले विधायक ने कहा कि सदियों से इस देश में कायम गंगा-जमुनी तहज़ीब बीजेपी के लिए सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए उसका हमला राजनैतिक-सामाजिक-शैक्षणिक व सांस्कृतिक सभी स्तरों पर है। 

 मोदी सरकार ने मनरेगा मजदूरों-गरीबों के अधिकारों पर हमला कर रहीं हैं, इसके खिलाफ ऐसे में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा रोजी – रोटी, वास- आवास, जमीन और सम्मानपूर्ण जीवन के लिए साम्प्रदायिक सद्भाव व शांति के लिए सभी प्रखंड कार्यालयों पर 27 अप्रैल को प्रदर्शन करेगा। 

आगे कहा कि मोदी सरकार मनरेगा मजदूरी कम कर दिया है, वही विलंबित से भुगतान कर रहीं हैं या नहीं कर रहीं हैं,यहा तक सरकार ने केंद्रीय बजट में मनरेगा के मद में आवंटन को कम कर दिया है, इसके साथ-साथ सभी सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के बजट में कटौती करके मनरेगा को खत्म करने पर तुली हुई है। 

खेग्रामस, केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन ₹429, को आधार मान कर मजदूरी तय करने के लिए मांग करती है. माले विधायक ने मनरेगा के काम में डिजिटल हाजिरी बनाने की तीखी आलोचना किया। 

खेग्रामस जिला अध्यक्ष संजय राम ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य सस्ते ग्रामीण श्रम बल को लूटना है, जो आगे चलकर जबरन पलायन में इजाफा करेगा। 

इस अवसर पर संजय बंधु राम, प्रकाश माझी, ठाकुर पटेल, भरत राम, लालजी यादव, सुरेन्द्र चौधरी, जवाहर प्रसाद, ताजुद्दीन मंत्री, अमेरिका राम, मुखिया राजकुमार साहनी, संजय मुखिया आदि नेताओं ने भी खेत मजदूरों- गरीबों का कन्वेंशन को संबोधित किया।

महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा, राज्यसभा सांसद रहें मुख्य अतिथि

नरकटियागंज : प्रखंड के मनियारी गांव में 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का उदघाटन राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने फीता काट कर किया जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष सहित गाजे बाजे के साथ शामिल हुए।  

कलश यात्रा और यज्ञ स्थल भक्तिमय माहौल में धार्मिक नारो के साथ दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए मनियारी नदी के तट पर पहुंचा जहां पर मुक्तिनाथ मिश्र उर्फ अल्टर बाबा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कार्य कर कलश में जल भरवाने का कार्य किया गया।इस कलश यात्रा में 1101 कुआरी कन्याएं शामिल रहीं। 

इस मौके पर सांसद सतीश चंद्र दुबे दुबे ने कहा कि यज्ञ के आयोजक बधाई के पात्र है। महायज्ञ भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, सनातन धर्म को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है।  

वही महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने बताया की कलश यात्रा मनियारी से निकलकर विक्रमपुर, परसोतीपुर, कुकुरा समेत अन्य गांवो का भर्मण करते हुए मनियारी नदी के तट पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद जलबोझी कर यज्ञशाला पहुंचा आगे बताया की महायज्ञ में मनोरंजन के लिए बृंदाबन व मथुरा से आये कलाकार कृष्णलीला, व रामलीला करेंगे इस महायज्ञ में मेला भी लगा हैं जिसमे टावर झूला, ब्रेक डांस,बॉम्बे बाजार आदि हैं जिससे मेला पूरा आकर्षित हैं.यज्ञ की ब्यवस्था के लिए 25 लड़कियो समेत 100 वोलेंटियर तैनात किए गए है।

भारत के महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की 196वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान सुधारक ज्योतिबा फुले की 196 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह इस फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 196 वर्ष पूर्व भारत के महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का जन्म हुआ। ज्योतिबा फुले का सारा जीवन सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा। समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए उन् के त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।भारत समेत पूरे विश्व में मानव के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए सैकड़ों सालों से दलितों का संघर्ष जारी है। पहले ये अछूत कहलाते थे, अब दलित कहा जाता है।

दलित का शाब्दिक अर्थ दमित, शोषित, कुचला हुआ माना जाता है। माना जाता है कि सबसे पहले 1927 में महात्मा गांधी ने एक गुजराती लेख में राजनैतिक रूप से दलित शब्द का प्रयोग किया था। इंसानों के बीच महज उनकी जाति को लेकर फर्क करने वाली सामाजिक व्यवस्था में दलित आज भी अपनी पहचान बनाए को लेकर संघर्षरत हैं। ये संघर्ष सैकड़ों साल पुराना है एवं दलितों की यह लड़ाई अब भी किसी न किसी रूप जारी है। उनके संघर्ष की ये कहानी तो उस दौर से शुरू होती है जब उन्हें केवल सर पर मैला ढ़ोने और ऊंची जातियों की सेवा करने के योग्य ही समझा जाता था। इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि पुणे के ज्योतिराव फुले वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने दलितों की असल समस्यायों की जड़ पहचानना शुरू किया।

उन्होंने दलितों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें शिक्षित करने पर जोर दिया। जिस वक्त ज्योतिबा ने दलित शिक्षा के लिए अपनी लड़ाई शुरू की, उन्हें ऊंची जातियों के अलावा अपने समाज के लोगों का भी विरोध झेलना पड़ा था। तत्कालीन भारत में यह बहुत क्रांतिकारी कदम था। जिन लोगों को सिर्फ मजदूरी करने, मैला ढोने और ऊंची जाति के लोगों की सेवा करने के लिए अधिकृत कर दिया गया था, फुले ने उन लोगों के हाथों में किताब पहुंचाने की हिम्मत दिखाई थी।

अपने इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्होंने 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की।

इस संगठन ने स्त्री शिक्षा के लिए बेहतरीन काम किया। ज्योतिबा फुले ने सिर्फ समाज के कमजोर वर्गों को पढ़ाने पर ही जोर नहीं दिया बल्कि अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले के साथ मिलकर लड़कियों को भी स्कूल तक आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए पहला आधुनिक स्कूल खोला, जो भारत में भी महिलाओं का पहला स्कूल था।

दलितों को एक समाज के रूप में संगठित करने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम भारत के महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले ने किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिबा फुले का सारा जीवन नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन है।

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति नरकटियागंज ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के प्रतिलिपि को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

नरकटियागंज : आज BRC नरकटियागंज में नई शिक्षक नियुक्ति के विरोध में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के प्रतिलिपि को जलाकर विरोध शिक्षक गण ने प्रदर्शन किया। जिसमे शेख नेजामुद्दीन, क्षमेंद्र कुमार,विशाल गुप्ता,प्रमोद पासवान,गुफरान अहमद,धनंजय मिश्रा,शशिकला, रीता राव, लोकेश कुमार सिंह,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

जिसमे जिला अध्यक्ष शेख निजामुद्दीन जी ने कहा कि यह महागठबंधन की सरकार हम नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा की है और ठगने का प्रयास की है।

उप मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन सहित राज्यकर्मी का दर्जा देंगे,लेकिन इस नियमावली में हमे नीचा दिखाने की कोशिश की गई है।

अतः सरकार अविलंब इसमे सुधार करे वरना हमलोग,जोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे।

गोनौली गांव में आग लगने से पांच घर जलकर हुए राख

लौरिया :- थाना क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय दुःखी महतो के पुत्र दशरथ महतो,तथा दशरथ महतो के चार पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा, लालसाहेब कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा,रामु कुशवाहा के टिना एवं टाट फुस के घर में सोमवार को रात्री समय करीब तीन बजे अचानक आग लग गई।

आग लगने के कारण पांचों के घर में रखा समान दिवान पलंग, कपड़ा,ट्रंक,श्रृंगार बाक्स,दो चौकी,दस थान गहना,दाल चावल सहित अन्य समान जल कर राख हो गया है।

स्थानीय मुखिया सुनीता देवी पति सुमन ठाकुर ने बताया कि हमारे पंचायत के पांच घरों मे आग लगी थी मुझे जानकारी मिली तो मैं भी स्वयं वहां पहुंच कर स्थानीय थाने में फोन कर अग्नी शामक गाड़ी मगवाई गाडी एवं ग्रामीणों के काफी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक पांचों का घर जलकर राख हो गया।

दशरथ महतो के पुत्र लालसाहेब कुशवाहा का शादी 30 अप्रैल को चनपटिया के बनकट में होना था दशरथ महतो शादी का समान एवं गहना, कपड़ा तथा शादी के अन्य सामान घर में रखे थे सभी समान अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया। करीब सात लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया है।

इस संबंध में मैं अग्नि सामक पदाधिकारी नरकटियागंज को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की हूं तथा दशरथ महतो के यहां शादी संपन्न हो सकें इसके लिये प्रयासरत हूं|

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

लौरिया :- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर प्रखण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र यादव के अध्यक्षता में प्रखण्ड संसाधन केंद्र लौरिया के समक्ष शिक्षक नियमावली 2023 की प्रति जलाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया।

इधर शिक्षकों द्वारा बताया गया कि यह नियमावली शिक्षकों के विरुद्ध सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को ठगने का कार्य किया गया है। वही बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि समान काम और समान वेतन मिलना चाहिए। यदि सरकार हमारे मांगो पर ध्यान नही देती है तो शिक्षक संघ अनवरत धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध करेगा।

वही बुधवार को जिला मुख्यालय पर मुख्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर बिरोध जताया जाएगा।

मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, विकास मिश्रा, राजन मिश्रा, नागेंद्र प्रसाद, पप्पू यादव, अफसर आलम, दीपक कुमार ,रंजित गिरी, तफसीर बसर, अशहबुल्लाह, अभिनव, आकर्ष, विकास कुमार, जन्मेजय तिवारी, अंबिका राम, दिनेश शर्मा, परवेज आलम, बसंत बैठा, डब्लू पासवान, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की मांग, चंपारण सत्याग्रह के गवाह रहे ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज के छात्रावास को पुनः संचालित करें सरकार

बेतिया : चंपारण सत्याग्रह पर महात्मा गांधी के आगमन की 107वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय शांति दूत सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड , डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ. शाहनवाज अली एवं अल बायन के संपादक डॉ. सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि चंपारण सत्याग्रह में 10 अप्रैल का विशेष महत्व है।

मोहनदास करमचंद गांधी 10 अप्रैल 1917 को चंपारण आने के लिए कोलकाता से पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना मजहरुल हक, राजकुमार शुक्ला और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की थी।

15 अप्रैल, 1917 को पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी दिन में तीन बजे ट्रेन से पहुंचे थे और वकील गोरख प्रसाद के घर ठहरे हुए थे.

चंपारण दौरे के दौरान 18 अप्रैल को अंग्रेजों के चंद्रहिया से जिला छोड़ने के आदेश के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट मे ऐतिहासिक बयान दिए थे।

प्रांतीय संघ की कार्यकारिणी ने गांधीजी के जिला छोड़ने के आदेश का विरोध किया और 20 अप्रैल 2017 को ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी के खिलाफ मामला उठाने का आदेश दिया। इस दौरान उन्हें सभी सुविधाएं देने का आदेश दिया, जो चंपारण में सत्याग्रह की पहली जीत थी।

महात्मा गांधी ने 22 अप्रैल 1917 को शाम 5:00 बजे बेतिया के ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला पहुंचकर सत्याग्रह कार्यालय की शुरुआत की। बेतिया पहुंचने पर महात्मा गांधी ने पीर मोहम्मद मुनीश, बाबा खेनर राव, शेर मोहम्मद, शीतल राय, अकलू देवन और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की।

याद रहे कि 16 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला और 17 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक राज हाई स्कूल छात्रावास,10,000 से अधिक किसानों, मजदूरों और आम लोगों ने चंपारण जांच समिति के सामने नील के अभिशाप और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया था.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश भारतीयों की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष बना रहा है।

इस मौके पर वक्ताओं ने सरकारों से मांग की कि ऐतिहासिक राज हाई स्कूल के ऐतिहासिक छात्रावास को फिर से चालू किया जाए, जहां चंपारण जांच समिति के समक्ष 10 हजार से अधिक किसानों व मजदूरों ने अपने बयान दर्ज कराए थे. नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को जानने की जरूरत है।

मझौलिया प्रखंड सभागार में जीपीडीपी की बैठक हुई संपन्न

मझौलिया : प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत विकास के योजना को लेकर प्रखंड के सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायती राज पदाधिकारी के अध्यक्षता में जीपीडीपी की बैठक संपन्न हुई। 

इस बैठक में उन्होंने कहां कि जीपीडीपी का मतलब ग्राम पंचायत विकास प्लान होता है। इसमें दो प्रकार की योजनाएं होती है । एक लागत रहित तथा दूसरा लागत सहित। प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों का एक थीम लिया गया कुल योजना के 50% उस थीम के अंतर्गत होगा। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनने वाली ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए अपने-अपने विभागों की स्कीमें एवं गतिविधियां अपलोड करवाए। ताकि योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज पाण्डेय डॉ चंदेश्वर कुमार प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, सजरा खातून, सजदा तबस्सुम, आशा देवी, ज्योति श्रीवास्तव, पम्मी सिंह, गिरिजा देवी, शौकत अली, देवीलाल सहनी, अली असगर, सौदागर साह, आशीष भट्ट, एकबाली राम, मोहन गुप्ता, किशुन पड़ित , सोहन साह , लाल बच्चा यादव, शिव शंकर यादव,अरुण यादव , पुतुल ठाकुर, नग नारायण राम, सहित राधेश्याम राम, अंकिता कुमारी, नरेश कुमार, मुकेश कुमार साह, इंद्रजीत कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

पिकअप सहीत चोरी की भैंस बरामद, उप चालक गिरफ्तार


लौरिया : गुप्त सूचना पर हुई कारवाई में लौरिया पुलिस ने पिकअप पर लदे चोरी की दो भैंस समेत उप चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते हैं कि रात के करीब ग्यारह बजे लौरिया पुलिस को चोरो द्वारा चोरी की भैंस पिकअप पर लादने की जानकारी मिली।

जिसके बाद लौरिया पुलिस ने छापेमारी कर मठीया पंचायत के पडरी नहर से एक पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR22GB0134 जिसपर दो भैंस और एक भैंस का बच्चा बरामद किया।

पुलिस को देखते ही चालक पिक अप का हैण्डील लौक कर फरार हो गया। वहीं भैंस सम्बंधी कोई वैध कागज उप चालक द्वारा नही दिखाये जाने के कारण थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने पिकअप चालक अवधेश कुमार पिता भीखम नट साकीन समुआपुर चनपटीया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही चालक रींकु नट पिता किशोरी नट साकीन समुआपुर चनपटिया और पिक अप मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

बता दे कि इधर कुछ दिनो से थानाक्षेत्र में भैंस बकरी आदि की चोरी बढ गयी थी। विगत दिनो बधलोचना गांव से सुदामा चौधरी की भैंस पिक अप पर लादकर चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी थी।

इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि चोरी की भैंस व पिक अप को जप्त कर उप चालक को जेल भेजा जा रहा है |चालक व पिक अप मालिक की गिरफतारी को छापामारी हो रही है।

खुले में मांस मछली बेचने के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया ज्ञापन

लौरिया : नगर पंचायत में खुले में मिट मछली और मुर्गा बेचने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है।

सदस्यों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर इन दुकानो को मेन रोड से हटाने एवं बंद जगह पर बेचने की मांग की है।

इस सम्बंध मे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चंदन सैनी और सुजीत कुमार ने बताया कि मीट मछली की दुकाने जहा लगती हैं उससे100मीटर के अंदर क़ई विद्यालय हैं । छोटे छोटे बच्चे उसी रास्ते से पढने जाते हैं और कटते हुये बकरे को देखकर डर जाते हैं। वहां से मीट मछली का दुकान हटना ही चाहिए।