गोनौली गांव में आग लगने से पांच घर जलकर हुए राख
लौरिया :- थाना क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय दुःखी महतो के पुत्र दशरथ महतो,तथा दशरथ महतो के चार पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा, लालसाहेब कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा,रामु कुशवाहा के टिना एवं टाट फुस के घर में सोमवार को रात्री समय करीब तीन बजे अचानक आग लग गई।
आग लगने के कारण पांचों के घर में रखा समान दिवान पलंग, कपड़ा,ट्रंक,श्रृंगार बाक्स,दो चौकी,दस थान गहना,दाल चावल सहित अन्य समान जल कर राख हो गया है।
स्थानीय मुखिया सुनीता देवी पति सुमन ठाकुर ने बताया कि हमारे पंचायत के पांच घरों मे आग लगी थी मुझे जानकारी मिली तो मैं भी स्वयं वहां पहुंच कर स्थानीय थाने में फोन कर अग्नी शामक गाड़ी मगवाई गाडी एवं ग्रामीणों के काफी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक पांचों का घर जलकर राख हो गया।
दशरथ महतो के पुत्र लालसाहेब कुशवाहा का शादी 30 अप्रैल को चनपटिया के बनकट में होना था दशरथ महतो शादी का समान एवं गहना, कपड़ा तथा शादी के अन्य सामान घर में रखे थे सभी समान अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया। करीब सात लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया है।
इस संबंध में मैं अग्नि सामक पदाधिकारी नरकटियागंज को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की हूं तथा दशरथ महतो के यहां शादी संपन्न हो सकें इसके लिये प्रयासरत हूं|
Apr 11 2023, 19:37